Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » 2018 » October » 25

Daily Archives: 25th October 2018

भारत को जानो प्रतियोगिता सफलता पूर्वक संपन्न

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। तहसील क्षेत्र में स्थित अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर के सभागार में भारत विकास परिषद महर्षि दयानंद शाखा उमरी के तत्वाधान में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। संरक्षक एवं कार्यक्रम संयोजक राजकुमार सचान के निर्देशन में आयोजित की गई, प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने सफलतापूर्वक प्रश्नों के जवाब देकर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के 10 विद्यालयों की टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता को दो वर्गों कनिष्ठ व वरिष्ठ में विभाजित किया गया था। कनिष्ठ वर्ग में 10 व वरिष्ठ वर्ग मे10 टीमों के 40 छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। रीजनल मंत्री संस्कार सी.ए भारत जुनेजा और प्रांतीय संयोजक भारत को जानो संजय दुआ ने भारतवर्ष की भौगोलिक परिस्थितियों इतिहास विज्ञान खेलकूद व सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न छात्र-छात्राओं से पूछे। संजय दुआ ने कंप्यूटर का संचालन कर बड़ी स्क्रीन पर प्रश्न दिखाएं।

Read More »

महिलाओं के लिए ये कैसी लड़ाई जिसे महिलाओं का ही समर्थन नहीं

मनुष्य की आस्था ही वो शक्ति होती है जो उसे विषम से विषम परिस्थितियों से लड़कर विजयश्री हासिल करने की शक्ति देती है। जब उस आस्था पर ही प्रहार करने के प्रयास किए जाते हैं, तो प्रयास्कर्ता स्वयं आग से खेल रहा होता है। क्योंकि वह यह भूल जाता है कि जिस आस्था पर वो प्रहार कर रहा है, वो शक्ति बनकर उसे ही घायल करने वाली है।
पहले शनि शिंगणापुर, अब सबरीमाला। बराबरी और संविधान में प्राप्त समानता के अधिकार के नाम पर आखिर कब तक भारत की आत्मा, उसके मर्म, उसकी आस्था पर प्रहार किया जाएगा?
आज सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह उठ रहा है कि संविधान के दायरे में बंधे हमारे माननीय न्यायालय क्या अपने फैसलों से भारत की आत्मा के साथ न्याय कर पाते हैं। क्या संविधान और लोकतंत्र का उपयोग आज केवल एक दूसरे की रक्षा के लिए ही हो रहा है। कहीं इनकी रक्षा की आड़ में भारत की संस्कृति के साथ अन्याय तो नहीं हो रहा?

Read More »

मेडिकल छात्र पर जानलेवा हमला

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र विपिन यादव को कल रात 8 बजे 2 अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मार दी। जिसके बाद विपिन यादव को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। वहीं इस घटना के बाद से एमबीबीएस के सारे छात्र धरना पर बैठ गए। इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी के कुलपति भी छात्रों के समर्थन में उत्तर गए हैं।
आपको बता दें कि विपिन को उस वक़्त हमलावरों ने निशाना बनाया जब वो अपनी महिला मित्र के साथ बाइक से यूनिवर्सिटी से किसी काम के लिए निकले थे, तभी 2 अज्ञात हमलावरों ने उनपर गोलियों से हमला कर दिया। जिसके बाद आनन फानन में घायल छात्र को राहगीरों व पुलिस की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि छात्र की हालत स्थिर बनी हुयी है।

Read More »

पात्र गरीब व्यक्ति खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उठायें: डीएम

10 नवम्बर तक नये राशन कार्ड हेतु डोर टू डोर भ्रमण कर प्राप्त किये जायेंगे आवेदन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत समाज के अति पिछडे, निर्धरतम वर्ग के छूटे हुए व्यक्तियों को उनकी पात्रतानुसार पत्रता सूची में सम्मिलित कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्रामसभा में ऐसे मजरे, जहां पर सामाजिक-आर्थिक दृष्टि से समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति निवासित हों, उनका डोर टू डोर सत्यापन कराया जायें, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति या समूह यथा भिक्षावृत्ति करने वाले, घरेलू कामकाज करने वाले, जूते-चप्पल की मरम्मत करने वाले, फेरी, खोमचे, रिक्शा चालक, कृष्ठ रोग से प्रभावित/एड्स से पीड़ित, अनाथ/माता पिता विहीन बच्चे, स्वच्छाकार, दैनिक वेतन मजदूर-कुली, पल्लेदार, भूमिहीन मजदूरों के परिवार, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार, पत्यिक्त महिलायें, ऐसे परिवार जिनके मुखिया निराश्रित महिला विकलांग अथवा मानसिक रूप से विक्षिप्त है एवं उस परिवार में कोई अन्य पुरूष नही है, आवासहीन परिवार, ट्राॅसजेण्डर समुदाय के सदस्य, कुपोषण से पीड़ित बच्चो के परिवार आदि, जो एक्सक्लूजन क्राइटेरिया (अपात्रता की श्रेणी) में न आते हो, राशन कार्ड के लाभ से वंचित न रहे एवं उनका पात्रता के आधार पर शत-प्रतिशत संतृप्तीकरण सुनिश्चित किया जा सकें। काफी प्रयास करने के बाद प्रदेश में समाज के कुछ कमजोर वर्ग बनटांगिया, थारू, मुसहर पात्र होने के उपरान्त भी राशन कार्ड से वंचित है।

Read More »

विकास, निर्माण व शासकीय कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करे अधिकारी: नीना शर्मा

शासन की योजनाओं को आमजन तक पहुंचायें व पात्रों को लाभाविंत करें: सचिव नियोजन
जनपदस्तरीय अधिकारी पूर्णमनोयोग से अपने दायित्वों व कर्तव्यों का करें निर्वहनः जनपद नोडल अधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में कर करेत्तर संग्रह एवं जनपद में कराये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा करने को लेकर लगभग चार घण्टे से अधिक चली बैठक में, बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद नोडल अधिकारी/सचिव, नियोजन विभाग नीना शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष करों का संग्रह करने के लिए अभी से कमर कस ले ताकि निर्धारित लक्ष्य समय से पूर्व की प्राप्त किया जा सके और जनपद की स्थिति अच्छी हो सके साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में जो भी विकास कार्य कराये जा रहे है उनमें गुणवत्ता एवं मानकों का विशेष ध्यान रखते हुए समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण करायें ताकि लाभार्थियों को विकास कार्यो से शीघ्रता शीघ्र लाभांवित किया जा सकें साथ ही उन्होंने कहा कि निर्मित भवनों को यथाशीघ्र संबंधित विभाग को हस्तांतरित किया जाना सुनिश्ति करे जिससे उनका उपभोग शासकीय कार्यो हेतु किया जा सके।

Read More »

हज फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 17 नवम्बर तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डा0 प्रियंका अवस्थी ने बताया कि हज 2019 हेतु हज फार्म जमा होने का कार्य बीती दिनांक 18 अक्टूबर 2018 चल रहा है जिसकी अन्तिम तिथि 17 नवम्बर 2018 है। इसके साथ ही हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा इस बार हज आवेदन फार्म नही भेजे गये है। इसके स्थान पर आनलाइन आवेदन को वरीयता दी गयी है। इच्छुक आवेदक आनलाइन आवेदन वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर कर सकेंगे तथा यदि आफलाइन आवेदन करना है तो इसी बेबसाइट से आवेदन फार्म डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है। जिसकी फोटोकाॅपी भी मान्य है। उन्होंने बताया कि आनलाइन/आफलाइन मोबाइल ऐप Haj Committee of india पर आवेदन के पश्चात संलग्नकों सहित आवेदन पत्र सचिव/कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति 10 ए विधानसभा मार्ग, लखनऊ को सम्बोधित कर निर्धारित तिथि तक हार्ड कापी में उत्तर प्रदेश हज समिति कार्यालय में प्राप्त कराना आवश्यक है।

Read More »