Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » 2018 » October » 20 (page 2)

Daily Archives: 20th October 2018

मोबाइल शाॅप से लाखों की चोरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास अड्डा स्थित एक मोबाइल शाॅप की छत काटकर अज्ञात चोर लाखों का माल चोरी कर ले गये। घटना से पूरे क्षेत्र के दुकानदारों में खलबली मच गई है।
बताया जाता है इगलास अड्डा निवासी अर्जुन शर्मा पुत्र लक्ष्मीनारायण शर्मा की इगलास अड्डा पर ही बालाजी मोबाइल शाॅप है और बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने मौका पाकर दुकान की छत काटकर उसमें प्रवेश कर गये और दुकान में से 6 हजार रूपये की खेरिज के अलावा करीब एक लाख रूपये कीमत के मोबाइल सैट व उसका सामान चोरी कर ले गये। बताया जाता है उक्त दुकान में चोरों ने दूसरी बार इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पाकर लोगों की भीड लग गई और क्षेत्रीय सभासद सुरेश चौधरी व थाना पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने घटना की आवश्यक छानबीन की।

Read More »

बीच रास्ते में से ट्रक चोरी हो गया

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना ब्यूरो। अलीगढ से एटा जा रहा एक ट्रक बीच रास्ते में से चोरी हो गया तथा घटना की खबर से खलबली मच गई है। घटना की कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए ट्रक मालिक चांद मौहम्मद पुत्र महफूज निवासी वेदरामपुर रहतुमोपुर थाना हरदुआगंज अलीगढ ने कहा है कि उसका ट्रक संख्या यूपी 81 एएफ/8176 गत 16 अक्टूबर को अलीगढ से एटा जा रहा था तभी रास्ते में गांव उमरावपुर के पास एक दुर्घटना हो जाने पर चालक घटनास्थल पर देखने चला गया और जब लौटकर आया तो उसका ट्रक वहां से गायब था जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गये।

Read More »

शोभा यात्रा निकाल कर बेटी बचाओं बेटी पढाओं के संदेश

कानपुर, धर्मेन्द रावत। सार्वजनिक जन कल्याण रामलीला समिति द्वारा एक शोभा यात्रा निकाली गई। राम, लक्ष्मण, सीता की शोभा यात्रा आज बर्रा-8 से आजाद पार्क तक निकाली जायगी, इस शोभा का उद्देश्य समाज में आये दिन हो रहे बहन बेटियों के साथ अत्याचार एवं बेटी बचाओं बेटी पढाओं के संदेश के साथ असत्य पर सत्य की जीत हों। सभी मनुष्य सत्य के मार्ग पर चले और अपने मन मस्तिक से बुराइयों का अन्त करें, जिससे हमारे समाज में सुख शन्ति हों। इस शोभा यात्रा के दौरान समाजवादी पार्टी के नगर सचिव अमित सिह यादव ने कहा कि इस शोभा यात्रा का उद्देश्य समाज में फैली हुयी बुराइयां एंव कुरीतियों को खत्म करना और बहन बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए समाज को जागरूक करना हैं। इस यात्रा में मुख्य रूप से चरन सिंह यादव, गिरीश पान्ड़ेय, शिव नाथ सिंह, राम कुमार यादव, बृज मोहन शिवम पान्ड़ेय, रामदास सोनकर, सुरेशचन्द, हरी तिवारी, नीलू, अमर चैहान, सुरेन्द, देवेन्द्र श्ंाकर तिवारी आदि सहित मौजूद थे।

Read More »

प्रधानमंत्री ने अमृतसर रेल हादसे के मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमृतसर रेल हादसे में मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, अमृतसर में हुए ट्रेन दुर्घटना से बेहद दुखी हूं। यह बहुत ही ह्दय विदारक घटना है। इस दुर्घटना के मृतक परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया और मैं साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना करता हूं। मैने अधिकारियों से तत्काल आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए कहा है।

Read More »