Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » 2018 » December » 22

Daily Archives: 22nd December 2018

छात्राओं के कंधों पर है देश की बड़ी जिम्मेदारी

जीजीआईसी में हुआ पूर्व छात्रा सम्मेलन
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के राजकीय बालिका इंटर काॅलेज में पूर्व छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान पूर्व छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चेयरमैन रामबहादुर चक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि छात्राओं के कंधों पर देश की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्हें केवल घर के काम काज न करके देशहित के लिए भी काम करना होगा। महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाएं सशक्त होंगी तभी देश मजबूत बनेगा। विशिष्ट अतिथि वित्त व लेखाधिकारी मदन मोहन ने कहा कि छात्राएं किसी भी क्षेत्र में छात्रों से कम नहीं हैं। शिक्षा के क्षेत्र में भी छात्राएं सबसे आगे हैं।

Read More »

मंडी में आढ़तिया ने दिखाई दबंगई, पांच की जगह लिया 10 परसेंट

सब्जी खरीदने गए दुकानदार के साथ आढ़तिया ने की अभद्रता
पांच की जगह दुकानदारों से लिया जा रहा दस परसेंट
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। मंडी समिति में आढ़तियों द्वारा दुकानदारों से पांच की जगह दस परसेंट कमीशन वसूला जा रहा है। विरोध करने पर अभद्रता की जा रही है। कार्रवाई न होने के कारण आढ़तियों के हौंसले बुलंद बने हुए हैं।
टूंडला निवासी चन्द्रप्रकाश एक होटल का संचालन करते हैं। शनिवार सुबह वह सब्जी लेने के लिए मंडी समिति गए थे। जहां उन्होंने होटल के लिए सब्जी खरीदी। आढ़तिया द्वारा पांच परसेंट की जगह दस के हिसाब से रुपए मांग रहा था। जब होटल मालिक ने पांच परसेंट लगने का हवाला दिया तो आढ़तिया ने अभद्रता कर दी। साथ ही उन्हें बाहर जाने के लिए भी कह दिया। होटल मालिक का कहना है कि पांच परसेंट में ढाई मंडी शुल्क और ढाई आढ़तिया का होता है लेकिन जबरन दस परसेंट की वसूली की जा रही है। ऐसा कोई पहला मामला नहीं है जब दुकानदारों से पांच के स्थान पर दस परसेंट की वसूली की गई हो। पहले भी इस मामले को लेकर मंडी में मारपीट हुई हैं।

Read More »

जन्मदिन पर सुरक्षा कोष के नाम सौंपेंगे ड्राफ्ट

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। सत्यनारायण राजमल एडवोकेट हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 दिसंबर सोमवार को सुबह दस बजे 17वीं बार अपने जन्मदिन पर चार हजार रुपए का ड्राफ्ट राष्ट्रीय सुरक्षा कोष के नाम एसडीएम रामसूरत पांडे को सौंपेंगे।

Read More »

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित रिकार्ड रूम का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभी रिकार्ड रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सबसे पहले तृतीय तल पर स्थित रिकार्ड रूम गयी जहां पर उन्हाने बस्ते खुलवाकर घोषवारा से उसका मिलान करवाया तथा दाखिल दफ्तर की पत्रावलियां भी देखी। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वितीय तल पर स्थित रिकार्ड रूम गयी जहां उन्होने चल रहे घोषवारा के आनलाइन फीडिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने 1 जुलाई 2017 के बाद दाखिल दफ्तर होने वाली पत्रावलियों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्दश दिये कि फीडिंग का कार्य ससमय पूर्ण कराया जाये तथा इसका समय से मिलान कर लिया जाये। विभिन्न न्यायालयों की दाखिल दफ्तर होने वाली पत्रावलियों को ससमय दाखिल कराते हुये उनकी आनलाइन फीडिंग सुनिश्चित करायी जाये।

Read More »

सविता समाज का सम्मेलन 28 को

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। समाजवादी पार्टी के बैनर तले जिलाध्यक्ष सुमन देवी सविता की अध्यक्षता में सविता, नंद, नाई, सैन समाज का एक विशाल सम्मेलन 28 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर प्रातः 11 बजे आयोजित किया गया है। सम्मेलन के मुख्यअतिथि सपा सांसद अक्षय यादव होंगे।

Read More »

सपा प्रतिनिधि मण्डल स्व. सजलि के परिवारीजनों से मिला, दी सात्वंना

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल एमएलसी डा. दिलीप यादव के नेतृत्व में ग्राम लालऊ थाना मलपुरा आगरा में स्व. संजली के घर जाकर परिवारीजनो को सात्वंना व्यक्त की। सपा के प्रतिनिधि मण्डल ने अधिकारियों से घटना का जल्द ही खुलासा करने की मांग की। वहीं प्रतिनिधि मण्डल ने शोकाकुल परिवार को बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा के आव्हान पर विधान परिषद में आवाज उठाई है। साथ ही इस प्रकरण की सीबीसीआईडी जांच एवं परिवारीजनों को 50 लाख का मुआबजा देने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल मे महानगर अध्यक्ष छात्रसभा जगमोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष वारिस अली, योगेन्द्र यादव, सरफराज खान, सुनील यादव, शनि यादव, प्रशांत अग्रवाल, मोनू आदि मौजूद रहे।

Read More »

सपा प्रतिनिधि मण्डल स्व. सजलि के परिवारीजनों से मिला, दी सात्वंना

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल एमएलसी डा. दिलीप यादव के नेतृत्व में ग्राम लालऊ थाना मलपुरा आगरा में स्व. संजली के घर जाकर परिवारीजनो को सात्वंना व्यक्त की। सपा के प्रतिनिधि मण्डल ने अधिकारियों से घटना का जल्द ही खुलासा करने की मांग की। वहीं प्रतिनिधि मण्डल ने शोकाकुल परिवार को बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा के आव्हान पर विधान परिषद में आवाज उठाई है। साथ ही इस प्रकरण की सीबीसीआईडी जांच एवं परिवारीजनों को 50 लाख का मुआबजा देने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल मे महानगर अध्यक्ष छात्रसभा जगमोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष वारिस अली, योगेन्द्र यादव, सरफराज खान, सुनील यादव, शनि यादव, प्रशांत अग्रवाल, मोनू आदि मौजूद रहे।

Read More »

पेंशनरों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण होगा-वरिष्ठ कोषाधिकारी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पेंशन दिवस गवर्नमेन्ट पेंशनर्स वैलफेयर आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष अमृतसिंह पौनियां की अध्यक्षता में कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित पुष्पांजलि गैस्ट हाउस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ कोषाधिकारी शीलेन्द्र कुमार ने मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। श्रीचन्द्र गौतम ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। अध्यक्ष अमृतसिंह पौनियां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमशंकर पचैरी, महामंत्री भंवरसिंह पौरूष, कोषाध्यक्ष राजकुमार पचैरी, नरेन्द्र दत्त गौतम, जी.डी. वर्मा, के.डी. शर्मा, डा. महेन्द्र कुमार शर्मा आदि मंचासीन थे।
इस अवसर पर महामंत्री भंवरसिंह पौरूष ने गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनायी जिसका सदन ने ध्वनि मत से अनुमोदन कर दिया। कोषाध्यक्ष राजकुमार पचैरी ने संगठन के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया।

Read More »

सभासद ने की अलाव जलवाने की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बसपा सभासद श्रीमती रजिया बेगम अंसारी ने सर्दी के मौसम में गरीब, असहाय लोगों को ठण्ड से बचाव हेतु चौराहों पर अलाव जलवाये जाने की मांग पालिकाध्यक्ष से की है।
पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर सभासद रजिया बेगम अंसारी ने कहा है कि सर्दी के मौसम में ठण्ड का बढ़ना शुरू हो गया है लेकिन अभी तक पालिका प्रशासन की ओर से अलाव जलवाये जाना शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने पालिकाध्यक्ष से मांग की है कि शहर में चैराहे-चैराहे पर अलाव जलवाये जायें, जिससे कि गरीब, मजदूर व बेसहारा लोग अलाव के जरिये सर्दी के मौसम में अपनी जान बचा सकें।

Read More »

रमनपुर में सड़कों की मरम्मत हैण्डपम्प कराये सहीः शौचालय बने

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वार्ड संख्या 7 के युवा सभासद निशांत उपाध्याय द्वारा वार्ड की मुख्य सडकों को गढ्ढों से मुक्त कराया जा रहा है। उन्होंने नवल नगर व रमनपुर की सडकों में सीवर की वजह से गहरे-गहरे गढ्ढे हो गये थे जिसके कारण आयेदिन हादसे हो रहे थे।
आज नगर पालिका की निर्माण टीम द्वारा सडकों के गढ्ढों को भरवाया गया। साथ ही वार्ड 7 के तीन हैण्डपम्पों को ठीक कराया गया जो कि कई महीनों से बंद पडे थे जिससे पेयजल व्यवस्था ठप्प पडी थी। हैण्डपम्पों में शेखर वाला चौक, चामुण्डा मंदिर से आगे राजकीय कन्या विद्यालय बीएसए आॅफिस के पास तथा सीटू वाली गली का हैण्डपम्प ठीक कराया गया।

Read More »