Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » 2019 » January (page 10)

Monthly Archives: January 2019

नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चला अतिक्रमण अभियान

फिरोजाबाद। नगर मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह के नेतृत्व में नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम संग यह अभियान सदर बाजार से चलाया गया। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह और सीओ सिटी संजय वर्मा ने जिन लोगों ने अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण कर लिया था उन्हें चेतावनी दी कि उन्हें अंदर कर लें, अन्यथा जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी वह अमल में लायी जायेगी तो ज्यादातर दुकानदारों ने अपने सामान हटा लिये कुछेक ने आनाकानी की तो उन्हें भी सख्त हिदायत दे दी गयी। इसके साथ ही नगर मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह ने बताया कि आज सेंट्रल चैराहा से घंटाघर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है। दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने को कहा है जो अतिक्रमण नहीं हट जाने तक जारी रहेगा। वहीं सीओ सिटी संजय वर्मा ने कहा कि प्रथम दिन अभी चेतावनी दी जा रही है बाकी जो नहीं मानेंगे उन पर कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी। वहीं कई लोगों ने इस अभियान की सराहना की और कहा ऐसे अभियान निरन्तर चलते रहने चाहिये जिससे जाम से मुक्ति भी मिलेगी।

Read More »

24 जनवरी छात्र-छात्राएं युवा संसद में दिखाएंगे दमखम

डाॅ0 दीपकुमार शुक्ल: कानपुर। शनिवार को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में युवा संसद की स्क्रीनिंग का समापन हो गया। कुल 25 छात्र-छात्राओं ने अपने चयन हेतु जूरी मेंबर के समक्ष 2 से 3 मिनट का भाषण दिया। छात्रों ने सहज जीवन यापन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर मुख्य रूप से अपने विचार रखे। बीएनडी काॅलेज, पीएसआईटटी, जागरण, अकबरपुर, विश्व विद्यालय कैंपस, आईबीएम आदि के विद्यार्थियों छात्रों ने प्रतिभाग किया। यूथ पार्लियामेंट के संयोजक डाॅ0 सिधांशु राय ने बताया कि 3 दिनों की स्क्रीनिंग के पश्चात जो भी छात्र छात्राएं चयनित किए गए हैं उनकी सूचना विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल में कल लगा दी जाएगी। साथ ही साथ जिन छात्रों ने अपने ईमेल आईडी उपलब्ध कराए हैं उन्हें उनके ईमेल पर सूचना दी जायेगी। साथ ही सम्बन्धित महाविद्यालयों को भी सूचित कर दिया जाएगा। इसके पश्चात सभी चयनित छात्र-छात्राओं को युवा संसद जो कि आगामी 24 जनवरी 2019 को विश्व विद्यालय कैंपस में आयोजित की जा रही है, उसकी रिहर्सल के लिए दिनांक 21 जनवरी को दोपहर 12 बजे सीनेट हाॅल में बुलाया जायेेगा। उन्हें आयु संबंधी प्रमाण पत्र की प्रति एवं दो फोटो के साथ उपस्थित होना होगा। जहां पर उन्हें प्रतिभाग करने हेतु पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी। डाॅ0 राय ने यह भी बताया कि इस तरह का कार्यक्रम विश्वविद्यालय में यह प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है। इसलिए पूरे जोश के साथ छात्र-छात्राओं ने शिरकत की है। इस जिला स्तरीय यूथ पार्लियामेंट के प्रथम तीन स्थानों पर आने के लिए वे सभी छात्र-छात्राएं अपना पूरा दमखम आगामी 24 जनवरी के युवा संसद में दिखाएंगे। स्क्रीनिंग कमेटी की ज्यूरी मेंबर डाॅ0 फौजी सिंह ने कहा कि इन 3 दिनों में उन्होंने छात्र-छात्राओं के अंदर जो जोश लगन और लीडरशिप की क्षमता देखी है, वह वाकई काबिले तारीफ है। इन छात्रों में से सीमित संख्या में चयन करना बहुत मुश्किल हो रहा है।

Read More »

गणतन्त्र दिवस को हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाये जाने की तैयारी रखें पूरी: डीएम

गणतंत्र दिवस को देखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ रखा जायेः राकेश कुमार सिंह
सभी तहसीलों में गरीब, असहाय व निराश्रित व्यक्तियों को कम्बल वितरण भी कराया जायें: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी को हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस को सकुशल मनाने के लिए सभी तैयारियाॅं पूरी कर लें। राष्ट्रीय पर्व पर अधिक से अधिक लोग सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों शहीदों के परिवारीजनों को बुलाया जाये तथा उनका सम्मान किया जाये। उन्होंने जिला खेल अधिकारी से कहा कि वह गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सभी तैयारियां जैसे बच्चों की साइकिल रेस, खेल कूद प्रतियोगिता आदि का सही ढ़ग से आयोजन सुनिश्चित करें।

Read More »

समाधान दिवस में आई एक शिकायत

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली में पुलिस कप्तान रविशंकर मीणा की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे ंमात्र एक शिकायत दर्ज की गई।  शनिवार को लगाए गये समाधान दिवस के दौरान आई शिकायत का शीघ्र निस्तारण करने के लिए एसपी ने एसएचओ शैलेन्द्र सिंह को निर्देश दिया। वहीं लंबित पडी शिकायतों के संबध में भी निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण करने के बाद पीडित से फोन पर संतुष्टि अवश्य कर लें। ताकि वह फिर से शिकायत न कर सके। इस दौरान एसडीएम नितीश कुमार एवं पुलिस स्टाफ तथा लेखपाल मौजूद रहे।

Read More »

लोकतंत्र रक्षक सेनानी की बैठक इतवार को 

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक तंत्र रक्षक सेनानी कल्याण समिति की एक आवश्यक बैठक  दिनांक 20 जनवरी दिन इतवार को सासनीगेट हाथरस आर्य समाज में आहूत की जाएगी। यह जानकारी देते हुए शनिवार को समिति के जिलाध्यक्ष कृष्णगोपाल शर्मा ने बताया कि बैठक में जिले के कुछ लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को अपराधिक रूप से आयोग्य बताकर उनकी सम्मान राशि रोककर सूचना जिलाधिकारी द्वारा शासन को भेजे जाने को लेकर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में लोकतंत्र रक्षक सेनानियों के मुकदमों को तत्कालीन सरकार द्वारा वापस करने के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। सभी लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को अपराधी कैसे घोषित कर दिया इस पर भी विचार किया जाएगा।

Read More »

व्यापारी 21 को देंगे ज्ञापनः बैठक

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेशाध्यक्ष बनवारीलाल कंछल के आव्हान पर 21 जनवरी को प्रातः 10 बजे व्यापारी समाज एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर देश के प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री के नाम ज्ञापन आयकर एवं जीएसटी व ऑनलाइन व्यापार के अलावा खाद्य पदार्थ के मानकों में परिवर्तन आदि की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेगा।
अपना वालों की धर्मशाला गांधी चौक पर आज मदन मोहन अपना वालों की अध्यक्षता में कार्यक्रमों पर विचार विमर्श उपरांत निर्णय लिया गया कि गांधी चौक धर्मशाला से एकत्र होकर 21 जनवरी को प्रातः 10 बजे जिलाधिकारी कार्यालय को प्रस्थान करेंगे और ज्ञापन दिया जायेगा। बैठक में जिलाध्यक्ष अनुभव अग्रवाल, हरीशंकर वाष्र्णेय, अरूण कुमार माहेश्वरी, कन्हैयालाल अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल सर्राफ, लिरिल सिंघल, माधव सिंघल, शैलेश दीक्षित, अशोक कुमार अग्रवाल, प्रहलाद कुमार चूना वाले, राजकुमार सहपऊ वाले, सोनू, सीताराम बूरे वाले, राजकुमार अग्रवाल, नरेन्द्र कुमार बंशी वाले, राहुल चौधरी किराने वाले, अवधेश कुमार दीक्षित, राजकुमार बूरे वाले, बांकेबिहारी, अभय अग्रवाल आदि व्यापारी नेता मौजूद थे। उन्होंने सभी व्यापारी बंधुओं से एवं पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि समय पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनायें।

Read More »

बाईपास पर युवक को पीटा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव कूमरपुर बाईपास पर आज अज्ञात बाइक सवार 3 लोगों ने एक युवक सुरजीत पुत्र मुन्नालाल निवासी गांव चन्दपा के साथ मारपीट कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया और मौके पर फरार हो गये। घायल युवक को उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया।

Read More »

बाइक से नील गाय टकरायीः 4 घायल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अलग-अलग स्थानों पर सडक हादसों में 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के मुताबिक अभिषेक पुत्र रविशंकर व इसकी बहिन पूनम निवासीगण गांव किशनपुर अतरौली अलीगढ व बंटी पुत्र लोकमन निवासी देवीनगर आज एक बाइक पर सवार होकर नगला भोजा जा रहे थे तभी बाईपास स्थित गांव हतीसा पर बाइक से नील गाय टकरा गई जिससे उक्त तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जबकि दूसरे हादसे में गांव गिजरौली पर समोसा लेने गया एक युवक पंकज पुत्र जयपाल निवासी गांव कुकरगवां सहपऊ गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। इन सभी उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया।

Read More »

मकान के ताले चटकाकर लाखों की चोरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में बंद मकानों से चोरी की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं और अब मकान से ताला लगाकर बाहर जाना लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है और बीती रात्रि को ज्ञानगढ बगीची क्षेत्र में एक मकान के ताले चटकाकर अज्ञात चोर लाखों रूपये का माल चोरी कर ले गये।
बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के ज्ञानगढ बगीची निवासी शिवसिंह पुत्र जगदीश अपनी सास का निधन हो जाने पर परिवार सहित ससुराल गये थे और घर पर ताला लगा था और इस मौके का फायदा अज्ञात चोरों ने उठाते हुए बीती रात्रि को मकान के ताले चटकाकर उसमें प्रवेश पा लिया और लाखों रूपये कीमत का सामान, नगदी व जेवरात आदि को चोरी कर ले गये। घटना की आज सुबह पता चलने पर पूरे क्षेत्र में भारी खलबली मच गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई। वहीं सूचना पाकर थाना पुलिस भी पहुंच गई तथा पडोसियों ने मकान मालिक को घटना की सूचना दी जिस पर वह आ गये।

Read More »

मोटा होने की दवा खाने से युवक की मौत परिजनों ने की हायतौबा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मोटा होने की दवा खाने से युवक की मौत का आरोप लगाते हुए परिजनों ने आज पंजाबी मार्केट में एक दुकान पर जमकर हंगामा काटा और हायतौबा की तथा सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई।
बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मौहल्ला कैलाश नगर निवासी करीब 32 वर्षीय बबलू पुत्र तोताराम पंजाबी मार्केट में एक कपडे की दुकान पर काम करता था और आज सुबह अचानक उसकी तबियत बिगडने पर उसे उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया तथा युवक की मौत से परिजनों में भारी कोहराम मच गया।
बताया जाता है युवक की मौत से आक्रोशित परिजन पंजाबी मार्केट में एक दुकान पर पहुंच गये और उस पर काम करने वाले एक युवक पर मृतक को मोटे होने की दवा देने का आरोप लगाते हुए व दवा से उसकी तबियत बिगडने व मौत होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा और हायतौबा की तथा घटना की सूचना पाकर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई।

Read More »