Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » 2019 » February » 07 (page 2)

Daily Archives: 7th February 2019

प्रधानमंत्री जलपाईगुड़ी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल पश्चिम बंगाल के उत्तरी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31डी में फालाकाटा-सलसलाबाड़ी सेक्शन के बीच चार लेन की सड़क बनाए जाने की परियोजना की आधारशिला रखेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग का 41.7 किलोमीटर लंबा यह सेक्शन राज्य के जलपाईगुड़ी जिले में आता है। इसे चार लेन का बनाए जाने पर 1938 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
परियोजना के पूरे हो जाने पर सलसलाबाड़ी और अलीपुरदुआर से सिलीगुड़ी के बीच सड़क मार्ग से दूरी 50 किलोमीटर घट जाएगी। सिलीगुड़ी तक पहुंचने का रास्ता बेहतर हो जाने से रेल मार्ग और वायु मार्ग तक पहुंच भी सुगम हो जाएगा। इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार लेन की सड़क बन जाने से क्षेत्र से चाय और अन्य कृषि उत्पादों को बाजार तक पहुंचाना आसान हो जाएगा। बेहतर सड़क संपर्क से क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। कुल मिलाकर इससे राज्य की सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर बनेंगे।

Read More »

बांग्‍लादेश के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री से की भेंट

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। बांग्‍लादेश के विदेश मंत्री महामहिम डॉ. ए.के. अब्दुल मोमेन ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने डॉ. मोमेन को विदेश मंत्री नियुक्‍त किए जाने पर बधाई दी, और विदेश मंत्री बनने के साथ ही अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को गंतव्‍य के रूप में चुनने के लिए उनकी सराहना की।
डा. अब्‍दुल मोमेन ने प्रधानमंत्री को भारत और बांग्‍लादेश के बीच द्विपक्षीय संबंधों में हाल में हुयी प्रगति से अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देानों देशों के सबंधों को काफी गति मिली है। उन्‍होंने बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के नए कार्यकाल में आपसी संबंधों को इसी गति से आगे बढ़ाने के लिए बांग्‍लादेश के साथ मिलकर काम करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

Read More »

सर्द हवाओं ने बढ़ाई कंपकपाती सर्दी, नगर पंचायत ने नहीं जलवाए अलाव

रुरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। गुरुवार को शीतलहर व कोहरे के कारण बढ़ी सर्दी ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है लेकिन फिर भी नगर पंचयात प्रशासन ने अभी तक न तो अलाव लगवाये हैं। जिससे गरीबों व यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भीषण सर्दी से लोगों का जनजीवन बेहाल है। पिछले एक सप्ताह से कोहरे, शीतलहर व गलनभरी सर्दी ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। इस सर्दी में गरीब व निचले तबके के लोग परेशान हैं। उन्हें तो बस प्रशासन द्वारा लगवाये जाने वाले अलाव का ही सहारा है। इतनी भयंकर सर्दी के बावजूद भी प्रशासन ने न तो अभी तक अलाव लगवाये हैं। जिससे नगर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, गल्ला मंडी आदि स्थानों पर लोग सर्दी से कपकपा रहे हैं। रात में बस व ट्रेन से उतरकर अपने गांव जाने वाले राहगीरों को सर्वाधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। वाहन न मिलने पर ये राहगीर खुले आसमान व बंद दुकानों के बाहर रात भर सर्दी से ठिठुरते रहते हैं। वहीं रिक्शे वाले व बेघर गरीब भी सर्दी में अपना आशियाना तलाशते हैं लेकिन उन्हें आशियाना नहीं मिलता। नगर में बस स्टैंड न होने से रात में लोगों को खुले आसमान के नीचे बसों का इंतजार करना पड़ता है। कस्बे के रवीश दुबे, बउवा त्रिवेदी आदि लोगों ने प्रशासन से अलाव जलवाने व रैन बसेरा खुलवाने की मांग की है। उपजिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि इसको गम्भीरता में लेकर नगर पंचायत को निर्दशत किया गया है।

Read More »

मलाहनपुरवा गांव की एक युवती के साथ छेड़छाड़ पुलिस ने जांच शुरू की

रुरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। थाना क्षेत्र के गांव मलाहनपुरवा गांव में एक युवती ने एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगा कर डायल 100 को सूचना दी ग्रामीणों ने मौके से भाग रहे युवक को पकड़ पुलिस को सौंपा परिजनों के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव मलाहनपुरवा के नाबालिग युवती शर्मीली काल्पनिक नाम शौच के लिये जा रही थी वही गांव का अरुण निषाद पुत्र महेशचन्द्र के साथ छेड़खानी का आरोप लगा कर एक शिकायती पत्र दिया है। जिसके बाद उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि मामले की छानबीन कर कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

सीएसजेएम के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने जमकर लगाये चक्के-छौके

कुलसचिव ने की गेंदबाजी तो कुलपति ने बैट पर हांथ आजमाया
डॉ. दीपकुमार शुक्लः कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में स्थापना दिवस साप्ताहिक समारोह के अंतर्गत कुलपति एकादश बनाम कुलसचिव एकादश का मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। आज सुबह से ही कुलपति एकादश एवं कुलसचिव एकादश के प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह था । लगभग 5 वर्ष के पश्चात ऐसा आयोजन पुनरू किया गया, जब शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारीगणों ने आपस में मैत्री क्रिकेट मैच खेला। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता एवं कुलसचिव डॉ.विनोद कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों का परिचय लिया। उसके पश्चात पिच पर टॉस उछाला। जिसमें कुलपति महोदया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एक तरफ जहां कुलसचिव जी ने गेंदबाजी की तो वहीं कुलपति महोदया ने बल्लेबाजी कर शॉट मारा। इसके पश्चात कुलपति एकादशी की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे डॉ.आशीष श्रीवास्तव और दिग्विजय शर्मा ने दोनों छोर से मोर्चा संभाला। हालांकि विकेटों का पतन निश्चित अंतराल पर हो रहा था। जिसमें यूआईटी के विशाल अवस्थी और संजीत कुमार ने जबरदस्त बल्लेबाजी कर कुलपति एकादश का स्कोर 20 ओवर में 124 रन तक पहुंचा दिया। इसके पश्चात कुलसचिव एकादश की टीम बल्लेबाजी करने उतरी जिसमें उप कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी और अभिषेक त्रिवेदी ने बहुत ही तेजी से रन बटोरे। एक समय ऐसा लग रहा था कि कुलसचिव एकादश बहुत ही आसानी से एकतरफा मैच जीत जाएगी। परंतु कुलपति एकादश के गेंदबाज संजीत कुमार, सुधांशु राय एवं संदीप सिंह ने एक के बाद एक विकेट लेकर उस जीत में एक रोमांचक मोड़ पैदा कर दिया। आखिरी ओवर में कुलसचिव एकादश को 4 रनों की जरूरत थी गेंदबाजी दिग्विजय शर्मा के हाथ में थी। आखरी बाल तक रोमांच बना रहा। कुलसचिव एकादश के 9 विकेट गिर चुके थे आखिरी बॉल पर 1 विकेट बचा था और 1 रन बचा था जिसको की कुलसचिव एकादश के बल्लेबाज ने आखिरी बॉल पर 1 रन ले कर अपनी जीत पक्की कर ली। मैन ऑफ द मैच अभिषेक त्रिवेदी को मिला।

Read More »