Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » 2018 » December » 06

Daily Archives: 6th December 2018

खुले मेनहोल में गिरा युवक

कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर नगर निगम की बड़ी लापरवाही एक बार फिर से सामने आयी जिसके चलते एक युवक की जान जाते जाते बच गयी आपको बताते चले कि कल देर रात बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही इलाके में स्थित 15 फिट गहरा नाला पिछले लंबे समय से खुला पड़ा हुआ है। जिसकी कईयों बार इलाकाई लोगों ने नगर निगम के जोनल और मुख्य कार्यलय में शिकायत भी की है। जिसमे कल देर रात अचानक एक युवक अपने घर जा रहा था तभी अचानक वो अंधेरा होने के चलते नाले में गिर गया। नाले में गिरता देख इलाके के लोग आनन फानन में नाले के पास पहुंचे और अंदर गिरे युवक को निकालने का प्रयास करने लगे। वही नाले की गहराई ज्यादा होने के चलते युवक की हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद लोगों ने नाले के भीतर सीढ़ी लगा कर नाले के भीतर कुछ इलाकाई लोग उतरे और युवक की जान बचाई। इससे पहले भी इस तरह के हादसे कई बार पहले भी हो चुके है। लोगों का कहना है कि वो लिखित रूप से शिकायत दी है मगर कोई भी जिमेदार अधिकारी इस पर सूद लेने वाला नहीं है शायद कानपुर नगर निगम किसी बड़े हादसे के इंतजार में है।

Read More »

भाजपा कार्यकर्ता जाड़े में भी बहा रहे पसीना कर रहे पदयात्रा

कानपुर, धर्मेन्द्र रावत। भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के नेतृत्व के निर्देश पर महात्मा गांधी जी के 150वीं जयंती के अवसर पर 1 से 15 दिसम्बर तक चलने वाले कम से कम 150 भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ 150 किमो पदयात्रा कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र किदवई नगर के विधायक महेश त्रिवेदी के नेतृत्व में किदवई नगर विधानसभा के तीनों मण्डलों के सभी वार्डों में कमल संदेश पदयात्रा अभियान चल रहा है। इसी क्रम में गत दिनों में वार्ड 48, 38, 92, 7 आदि में पदयात्रा करते हुये जनता से मिलकर भाजपा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देने के साथ, साथ योजनाओं के लाभार्थियों से भी मिलकर उनके अनुभव साझा किये गये, भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश की कोई कमी नहीं थी मोदी और योगी के जोरदार नारे लगाते हुये कार्यकर्ता जनता से मिल रहे हैं। विधायक महेश त्रिवेदी से स्थानीय जनता ने भी अपनी नल, नाली सड़क आदि की समस्याओं को बताने का काम कर रही थी, पदयात्रा में प्रमुखता से जिलामंत्री संजय कटियार, शिवशंकर सैनी, निरालानगर मंडल अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, प्रमोद शुक्ला, रघुराज सरन गुप्ता, सरन तिवारी, शिवराम सिंह, महिलामोर्चा की पुष्पा तिवारी, अनिता सिंह, नीतू सेंगर, अनीता दीक्षित, अंजली सेंगर, प्रकाश चौहान आदि मौजूद रहे।

Read More »

इटावा में निर्माणाधीन जेल को मिला सेंट्रल जेल का दर्जा

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में आज एडीजी जेल चंद्रप्रकाश सिंह ने किया इटावा का दौरा जनपद में बन रही नई सेंट्रल जेल का निरीक्षण करने के बाद जिला कारागार का निरीक्षण करने पहुँचे एडीजी जेल में बंद कैदियों के स्वास्थ्य समेत जेल में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में नही मिली कोई संदिग्ध वस्तु एडीजी ने कहा कि इटावा के महौला गाँव में बन रही नई सेंट्रल जेल का काम जल्द पूरा कर चालू करवाया जाएगा। नई सेंट्रल जेल में 1800 कैदियों की क्षमता वाली निर्माणाधीन जेल में कई कार्य अधूरे पड़े हैं। इसके लिए 30 करोड़ रुपए की मांग की गई है जल्द ही धन उपलब्ध करा कर आगामी 31 मार्च 2019 तक निर्माण पूरा कराया जाएगा। जेल की निगरानी के लिए हाईटेक टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा। रायबरेली जेल जैसी तस्वीर अब किसी जेल में नहीं दिखाई देंगी।

Read More »

शासकीय जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराने हेतु चलाया जाये विशेष अभियान: मुख्य सचिव 

अतिक्रमण से मुक्त जमीन पर पुनः अवैध कब्जे होने पर सम्बंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी नियत कर नियमानुसार कड़ी कार्रवाही सुनिश्चित कराई जाये: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को अतिक्रमण से मुक्त अथवा वर्तमान में अतिक्रमित जमीन का विवरण देना अनिवार्य: मुख्य सचिव
अवैध कब्जों के चिन्हीकरण एवं अतिक्रमण हटाये जाने सम्बंधी कार्रवाही करते समय किसी गरीब, असहाय एवं निराश्रित व्यक्ति का उत्पीड़न कतई न किया जाये: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
राज्य स्तरीय एण्टी भू-माफिया टाॅस्क फोर्स की बैठक में मुख्य सचिव ने दिये कड़े निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, डाॅ0 अनूप चंद्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि आवास, लोक निर्माण, सिंचाई, वन, राजस्व एवं नगर विकास सहित अन्य सम्बंधित विभागों की शासकीय जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाये कि अतिक्रमण से मुक्त जमीन पर पुनः अवैध कब्जा कतई न होने पाये। उन्होंने कहा कि पुनः अवैध कब्जे होने पर सम्बंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी नियत कर नियमानुसार कड़ी कार्रवाही सुनिश्चित कराई जाये।

Read More »

विकासपरक् योजनाओं का स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जायेः मुख्य सचिव

जनपदों में निरीक्षण के दौरान जनपदों में विकास सम्बंधी उठाये जाने वाले मुद्दों का निस्तारण शासन स्तर पर प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जायेः मुख्य सचिव
नामित नोडल अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान आम नागरिकों से भेंट कर जनपद के विकास कार्यों का फीडबैक अवश्य प्राप्त किया जायेः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, डाॅ0 अनूप चंद्र पाण्डेय ने जनपदों में निरीक्षण हेतु नामित अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, एवं सचिवों को निर्देश दिये हैं कि जनपदों में निरीक्षण के दौरान जनपदों में विकास सम्बंधी उठाये जाने वाले मुद्दों का निस्तारण शासन स्तर पर प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि नामित नोडल अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान आम नागरिकों से भेंट कर जनपद के विकास कार्यों का फीडबैक अवश्य प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि जनपदों में निरीक्षण हेतु नामित नोडल अधिकारियों को निरीक्षण आख्या निर्धारित अवधि में निर्धारित प्रोफार्मा में अपलोड कराया जाना अवश्य सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि नोडल अधिकारियों को अपने नामित जनपदों में प्रत्येक माह निरीक्षण करने अवश्य जाना होगा।

Read More »

वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से विकासपरक् योजनाओं की समीक्षा कर कड़े निर्देश

आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत प्रदेश के लगभग 1.18 करोड़ परिवारों अर्थात् लगभग 06 करोड़ व्यक्तियों को लाभान्वित कराने का लक्ष्य: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से विकासपरक् योजनाओं की समीक्षा कर मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को दिये कड़े निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के लगभग 1.18 करोड़ परिवारों अर्थात् लगभग 06 करोड़ व्यक्तियों को सूचीबद्ध राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में भर्ती होकर 05 लाख रुपये तक की सेकेण्डरी, टर्शियरी एवं गंभीर बीमारियों के निःशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों को इम्पैनेलमेन्ट कराने की कार्यवाहियों में और अधिक तेजी लाई जाए। उन्होंने योजनान्तर्गत अभी तक राजकीय एवं निजी चिकित्सालय कम इम्पैनेलमेन्ट होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि अभियान चलाकर इम्पैनेलमेन्ट की कार्यवाहियां नियमानुसार पारदर्शिता के साथ पूर्ण कराई जाएं ताकि योजनान्तर्गत अधिक से अधिक पात्र लोग लाभान्वित हो सकें।

Read More »

दिव्यांग शादी पुरस्कार योजना के लिए आवेदन किये गये आमंत्रित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने जनपद कानपुर देहात के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित दिव्यांग शादी पुरस्कार योजना के आवेदन पत्र आन लाइन करने की व्यवस्था विभाग द्वारा कर दी गयी है। इस योजना के अन्तर्गत दिव्यांग दम्पत्ति को शादी करने पर पुरूष के दिव्यांग होने पर रूपये 15000/- एवं महिला के दिव्यांग होने पर रूपये 20000/- अथवा दोनों पति-पत्नी दिव्यांग होने पर रूपये 35000/- की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। पात्र इच्छुक दिव्यांगजन आन लाइन आवेदन भरते समय आवेदक दम्पति को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, आयु प्रमाण-पत्र (जिसमें जन्म तिथि का अंकन हो) सक्षम स्तर से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय एवं जाति प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता आदि अभिलेख स्वप्रमाणित कर http://divyangjan.upsdc.gov.in पर अपलोड करते हुए आन लाइन करायें साथ ही समस्त अभिलेखों की हार्ड कापी कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, विकास भवन माती कानपुर देहात कमरा नम्बर 105 में उपलब्ध करायें।

Read More »

उद्योग स्थापनार्थ ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र 18 दिसम्बर तक करें जमा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 हेतु जनपद कानपुर देहात के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के हाईस्कूल या समकक्ष शैक्षिक योग्यता प्राप्त युवकों/युवतियों को उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में उद्योग स्थापनार्थ ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निःशुल्क वितरित किये जायेंगे। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र वितरण काउण्टर पर अपना आधार कार्ड दिखाकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के मध्य होनी चाहिए।

Read More »

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के आवेदन पत्रों को अपलोड करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा(कक्षा 6), 2019 के आवेदन पत्रांे को वेबसाइट www.nvsadmissionclasssix.cin पर अपलोड करने की अंतिम तिथि दिनांक 15 दिसम्बर 2018 तक बढ़ा दी गयी है। उक्त जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य योगेन्द्र भक्त ने बताया कि यदि किसी अभिभावक को आवेदन पत्र को अपलोड करने में कठिनाई हो रही है तो इस विद्यालय में दिनांक 10 दिसम्बर 2018 तक उपस्थित होकर भी अपने आवेदन पत्रों को अपलोड करवा सकते है अथवा विद्यालय के हेल्पडेस्क नम्बर 9475057976, 8423502318, 9451784920 पर सम्पर्क कर सकते है।

Read More »

ग्राम प्रधान के घर नहीं है शौचालय, जाते हैं खेत में

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। देश के पीएम द्वारा पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रा में शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। पूरे जनपद को शासन ने ओडीएफ घोषित कर दिया है।
जहां ग्राम प्रधान एवं सचिव के पास ग्रामीणों के शौचालय बनबाने एवं उनको शौच के लिए बाहर न जाने के लिए प्रेरित करने का जिम्मा दिया गया है। गांव में बाहर शौच जाने पर 500 रुपए जुर्माने की भी व्यवस्था है। कचमई के ग्राम प्रधान निर्मला देवी के पति श्रीनिवास ही स्वच्छता अभियान की धज्जियां उडा रहे हैं। श्रीनिवास खेतों में ही शौच करने को जाते हैं। इस बारे में ग्राम पंचायत सचिव सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानपति पर 500 रुपए जुर्माना करने के साथ ही उनका शौचालय बनवाया जाएगा।

Read More »