Tuesday, March 19, 2024
Breaking News
Home » 2019 » February » 08

Daily Archives: 8th February 2019

सडक सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने दी यातायात के नियमों की जानकारी

कानपुर देहात। 30वाॅ सडक सुरक्षा सप्ताह दिनांक 4 फरवरी से 10 फरवरी तक कार्यक्रम किये जा रहे कार्यक्रम के तहत अकबरपुर के डा0 भूपति सिंह स्कूल में जिलाधिकारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जलित व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सडक सुरक्षा संबंधी नुक्कड नाटक व बेटी बचाव बेटी पढ़ाओं के कार्यक्रम का भी बच्चों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति की गयी।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बच्चों से कहा कि अपने पिता, भाई, चाचा, ताऊ आदि से कहे कि जब भी मोटर साइकिल व चार पहियावान लेकर घर से निकले तो उन्हें हेलमेट व सील्ट बेट लगाने को कहे। उन्होंने जनपदवासियों से आवहन करते हुए कहा कि यातायात नियमो को जाने तथा उनका पालन खुद करें, अपने परिजन व दूसरो को भी कराये। उन्होने युवाओ से कहा कि यात्रा के बड़े दुश्मन शराब, तेज रफ्तार, मोबाईल फोन और अधिक भार है। उन्होने कहा कि यातायात नियमो और संकेतो का पालन करे। चढ़ाई चढ़ने वाले वाहन को पहले रास्ता दे। ओवर टेकिंग न करे तथा अपने लाईन से चले। दोपहिया वाहन चालक हमेशा हेलमेट जरूर पहने तथा सभीजन सुरक्षित यात्रा के मूल मंत्र यातायात नियमो का पालन करे व दुर्घटना से बचे। जिस व्यक्ति के साथ दुर्घटना हो जाती है उस व्यक्ति के परिवार पर क्या बीतती है उसका पूरा परिवार टूट जाता है हम लोग ज्यादा से ज्यादा संवेदना व्यक्त कर देते है। उन्होने कहा कि यातायात नियमो का पालन कर अपने तथा अपने सह-यात्रियो की जान माल की सुरक्षा करे तथा अपना बहुमूल्य जीवन बचाए व चैराहा पार करते समय टैªफिक संकेत को देखे तथा पास मिलने पर ही रास्ता तय करे।
जिलाधिकारी ने कहा कि दो पहिया वाहन पर चालक के अतिरिक्त एक से अधिक व्यक्तियो का बैठना वर्जित है व नशे की हालत मे वाहन न चलाए तथा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करे। यातायात नियमो का पालन करने तथा रोड पर चलने वाले सभी का भविष्य सुरक्षित है। यातायात नियमो का पालन कर चलना, दुर्घटना से बचना है देश के विकास के साथ ही यातायात के साधनो में भी विकास हो रहा है। प्रत्येक घर में आज कल कोई न कोई वाहन है, अतः यातायात के नियमो की जागरूकता होने के साथ ही उनके नियमो का पालन करना भी जरूरी है। तेज रफ्तार गाड़ी चलाने के साथ ही यह भी देखे कि मेरे बगल में चल रहे अन्य वाहन, बुजुर्ग, साइकिल सवार व पैदल चालक के क्या बीत रही होती है। उन्होने कहा कि हम चैराहो पर लगे लाईट के सिगनल पर पीली बत्ती होने पर लाल बत्ती होने से पूर्व ही प्रायः निकलने के लिए अपनी स्पीड बढ़ा देते है। जबकि यह गलत है, हमे स्पीड रोकने के लिए बे्रक लेना चाहिए। दुर्घटना से बचे सुरक्षा सुनिश्चित करे जीवन बहुमूल्य है, इसकी रक्षा करे। हमारा लक्ष्य सुगम सुरक्षित यात्रा का है। अपने को तथा दूसरो को सुरक्षित रखे इस मनोभाव के साथ यात्रा करंे। जिलाधिकारी ने एडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, उप जिलधिकारी व क्षेंत्राधिकारियो, एआरटीओ आदि को निर्देश दिए हैं कि वे संयुक्त रूप से क्षेत्रो में भ्रमणकर जनपद में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का स्वयं भी पालन करें तथा अन्य को भी पालन करना सुनिश्चत कराएं।

Read More »

अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश

लखनऊ। मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकोंध्पुलिस अधीक्षकों को अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए आज रात से ही प्रदेशव्यापी अभियान प्रारम्भ किए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों को सचेत किया कि इस सम्बन्ध में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्य सचिव आज यहां अपने कार्यालय में पुलिस महानिदेशक श्री ओ0पी0 सिंह के साथ एक संयुक्त वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जनपदों के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। ज्ञातव्य है कि जनपद कुशीनगर और सहारनपुर में अवैध शराब से हुई लोगों की मृत्यु की घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अवैध शराब के विरुद्ध 15 दिनों का संयुक्त अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने कहा कि अवैध शराब से लोगों की मृत्यु की दशा में इस कारोबार में शामिल लोगों की संलिप्तता पाए जाने पर उनके खिलाफ घटना की एफ0आई0आर0 में आबकारी अधिनियम की धारा ‘60क’ का उल्लेख अवश्य किया जाए, ताकि राज्य सरकार न्यायालय से दोषियों को मृत्युदण्ड दिला सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आबकारी अधिनियम में धारा ‘60क’ के माध्यम से दोषियों के खिलाफ मृत्युदण्ड की सजा के प्राविधान का व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाए।
मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों, एस0एस0पी0 एवं एस0पी0 को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने जनपदों में प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम बनाएं। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने अधीनस्थ अपर जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकध्पुलिस अधीक्षक अपने अधीन तैनात अपर पुलिस अधीक्षकों तथा आबकारी विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीमें तत्काल गठित करते हुए आज रात से ही छापामारी अभियान शुरू कर दें। समस्त मण्डलायुक्त अपने-अपने मण्डल में इस अभियान का प्रभावी अनुश्रवण करें। मण्डल स्तर पर तैनात उप आबकारी आयुक्त अपने क्षेत्र के समस्त जनपदों का सघन भ्रमण करें।

Read More »

दो मार्ग दुर्घटनाओं में दो की मौत कई घायल

घाटमपुर, कानपुर। दो मार्ग दुर्घटनाओं में दो अलग-अलग स्थानों पर दो मौतें हो गई तथा कई लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम कस्बे के गजनेर रोड स्थित गढ़वा मोड़ नंदना के पास खराब मौसम के चलते दो बाईके आमने सामने टकरा गई, जिससे ग्राम अकबरपुर झबईया निवासी उदय नारायण 44 वर्ष पुत्र नत्थू प्रसाद की मौके पर मौत हो गई, तथा दूसरा बाइक चालक विनोद 27 वर्ष पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम बरौली घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हैलट कानपुर रिफर किया गया है। दूसरी दुर्घटना आज दोपहर मूसा नगर रोड स्थित ग्राम बेंदा में कुंभ मेले से लोहे के पाइप लादकर भोगनीपुर की ओर जा रहे डीसीएम ट्रक ने बेंदा गांव के सामने ग्राम सूखापुर निवासी स्वर्गीय महंगू प्रसाद के पुत्र घसीटे 60 वर्ष को टक्कर मार दी अनियंत्रित डीसीएम ट्रक रोड किनारे पलट गया, जिससे डीसीएम चालक धर्मवीर 49 वर्ष पुत्र मानिक चंद्र निवासी बेरीगढ़ मथुरा, श्रवण 28 वर्ष पुत्र जोधा नाथ मंडल निवासी ग्राम दुर्गापुर कोलकाता हिमांशु 48 वर्ष पुत्र शत्रुघ्न निवासी ग्राम पाईबा हावड़ा सोमेंद्र विश्वनाथ धारा निवासी ग्राम नवादा थाना श्यामपुर हावड़ा घायल हो गए। पांचो घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती कराया गया। घसीटे की हालत चिंताजनक होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद उर्सुला कानपुर रेफर कर दिया गया।

Read More »

डीएम ने कार्यालयों का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा सिविल लाइन स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मुख्य राजस्व अनुभाग में सभी पटलों का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व वसूली को ऑनलाइन दर्ज करें और शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने दस बड़े बकायेदारों का विवरण बनाकर सभी तहसीलों में तत्परता से वसूली की कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पांच अमीनों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही लम्बित होने पर उनके निस्तारण के लिए उनके माध्यम से पत्र लिखे जाने को कहा। जनपद में 60 स्थाई तथा 81 सीजनल अमीन बताए गए, जिनका वेतन आदि दिया जा रहा है।
उन्होंने अधिष्ठान पटल सहायक को निर्देशित किया कि चिकित्सा से सम्बंधित 15 बिल लम्बित होने पर नियम अनुसार निस्तारण की कार्यवाही करते हुए उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यालय में कंप्यूटरों के संचालन की भी जानकारी प्राप्त की। अमीनों के प्रान नंबर अभी तक आवंटन नहीं हुए हैं उनके प्रान नंबर तत्काल आवंटन की कार्यवाही कराना सुनिश्चित की जाए। भूलेख अनुभाग में किसानों के क्राप कटिंग की क्षतिपूर्ति के भुगतान के बिल तहसील वार तैयार कर जिलाधिकारी ने भुगतान किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पटलों के कार्य विभाजन के बारे में जोर दिया। उन्होंने खसरा, खतौनी तथा किसान दुर्घटना का बीमा योजना के लंबित संदर्भों के भुगतान कराकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। भूलेख अनुभाग में मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के लाभार्थियों को सुविधाएं दिए जाने हेतु डीसी का पद तैनात किया गया है निरीक्षण के दौरान डीसी अनुपस्थित मिले और इस योजना में कार्यप्रणाली की स्थिति बहुत खराब मिलने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी प्रकट करते हुए डीसी के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राजस्व सहायक पटल में लम्बित प्रकरणों, प्रबंधन पत्रावली, मासिक विवरण, अधिकारियों के प्रशिक्षण, वार्षिक निरीक्षण, आयुक्त भ्रमण, मुख्यमंत्री एवं सचिवों की बैठक, शासनादेशों की गार्ड फाइलें, आयुक्त निरीक्षण आदि पत्रावलियों का गंभीरता पूर्वक निरीक्षण किया, और साहूकारी लाइसेंस धारकों का विवरण देखकर निर्देशित किया कि जो साहूकार लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं, उनको नोटिस देकर उनके लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

Read More »

प्रधानमन्त्री जी ! आपके अभियान को प्रधान जी लगा रहे पलीता

-स्वच्छ भारत मिशन को ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान लगा रहे पलीता
-आधे-अधूरे बनाये गये शौचालयों को भी दिखा दिया गया उपयोग में
-ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाये गम्भीर आरोप
कानपुर। देश के प्रधानमन्त्री जी की महत्वाकांक्षी योजना को जमकर पलीता लगाया गया और पलीता लगाने में ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारियों की जुगलबन्दी खूब चल रही है नतीजन कागजों पर ही ‘खुले में शौच मुक्त’ भारत अभियान दिख रहा है। जी हां स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये गये शौचालयों की जमीनी हकीकत यही है कि तमाम गांवों में कुछेक शौचालय बनवा दिए और उन्हीं की फोटो अन्य लाभार्थियों के साथ बताकर कागजों पर ही पूरे ब्लाॅक को खुले में शौच से मुक्त कर दिया गया है।
खास बात यह है कि देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगाने वाले ग्राम विकास अधिकारियों व ग्राम प्रधानों को खण्ड विकास अधिकारी से लेकर जिले स्तर के अधिकारियों का पूर्ण संरक्षण प्राप्त है और खूब कमीशनवाजी का खेल चल रहा है।
जी हां, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत बनाये गये शौचालयों की जमीनी हकीकत देखने के लिए बिधनू ब्लाॅक के सीढ़ी गांव में जब मीडिया टीम मौके पर पहुंची और शौचालयों की उपयोगिता पर बात की तो लोगों ने बताया कि प्रधान जी हम लोगों की सुनते ही नहीं। गांव के लोगों ने बताया कि शौचालय ना होने के चलते खुले में ही शौच करते हैं और प्रधान जी हम लोगों की बात सुनते ही नहीं।
पेश है नीरज राजपूत की रिपोर्ट-

Read More »

कार्यवाही ना होने के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

घाटमपुर, कानपुरः शिराजी। आज अपराहन जूनियर अधिवक्ता के साथ मारपीट के बाद कार्यवाही ना होने का आरोप लगाकर घाटमपुर बार एसोसिएशन महामंत्री शिव सिंह परमार के नेतृत्व में स्थानीय अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया तथा शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की शिव सिंह परमार महामंत्री बार एसोसिएशन घाटमपुर ने आरोप लगाया है, की स्थानीय अधिवक्ता श्रवण कुमार सिंह परमार दिनांक 5 फरवरी की रात करीब 9 बजे कानपुर रोड से अपने गांव जा रहे थे। घाटमपुर बस स्टैंड जब वो पहुंचे तभी वहां खड़ी सफेद रंग की वैगन आर, कार के ड्राइवर ने कार का दरवाजा खोल दिया जिससे पीड़ित अधिवक्ता की मोटरसाइकिल उस से टकराकर गिर गई उलाहना देने पर कार चालक व उसके मालिक द्वारा गाली गलौज करते हुए अभद्रता की गई। तथा जबरन रु. 5000 ले लिया गया। आरोप है आरोपी अपने को भारतीय जनता पार्टी का बड़ा नेता बता रहा था। दूसरे दिन जब इसकी शिकायत करने अधिवक्ता स्थानीय थाने पहुंचे तो पुलिस ने बीजेपी नेता के दबाव में कोई कार्यवाही नहीं की है। जिस से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने आज जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की महामंत्री शिव सिंह परमार ने चेतावनी दी है कि अगर 2 दिन के अंदर कार्यवाही नहीं की जाती है। तो आंदोलन चलाकर प्रशासन से निपटा जाएगा।

Read More »

किसानों ने आवारा पशुओं को बांधा स्कूल मेंःबच्चों में खलबली

सिकन्द्राराऊ, हाथरस। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की फसलों को निराश्रित व आवारा गौवंशों से बचाने के लिए जहां करोडों रूपये खर्च कर अस्थायी गौशालायें तैयार करायी जा रही हैं लेकिन इसके बाद भी किसानों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं और गौवंश फसलों को बर्बाद कर रहे हैं तथा आज कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर गांव में किसानों ने आवारा पशुओं को गांव के ही विद्यालय में बांध देने से स्कूल में पढ रहे बच्चों में अफरा तफरी व हडकम्प मच गया।
बताया जाता है गांव शेरपुर के आक्रोशित किसानों ने आज फसलों के बर्बाद होने को लेकर आवारा गौवंशों को गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में ले जाकर बांध दिया जिससे स्कूल में चल रहे अध्यापन कार्य में जहां बाधा उत्पन्न हो गई वहीं छोटे-छोटे बच्चों में अफरा तफरी व हडकम्प मच गया तथा घटना की सूचना से प्रशासन में भी खलबली मच गई और मौके पर तत्काल तहसीलदार प्रवीन कुमार शर्मा व कोतवाल मनोज कुमार शर्मा दलबल सहित पहुंच गये।

Read More »

संत कृपाल आश्रम पर 10 को असाध्य रोगों का फ्री कैम्प

हाथरस। सावन कृपाल रूहानी मिशन द्वारा आयोजित प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडीकल कालेज एण्ड हास्पीटल के सहयोग से गौशाला रोड स्थित संत कृपाल आश्रम पर 10 फरवरी रविवार को सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक प्रथम विशाल निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित होगा जिसमें विभिन्न तरह के रोगों का इलाज, दवा व परामर्श दिया जायेगा।
उक्त सम्बंध में संत कृपाल आश्रम के प्रबंधक निरंजनलाल अग्रवाल डब्बू ने बताया कि सावन कृपाल रूहानी मिशन द्वारा प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडीकल कालेज एण्ड हास्पीटल के सहयोग से प्रथम विशाल निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न असाध्य रोगों जोडों का दर्द, सायटिका, कमर व गर्दन का दर्द, चर्म रोग, सफेद दाग, कुष्ठ रोग, पुराना नजला, खांसी, श्वांस रोग, पेट सम्बंधित रोग, स्त्री एवं पुरूष गुप्त रोग, आधा शीशी का दर्द (माइग्रेन), पुराना सर दर्द, लकवा (पैरालायसिस) आदि असाध्य रोगों का सफल इलाज किया जायेगा।

Read More »

आपका वोट देश के उत्थान के लिये अत्यन्त आवश्यक है-नंदनी यादव

फिरोजाबाद। आपका वोट देश के उत्थान के लिये अत्यन्त आवश्यक है। यदि आप अपना वोट सही व्यक्ति को देते हैं तो एक प्रकार से राष्ट्र के उत्थान में आप भागीदार होते हैं। यह उदगार फीरोजाबाद विधान सभा की ब्रांड ऐम्बेसडर नन्दनी यादव ने इंडियन कैरियर कम्प्यूटर ऐजूकेशन पर छात्र-छात्राओं को दिये।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मताधिकार का प्रयोग करना चाहिये एवं दूसरों को भी प्रोत्साहित करना चाहिये। कार्यक्रम का शुभारम्भं ब्रांड एम्बेस्डर जिला निर्वाचन फीरोजाबाद विधानसभा नन्दनी यादव ने मां सरस्वती जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। काय्रक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोंगों को उन्होने मतदान हेतु शपथ भी दिलायी एवं मतदान करने की अपील की। समारोह को सफल बनाने में अफशान, सजल, उज्जवल, अर्पित सिंघल आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Read More »

उदित ने गोवा में जीता गोल्ड मैडल

हाथरस। जनपद के छात्र अब पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसी श्रृंखला में शहर के उदित वाष्र्णेय ने स्केटिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त करने के साथ तीस हजार रूपये की स्पांसरशिप भी जीती है।
सीकनापान गली निवासी व शहर के प्रतिष्ठित कैटर्स सीताराम वाष्र्णेय व अन्नपूर्णा बूटिक की मालिक पूजा वाष्र्णेय के बेटे उदित वाष्र्णेय ने 30 जनवरी से एक फरवरी तक गोवा में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं के छात्र उदित वाष्र्णेय ने गोवा स्पोट्र्स फेस्टीवल में प्रतिमा का लोहा मनवाया है। यहां 3सौ मीटर प्रोफेशनल इन लाइन में उन्होंने अन्य प्रतियोगियों को पीछे कर गोल्ड मेडल जीता है। ओलंपिक गेम्स फेडरेशन पूना द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में उदित का मुकाबला हरियाला सहित दक्षिण के राज्यों से आये प्रतिभागियों से हुआ। इससे पहले उदित बैकांक, गाजियाबाद में भी स्केटिंग में अनेक मैडल हासिल कर चुका है।

Read More »