Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » 2018 » December » 19 (page 2)

Daily Archives: 19th December 2018

पीडब्ल्यूडी कर्मी पर हमला

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। पीडब्ल्यूडी में तैनात कर्मचारी व गांव खेमगढी निवासी शिशुपाल सिंह पुत्र रामचन्द्र यादव ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि आज सुबह वह ड्यूटी करने के लिए साइकिल पर सवार होकर गांव कचौरा जा रहा था तभी रास्ते में गांव गोपालपुर के पास नामजद लोगों ने उसे रोक लिया और उस पर लाठी डण्डों से हमला बोलते हुए मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और नामजद लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। रिपोर्ट में उदयपाल व विजय सिंह पुत्रगण महेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र कुमार पुत्र रामखिलाडी निवासीगण गांव खेमगढी व दिनेश पुत्र राजवीर निवासी गांव ओरनी थाना मारहरा एटा को नामजद किया गया है तथा पुलिस ने घायल को उपचार हेतु सीएचसी भिजवाया।

Read More »

1 सटोरिया व 2 वारंटी गिरफ्तार

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस के एसआई प्रमोद कुमार ने विशाल उर्फ मनोज पुत्र अजब सिंह निवासी गांव हरनामपुर को सट्टे की खाईबाडी में गिरफ्तार किया है जबकि कोतवाली पुलिस ने इन्द्रपाल पुत्र मटरूमल निवासी सोरों गेट पुरदिलनगर तथा देवेन्द्र पुत्र रोशन निवासी नगला अदू को अलग-अलग वारंट होने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Read More »

छात्र के लापता होने से हड़कम्प

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव जिरौली कलां से सुबह ट्यूशन व स्कूल के लिए निकले इण्टरमीडिएट के छात्र के लापता हो जाने से परिजनों में भारी हडकम्प मच गया है और छात्र की तलाश की जा रही है।
बताया जाता है गांव जिरौली कलां निवासी रोहताश चैहान पुत्र ओमवीर सिंह का 16 वर्षीय पुत्र प्रशांत चैहान इण्टरमीडिएट में गौरीशंकर हिन्दू इण्टर कालेज का छात्र है और गत 17 दिसम्बर को वह घर से ट्यूशन तथा स्कूल जाने के लिए निकला था लेकिन छात्र देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई और छात्र की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने अब कोतवाली पुलिस से गुहार लगाकर गुमशुदगी दर्ज करायी है और छात्र की सभी संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही है।

Read More »

पैसे मांगने पर मजदूर से मारपीट 

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव नगला मिश्रिया में मजदूर द्वारा अपने रूपये मांगने पर दबंगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिससे मजदूर को सिर में चोट लग गई। घायल मजदूर का उपचार पुलिस ने सीएचसी में कराया है। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।  बुधवार को कोतवाली मे दी शिकायत में गांव नगला मिश्रिया निवासी सोनू पुत्र पदमसिंह ने कहा है कि उसके भाई शेखर ने गांव बसगोई के सतेन्द्र के यहां काम किया था। जिसके रूपये मांगने उसका भाई सतेन्द्र के घर गया तो उसके साथ अभद्रता की गई। विरोध करने पर मारपीट भी कर दी। मगर उसका भाई घर चला आया। बाद में सतेन्द्र का इतने पर भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वह गांव मिश्रिया आ गया और उसके भाई से फिर मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्द बोलने लगा। बीच बचाव करने जब सोनू आया तो सतेन्द्र और उसके साथ आए लोगों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। जिससे उसके सिर में चोट लग गई। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गये। जिन्हें देखकर सतेन्द्र और उसके साथी भाग गये। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।

Read More »

खेत में पानी नहीं जाने दे रहे भाई

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव नगला गढू में एक किसान को उसके भाई खेती में खडी फसलों में पानी नही लगाने दे रहे। इसकी शिकायत पीडित ने कोतवाली में की है। बुधवार को प्रेषित शिकायत में गांव नगला गढू निवासी दयाशंकर पुत्र लक्ष्मीनारायण ने कहा है कि उसके पिता द्वारा लगया गया नलकूप आवादी में लगा है। उसके दोनों भाईयों ने नलकूप से अपने खेतों में पानी लगा लिया हैं जब उसकी बारी आई तो नलकूप का ताला लगा दिया और उसे पानी लेने से इंकार कर दिया। विरोध करने पर मारपीट करने को उतारू हो गये। किसी प्रकार वह बचकर कोतवाली आया और आपबीती पुलिस को सुनाई पुलिस पीडित से तहरीर लेकर कार्रवाई में जुटी है।

Read More »

फरवरी से गायब किशोरी नहीं लौटी घर

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव सुमरतगढी के राजू पुत्र नेकसे राम द्वारा 12 फरवरी को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री को  9 फरवरी के दिन थाना विजयगढ के कैलनपुर निवासी छोटे पुत्र फगुनीराम बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया। जिसकी काफी तलाश की मगर अभी तक पता नहीं चल सका है।  इस मामले को लेकर पुलिस भी किशोरी की तलाश में शहर और गांव के अलावा दूसरे जिलों एवं राज्यों में तलाश कर रही है। मगर किशोरी का कोई पता नहीं चल रहा हैं किशेरी के परिजनों ने अपहर्ता और किशोरी की तलाश के लिए पुलिस से गुहार लगाई हैं वहीं पुलिस ने भी सभी थाने और क्षेत्र में युवती की तलाश के लिए प्रयास कर दबिशें दे रही है।

Read More »

इंटरनेट पांइट संचालक से मारपीट

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। नगला सरदा निवासी रघुवीर पुत्र हुब्बलाल ने कहा है कि उसकी दुकान लहौर्रा मार्ग पर है, जहां बुधवार की सुबह लहौरा निवासी मुकेश पुत्र यादराम आया और अपने वोटरकार्ड की प्रतिलिपि निकलवाने की बात कही। वोटरकार्ड प्रतिलिपि के लिए जैसे ही इंटरनेट पर नंबर डाला तो उसका नाम और पता गलत था। जिसके बारे में उसे बताया। तो वह उसी वोटरकार्ड प्रतिलिपि का निकलवाने के लिए जोर देने लगा। मना करने पर मनोज ने रघुवीर को गालियां देने लगा। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दी। जिससे रघुवीर को चोटें भी आई। रघुवीर ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।

Read More »

घर में घुसकर महिला से छेड़खानी व मारपीट

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव ऊतरा में दबंग द्वारा घर में घुसकर छेड़खानी करने और उसके साथ मारपीट करने की तहरीर ग्रामीण ने कोतवाली में दी है। बुधवार को प्रेषित तहरीर में गांव ऊतरा निवासी ओमप्रकाश शर्मा की पत्नी पूनम दीक्षित ने कहा है कि मंगलवार की शाम वह घर में अकेली थी। तभी नामजद आया और शराब के नशे में गंदी गंदी गालियां देने लगा। तथा जान से मारने की धमकी देता हुआ उस पर टूट पडा। विरोध करने पर नामजद के साथियों ने पीडिता के साथ मारपीट की इस दौरान पीडितन निवस्त्र हो गई। मारपीट के दौरान पीडिता के मुंह से चीख निकलने पर पडौसी आ गये। जिन्हें देखकर नामजद और उसके साथी भाग जाने में कामयाब हो गये। पीडिता ने घटना की तहरीर गांव सीकुर के एक व्यक्ति तथा उसके अन्य साथियों के खिलाफ दी है।

Read More »

प्रधान के खिलाफ शिकायतों की जांच करेंगे डीएम

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव लढौटा में ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्र न कराए जाने तथा विकास कार्यों के बारे में पूछे जाने पर लोगों से अभद्रता और दबंगई करने की शिकायत गांव के राम प्रकाश नगाईच और भीकमपाल सिंह ने उच्चन्यायालय इलाहाबाद में की। जिसकी जांच के आदेश न्यायालय ने डीएम को दिए हैं डीएम ग्राम प्रधान पर लगाए गये आरोपों की स्वयं जांच करेंगे। बता दें कि पिछले महीने गांव लढौटा निवासी रामप्रकाश नगाईच पूर्व प्रधान तथा ग्रामीण भीकमपाल सिह ने हाईकोट में रिट दायर की कि ग्राम प्रधान राजवीर ने गांव में तीन वर्ष के अंतराल में कोई विकास न कराकर विकास के आए धन से अपने मकान को बनवाना शुरू कर दिया।  इसकी शिकायत उन्होंने 18 अप्रैल से निरंतर अधिकारियों से की मगा कोई सुनवाई नहीं हुई तो न्यायालय की शरण में जाना पडा। हाईकोट में दिए प्रार्थना पत्र के जरिए उन्होंने अरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान पर प्रधानी के अलावा कोई अन्य जरिया कमाई का नहीं है।

Read More »

बीएसए की दबंगई भटक रहीं शिक्षामित्र

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। तहसील क्षेत्र के गांव सांदलपुर और सहजपुरा की शिक्षामित्रों के मूल निवास प्रमाण पत्र एसडीएम द्वारा निरस्त किए जाने पर बीएसए ने दोनों शिक्षामित्रों को उनके पदों से हटा दिया। उच्चाधिकारियेां द्वारा संतुति करने पर भी बीएसए शिक्षामित्रों को बहाली नहीं कर रहे है। इसकी शिकायत करने हेतु पीडितों ने न्यायालय की शरण ली है। न्यायालय की शरण में गई गांव सांदलपुर की शिक्षामित्र गायत्री सिंह तथा पूनम ने बताया कि किन्हीं कारणोंवश एसडीएम द्वारा उनके निवास प्रमाण पत्र निरस्त कर दिए थे। इसकी जानकारी जब बीएसए को हुई तो उन्होंने दोनों को पदोच्युत कर दिया। इसकी शिकायत जब उन्होंने एसडीएम और डीएम से की तो डीएम ने दोनों की बहाली और जांच हेतु पत्र कमिश्नर को भेज दिया।

Read More »