Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » 2018 » November » 26

Daily Archives: 26th November 2018

मुख्य सचिव ने वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश

मण्डल एवं जनपद की शासन स्तर पर लम्बित ज्वलंत समस्यायें एवं विकासपरक कार्यों को सूचीबद्ध कर प्राथमिकता से अवगत कराया जाये, ताकि ऐसे प्रकरणों का निस्तारण सक्षम स्तर अनुमोदन प्राप्त कर यथाशीघ्र कराया जाये: मुख्य सचिव
प्रदेशवासियों को मौरंग, बालू एवं गिट्टी उचित दर पर उपलब्ध कराने हेतु निरन्तर रेट की माॅनीटरिंग कर सुनिश्चित कराया जाये ताकि खनन की दरों में कतई वृद्धि न होने पाये: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
धान की खरीद की निरन्तर निगरानी सुनिश्चित कराकर क्रय केन्द्रों पर आने वाले किसानों को धान विक्रय में किसी प्रकार की असुविधा न होने दी जायेः मुख्य सचिव
हैसियत प्रमाण को आॅनलाइन 30 दिवसों में उपलब्ध कराये जाने की योजना व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाये, : डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मण्डल एवं जनपद की शासन स्तर पर लम्बित ज्वलंत समस्यायें एवं विकासपरक कार्यों को सूचीबद्ध कर प्राथमिकता से अवगत कराया जाये, ताकि ऐसे प्रकरणों का निस्तारण सक्षम स्तर अनुमोदन प्राप्त कर यथाशीघ्र कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि प्रदेशवासियों को मौरंग, बालू एवं गिट्टी उचित दर पर उपलब्ध कराने हेतु निरन्तर रेट की माॅनीटरिंग कर सुनिश्चित कराया जाये कि खनन की दरों में कतई वृद्धि न होने पाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि लम्बित पर्यावरण क्लीयरेंस को शीघ्र ही नियमानुसार परीक्षण कराकर निर्गत कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि खनन रेट की स्थिति जनपदवार विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि स्वीकृत खदानों को नियमानुसार संचालित कराकर खनन की दरों में प्रत्येक दशा में अंकुश रखा जाये।

Read More »

लापता युवती बरामद

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव विलखौरा कलां से गायब हुई एक युवती को पुलिस ने बरामद कर उसे परिजनों को सौंप दिया।पुलिस के अनुसार गांव विलखौरा कलां निवासी सुखराम पुत्र डालचंद की पुत्री 30 अक्टूबर दिन मंगलवार को अचानक गायब हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट युवती के पिता ने कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर युवती की तलाश में जुट गई। दिनांक 25 नवंबर दिन इतवार को पुलिस को सूचना मिली कि युवती अपने मामा के यहां गई थी। जो वापस अपने पिता के पास आ गई हैं पुलिस ने युवती को अपने संरक्षण में लेकर सके बयान दर्ज किए और बाद में युवती को परिजनों को सौंप दिया।

 

Read More »

हजरत मौहम्मद के जन्म दिन पर धूमधाम से निकला जुलूस

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अल्लाह के प्यारे नवी हजरत मौहम्मद सलललहु अलैहः बसलल्लम के पौमे पैदाइश (जन्म दिवस) के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी किला गेट से ऑल इंडिया शेख अब्बास कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व सभासद डा. रईस अहमद के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। मौलाना मंजूर आलम नूरी ने कुरान की तिलावत कर जुलूस की शुरुआत की।
जुलूस में देखो मेरे नबी की शान, बच्चा-बच्चा है कुरबान, पत्ती-पत्ती फूल-फूल, या रसूल या रसूल बैंड की धुन पर इन नारों की गूंज शहर के प्रमुख मार्गों पर सुनाई दी। बच्चा, युवा, बुजुर्ग महिलाएं सभी उत्साह से अपने नबी के जन्मदिन के उत्साह में सराबोर थे। जुलूस के दौरान देश भक्ति व सामाजिक कुरीतियों पर भी चोट करने से समाज के लोग पीछे नहीं रहे। दहेज प्रथा, बच्चों की तालीम के प्रति कई जागरूकता पट्टियां व राष्ट्रध्वज लिए युवा जुलूस में शामिल हुए।

Read More »

कवि राणा मुनी प्रताप का भव्य स्वागत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। महादेव बाॅलीबाल क्लब के संयोजन में स्वागत समारोह का आयोजन महादेव काॅलोनी स्थित क्लब परिसर में शैलेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। संचालन राजीव सैंगर ने किया। समारोह में ओज के युवा कवि राणा मुनी प्रताप की काव्य साधना के लिये दिल्ली में सम्मानित होने के बाद प्रतिभा में और निखार लाने के लिये बाॅलीबाॅल क्लब के सभी खिलाडियों ने शाॅल व फूल माला पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। स्वागत करने वालों में पूरन सिंह, राजीव सैंगर, संदीप सैंगर, आशू सैंगर, भूपेन्द्र सिंह, निर्भय सिंह, गुरूजी, कृपेन्द्र सिंह, बन्टू सिंह, भानु प्रताप, शुभम, दिनेश दीक्षित, ललित सैंगर, नवीन सैंगर, अजय, टिंकू, चौधरी, शेखर सैंगर, धीरज कुमार सिंह, अंकित, आकाश, भुवनेश, अनुज सैंगर, विनोद, ज्ञानी, ऋषि सिसोदिया, शशि कान्त आदि थे।

Read More »

बंद मकान से लाखों की चोरीः हड़कम्प

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोर बंद मकानों को अपना निशाना बनाने लग गये हैं और कस्बा के मौहल्ला शाहबुद्दीनगंज में शादी समारोह में गये एक बंद मकान के ताले चटकाकर अज्ञात चोर लाखों का माल व नगदी चोरी कर ले गये तथा घर के कपडों में आग लगा गये।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला शाहबुद्दीनगंज चामुण्डा मंदिर के पास निवासी बली मौहम्मद पुत्र गफूर खां कल गांव नाई कपसिया में एक शादी समारोह में अपनी पत्नी श्रीमती परवीन बेगम व बच्चों के साथ गया था और घर पर ताला लगा था तथा मौके पर अज्ञात चोरों ने फायदा उठाते हुए बीती रात्रि को घर के ताले चटकाकर घर में प्रवेश पा लिया और घर में रखी अलमारी के ताले तोडकर उसमें से लाखों रूपये कीमत के सोने चांदी के जेवरातों जंजीर, अंगूठी, झाले, पाजेब, सैट आदि के अलावा 15 हजार रूपये तथा घरेलू सामान को चोरी कर ले गये।
चोरों का दिल इतने से भी नहीं भरा तो वह घर में रखे गर्म कपडों रजाई, कम्बल आदि में आग लगा गये। घटना की आज सुबह उस वक्त पता लगा जब दम्पत्ति शादी समारोह से लौटा और घर का नजारा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने छानबीन की तथा इस दौरान क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड लग गई।

Read More »

मन की बात की भाजपा ने गोल्डन जुबली मनायी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात का 50 वां संस्करण पूर्ण होने पर गोल्डन जुबली कार्यक्रम सासनी गेट स्थित मैफेयर होटल पर सैकडों भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीबी पर सुनकर मनाया गया।
मन की बात की 50 वां संस्करण भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोल्डन जुबली नाम देकर बडी धूमधाम से कार्यकर्ताओं ने देखकर मनाया। इस अवसर पर भाजपा शहराध्यक्ष मोहन पंडित ने कहा कि मन की बात का आरम्भ 3 अक्टूबर 2014 को विजय दशमी के दिन हुई थी। आज 50 वां संस्करण भाजपा कार्यकर्ताओं ने बडी धूमधाम से मनाया है। मन की बात से आपके मन की भावनायें मेरे दिल तक पहुंचती है। सभी परिवार के लोग एकत्रित होकर मन की बात को सुनते हैं।

Read More »

पुलिस कप्तान ने व्यापारियों के साथ की मीटिंग

तालाब पर खड़ी नहीं होंगी टिर्रीःशीघ्र चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में तालाब चैराहा पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर यातायात की समस्या उत्पन्न होने व व्यापारियों के साथ मिलकर अतिक्रमण अभियान चलाने व आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने आदि को लेकर आज पुलिस कप्तान द्वारा व्यापारी नेताओं के साथ मीटिंग की गई और कई समस्याओं पर गम्भीरता से चर्चा की गई।
पुलिस कार्यालय पर आज व्यापारियों व व्यापारी नेताओं के साथ पुलिस कप्तान जयप्रकाश यादव ने शहर में ट्रेफिक की समस्या को लेकर मंथन किया और कहा कि ओवरब्रिज निर्माण को लेकर तालाब चैराहा पर कोई भी वाहन खडा नहीं होगा और ना ही टिर्री चालक अपनी टिर्री को खडा कर पायेंगे जिससे कि यातायात में बाधा उत्पन्न न हो। टिर्री तालाब चैराहा पर से सवारियों को उठाना या छोडना तो कर सकते हैं लेकिन खडे नहीं हो सकते हैं। उन्होंने व्यापारियों से चर्चा करते हुए कहा कि शीघ्र ही अतिक्रमण ग्रस्त बाजारों को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा।

Read More »

जिला अस्पताल स्टाफ पर बच्चा बदलने का आरोप

पिता बोला- बेटा बताकर नर्सों ने खाई मिठाई, लिया नेग
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा यहां की एक प्रसूता ने सरकारी अस्पताल में नवजात को जन्म दिया। अस्पताल स्टाफ ने दंपती को बेटा होने की जानकारी दी। बदले में मिठाई खाई और रुपए भी लिए। लेकिन कुछ देर बाद पिता जब कपड़े लेकर अस्पताल लौटा तो उसकी गोद में बेटी डाल दी गई। यह देख दंपती हंगामा करने लगे और स्टाफ पर बच्चा बदलने का आरोप लगाया। परिजनों ने डीएनए टेस्ट की मांग की है। सीएमओ डॉ० अनिल कुमार अग्रवाल ने जांच के लिए कमेटी गठित की है विजय नगर निवासी राजीव ने बताया कि प्रसव पीड़ा पर पत्नी अन्नू देवी को शनिवार रात जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था। पत्नी के साथ पड़ोसी कृष्णा देवी मौजूद थीं। रात में करीब तीन बजे बताया गया कि बेटा हुआ है। इस खुशी में स्टाफ ने राजीव से दो हजार रुपए भी लिए। लेकिन सुबह होते ही अस्पताल में मौजूद नर्सों ने अन्नू देवी को लड़के की जगह लड़की थमा दिया। लड़की देखते ही अन्नू देवी समेत उनके परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर बच्चा बदलने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
दस्तावेजों को सुधारा गया

Read More »

आप पार्टी का छठवां स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। आज सोमवार को आम आदमी पार्टी घाटमपुर इकाई के तत्वाधान में ग्राम अलियापुर में पार्टी के छठवें स्थापना दिवस का समारोह पार्टी जनों ने ग्रामीणों के साथ धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों ने पार्टी निर्माण के उद्देश्य से लेकर पार्टी के अब तक के किए गए कार्यों का विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात एक दूसरे का मिष्ठान खिलाकर व ग्रामीणों में वितरण कर छठवां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वालों में अवध जोन की संयोजिका ब्रज कुमारी सिंह, कानपुर प्रभारी एसपी सिंह, कानपुर संयोजक व प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कटियार, विधानसभा घाटमपुर प्रभारी चौधरी बलवंत सचान, नगर अध्यक्ष अंसार अंसारी, बृजेश, मुन्ना, जमाल, अंकुर कटियार, रजत मिश्रा, अनुज पाठक कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ बलराम सिंह विधानसभा सचिव घाटमपुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी गरीबों मजदूरों मजबूरों और सताए हुए लोगों की लड़ाई लड़ती है। इसीलिए हम लोग सदा गरीबों के बीच में जाकर अपनी खुशियों को बांटते हैं।

Read More »

भाजपा पदयात्रा के लिए बैठक संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। आज दोपहर कस्बे के मूसानगर रोड स्थित कैप्टन सुखवासी सिंह जनता महाविद्यालय सभागार में भाजपा कानपुर ग्रामीण की बैठक संपन्न हुई जिसमें पदयात्रा कार्यक्रम 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलाए जाने हेतु टोलियो का गठन टोली प्रमुखए व्यवस्था प्रमुख आदि चयन पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचा जाने के लिए जिम्मेदारी का निर्वहन हेतु चयन किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष सुशील कटियार, जिला उपाध्यक्ष अमोल सिंह चौहान, राम कुमार द्विवेदी, जिला मंत्री दिलीप पटेल, मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, वीरपाल, अवनी साहू, दलजीत सिंह, देव नारायण सिंह, जिला मंत्री दिनेश कुशवाहा, वेदव्रत सचान, जिला उपाध्यक्ष गीता सोनकर, मिले राम तिवारी, सत्यम सिंह, अभय परिहार, रविंद्र कुमार, हरिओम गुप्ता, अंकुर दीक्षित, राजा सिंह, संदीप बाजपाई, रोहित चौहान, संजय सिंह चौहान, शकुंतला पांडे, अमित तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह, वीरेंद्र वर्मा, शिव सुखबीर सिंह, छोटे पासवान, लालू शिवहरे, संजीव दिवाकर, सुमित अवस्थी, (सभी मंडल अध्यक्ष) युवा मोर्चा सचिन शुक्ला, सत्यम वर्मा, जिला मंत्री संगीता मौर्य, पुष्पेंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री कानपुर ग्रामीण प्रभारी बिठूर विधानसभा डॉक्टर दिलीप सिंह पटेल द्वारा किया गया।

Read More »