Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » 2019 » January » 14

Daily Archives: 14th January 2019

स्वास्थ्य परिदृश्य में सराहनीय पहल

आम आदमी का ध्यान रखते हुए सरकारों ने अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कीं हैं और की जा रहीं हैं लेकिन मगर ज्यादातर जनप्रतिनिधियों व सरकारी मशीनरी की नीति और नियत साफ ना होने के कारण ज्यादातर योजनाएं ढकोसला व ढाक के तीन पात वाली कहावात को सही साबित करतीं दिखीं हैं। नतीजन इन जनकल्याणकारी योजनाओं ने आम आदमी के बजाय योजनाकारों को ही लाभ पहुंचाया है। अभी स्वास्थ्य के क्षेत्र की ही चर्चा की जाए तो देश में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। इलाज महंगा होने के कारण गरीब आदमी की पहुंच से बहुत दूर है। अनेकों लोग संसाधनों के अभाव में बिना इलाज के ही दम तोड़ जाते हैं। गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आम आदमी अपना घर-बार, जमीन, जेवर आदि तक बेच डालता है। आम आदमी निजी अस्पतालों में इलाज करवाने में असमर्थ दिखता फिर भी अपना सबकुछ लुटाने पर तुला रहता है। सरकारी अस्पतालों में भरोसा नहीं दिखता और देश की विशाल व विविधता भरी जनसंख्या को सस्ता और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती बनी रही है।
इस गंभीर समस्या की ओर पहली बार नरेंद्र मोदी सरकार ने ध्यान दिया। मोदी सरकार ने गरीबों को मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने के लिए ‘आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के रूप में एक क्रांतिकारी पहल की है। बिदित हो कि यह योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना को केंद्रीय कैबिनेट ने 21 मार्च, 2018 को स्वीकृति दी थी और छह माह के भीतर 23 सितंबर, 2018 को यह पूरे देश में लागू कर दी गई। ऐसा कहा गया है कि इस योजना से देश के निर्धन वर्ग के 10 करोड़ से अधिक परिवारों अर्थात् पचास करोड़ की आबादी को प्रतिवर्ष पांच लाख तक का इलाज सरकारी व निजी अस्पतालों में मुफ्त मिलेगा। कहने का मतलब यह है कि इस योजना के तहत हमारे देश की 40 प्रतिशत जनसंख्या कैशलेस उपचार का लाभ उठाएगी।
इस योजना में 1350 से अधिक बीमारियों को शामिल किया गया है। रोगियों की सुविधा के लिए अस्पतालों में आरोग्य मित्र तैनात किए जा रहे हैं। योजना के अंतर्गत कवर लाभार्थी को पैनल में शामिल किए गए देश के किसी भी सरकारी / निजी अस्पताल में इलाज की अनुमति होगी। आंकड़ों की मानें तो इस योजना के लागू होने के मात्र 100 दिन के भीतर देश भर में 6.85 मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया अर्थात प्रभावी क्रियान्वयन अगर किया जायेगा तो इससे देश के स्वास्थ्य परिदृश्य में गुणात्मक परिवर्तन होगा। सामाजिक असंतुलन को समाप्त कर सामाजिक न्याय सुनिश्चित हो सकेगा।

Read More »

“एक बार फिर से मोदी सरकार” के नारे के साथ संम्पन्न हुआ भाजपा का प्रबुद्धजन पिछड़ावर्ग सम्मेलन

कानपुर। भारतीय जनता पार्टी कानपुर, दक्षिण के पिछड़ावर्ग मोर्चा की जिला इकाई द्वारा पिछड़ावर्ग प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन हमीरपुर रोड स्थित आकर्षण गेस्ट हाऊस में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश पिछड़ावर्ग वित्त निगम आयोग के अध्यक्ष बाबूराम निषाद ने अपने उदबोधन में कहा कि लोकसभा चुनाव 2014 में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए ही समाज के पिछडेवर्ग के सभी वर्गों ने अपना वोट दिया था जिसके कारण से ही भाजपा केंद्रीय सत्ता में पूर्ण बहुमत के साथ आयी और उत्तर प्रदेश से लोकसभा की 73 सीटें पार्टी को जनता ने जितवाने का काम किया था ।प्रदेश भाजपा में मंत्री एवं पूर्व संगठन मंत्री प्रकाश पाल ने प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुये बताया कि वह जब प्रदेश संगठन मंत्री थे तब यह मोर्चा ,सामाजिक न्याय मोर्चा के नाम से गठित था ,तब 27 जनवरी 2014 को इसके दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन में कानपुर, बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष जयप्रकाश कुशवाहा एवं सामाजिक न्याय मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री संजय कटियार के साथ हम लोगों ने ही पिछड़ावर्ग मोर्चा को राष्ट्रीय स्वरूप देने की मांग के साथ ही पिछडेवर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मांग रखी थी जिसको हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता में आते ही पूरी करदी यह प्रमाणित है कि भारतीय जनता पार्टी ही सभी पिछडेवर्ग का सम्मान करती है अतः हम सभी को मिलकर 2019 के लोकसभा चुनावों में एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने के लिये अभी से जुट जाना है।कार्यक्रम में उपस्थित विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा ये सपा बसपा का बेमेल गठबंधन सिर्फ कांग्रेस के सामने आत्मसमर्पण के लिये बना है जनता की भावनाओं के खिलाफ है विपक्षियों की इस साजिश को सफल नहीं होने देना है ।

Read More »

मकर संक्रांति पर निकली शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत

हाथरसः जन सामना संवाददाता। किला प्रांगण स्थित श्री दाऊजी महाराज के मंदिर से आज मकर सक्रांति पर्व पर भव्य शोभायात्रा शहर में निकाली गई और शोभायात्रा का दर्जनों स्थानों पर जोरदार पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया वहीं शोभायात्रा में पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय भी शामिल हुए और शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
ऐतिहासिक दाऊजी मंदिर से आज शहर में मकर संक्रांति पर निकाली गई विशाल व भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने श्री दाऊजी महाराज व रेवती मईया की पूजा अर्चना कर व आरती उतार कर किया। इस अवसर पर शोभायात्रा के आयोजकों ने रामेश्वर उपाध्याय का पीताम्बर उढाकर, फूल माला पहनाकर, गदा भेंटकर, दाऊजी महाराज व रेवती मईया की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि जिन पर दाऊ बाबा की कृपा होती है, उनके जीवन मे कभी कोई कष्ट नहीं आता। जो भक्त एक बार आकर श्री दाऊजी महाराज व रेवती मईया के दर्शन कर लेता है उसके जीवन में आने वाले सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

Read More »

सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान में 17 टीबी के मरीज ढूंढे

हाथरस। जिला क्षय रोग नियंत्रण विभाग द्वारा 7 जनवरी से जनपद में चलने वाले सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान में 12 जनवरी तक घर-घर भ्रमण कर रही कुल 68 टीमों ने कुल-111625 जनसंख्या का सर्वे किया और 1347 संभावित रोगियों के बलगम सेम्पल्स एकत्र किये। सभी 1347 सेम्पलों की गहनता से जांच की गई, जिसमें 15 फेफड़े एवं 2 अन्य प्रकार की (कुल-17) टी.बी. के रोगियों को खोज निकाला गया। जिनका डेली रेजिमेन डाॅट पद्धति द्वारा इलाज प्रारम्भ करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। यह अभियान 17 जनवरी तक चलाया जायेगा। जिसमें टीबी के मरीजों को खोज निकालने का भरपूर प्रयास किया जायेगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा अनिल सागर वशिष्ठ ने जनपद की समस्त जनता से अपील की कि इस अभियान को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा अपनी बीमारी व लक्षणों को छुपायें नहीं बल्कि खुलकर बतायें क्योंकि छुपाने से रोग बढ़ता है तथा बताने से उपचार मिलता है।

Read More »

विवादित बयान को लेकर रामगोपाल यादव का फूंका पुतला

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव का एक बेहद ही शर्मनाक बयान आने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में बेहद आक्रोश दिखा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने के डी ए चौराहे पर एकत्र हो कर रामगोपाल यादव का पुतला दहन किया। प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड नरेश सिंह चौहान ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री शिवपाल यादव व हम सब पर अमर्यादित बोल का पुरजोर निंदा करते हैं। अतः इसी आशा के साथ यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हम इससे कमजोर नहीं अपितु और मजबूत बनेंगे तथा इस अतिघ्रणित बयान का विरोध पूरे प्रदेश में हर यूथ बिग्रेड के कार्यकर्ता करेंगे जिससे राजनीति के मैदान में इन गंदे तथाकथित समाजवादियों को पूरे प्रदेश में इनका घिनोना चेहरा सामने लाया जा सके और इस मौके पर नरेश चौहान ने कहा कि एक बात स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि चाहे कोई भी क्यों न हो, संघर्षों के प्रतीक परमआदरणीय शिवपाल यादव, व आदित्य यादव या किसी भी पार्टी पदाधिकारियों के खिलाफ टीका टिप्पणी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Read More »