Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » 2019 » February » 11 (page 3)

Daily Archives: 11th February 2019

डीएम ने प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

⇒बालक व बालिकाओं के शौचालयों में लटका मिला ताला
⇒मिड-डे-मील के तहत बनी सब्जी में मिर्च ज्यादा मिलीं
⇒88 पंजीकृम बच्चों में से 51 बच्चे ही उपस्थित मिले
कानपुर । बच्चों को जो भी मिड डे मिल दिया जाये बच्चों के हिसाब से ही बनाया जाये। प्रतिदिन मैन्यू के ही हिसाब सेगुणवत्तापूर्ण खाना बनाया जाये गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाये। विद्यालय परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये। बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताया जाये बिना हाथ धोए बच्चे खाना न खाए तथा अच्छी अच्छी बाते उन्हें बताई जाये।
उक्त निर्देश सोमवार को जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने खुजऊपुर प्राथमिक विद्यालय के औचक निरीक्षण में व्यक्त किया। जिलाधिकारी जैसे ही विद्यालय पहुँचे वहां बच्चों को खाना खिलाया जा रहा था। उन्होंने आज के बनने वाले मैन्यू के विषय मंे पूछा तो उपस्थित अध्यापक ने बताया कि आज सोयाबीन की सब्जी, रोटी बच्चों को दिया जा रहा है। उन्होंने सब्जी की गुणवत्ता देखने के लिए उसका खाया तो पाया कि सब्जी में मिर्च की मात्रा बहुत थी तथा सब्जी पानी जैसे दिख रही थी। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों के हिसाब से ही खाना बने इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने खाने में प्रयोग किये जाने वाले मसाले तथा तेल को देखा तो अशोक मामले ब्राण्ड के मसाले तथा टाटा नमक व कच्ची धानी कड़वा तेल प्रयोग किया जा रहा था। उन्होंने आज बच्चों की उपस्थिति के विषय में जानकारी की तो उपस्थित अध्यापक ने बताया कि 88 बच्चे कुल पंजीकृत है जिनमें आज 51 बच्चे ही उपस्थित हैं । उन्होंने विद्यालय में बने बालक शौचालय तथा बालिका शौचालय का निरीक्षण किया तो दोनों शौचालय में ताला मिला जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में शौचालयो में ताला न लगा हो इस बात का विशेष ध्यान रहे।

Read More »

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत फार्म भरवाने के निर्देश

कानपुर। जिन काश्तकारों की 2 हैक्टेयर से कम भूमि है उन सभी का सत्यापन करवाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सभी पात्रों का फार्म भरवा दिया जाये। किसी भी स्थिति में एक भी पात्र छूटने न पाये। खतौनी में दर्ज 2 हेक्टेयर से कम वाले किसानों को योजना का लाभ देना ही है इसके लिए लेखपाल एक एक घरों का सर्वे कर समस्त पात्रों के फार्म भरवाए तथा अपात्रों की भी सम्पूर्ण सूची तैयार करें कि किस कारण कितने 2 हेक्टेयर से कम वाले किसान कितने है तथा किस कारण से उन किसानों को अपात्र किया है इसकी भी सूची बनाये। कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार से कोई कमी न रहे ।
उक्त निर्देश सोमवार को जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के चल रहे पात्रों के सर्वे का सत्यापन करने के लिए औचक निरीक्षण करने पहुँचे। जिलाधिकारी सबसे पहले सदर तहसील के त्रिलोकपुर गांव पहुँचे। वहां उन्होंने लेखपाल द्वारा भरे जाने वाले फार्म के सत्यापन हेतु फर्मो तथा सूची को देखा तथा ग्रामीणों से फार्म भजे जाने की बात पूछी तो मौके पर उपस्थित परिवार के सदस्यों ने बताया कि फार्म भरवाया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि गाँव मे सर्वे कर पात्रता के आधार पर सभी के फार्म भरवाए जाएं। साथ ही किसी भी स्थिति में एक भी पात्र छूटने न पाए तथा कोई भी अपात्र को लाभ न मिले इस बात का विशेष ध्यान रहे ।
जिलाधिकारी ने नर्वल तहसील के खुजउपुर सरसौल ब्लाक के गाँव मे पहुचे वहां पर भी उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत भरे जाने वाले फार्म की स्थिति का जायजा लिया तो इस गाँव मे 2 हैक्टेयर भूमि से कम वालें किसानों की संख्या लगभग 600 बतायी गयी जिसके आधार पर अभी तक मात्र 200 किसानो के फार्म भरे जा सके है इस पर जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सर्वे कर समस्त पात्रों के फार्म भरवाए जाएं। किसी भी स्थिति में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाये तथा ऐसी सूची बनाई जाए जो 2 हेक्टेयर से कम वाले पात्र किसान जो केवल खेती कर रहा है और उसी गाँव में रहता हो उसके ही फार्म भरवाए जाये। किसी भी स्थिति में सरकारी सेवा में रहने वाले, इनकमटैक्स देने वाले व्यक्ति को इस योजना से लाभान्वित नही किया जाना चाहिए ।

Read More »

अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड, 3 गिरफ्तार

सरकारी ठेको में बिकने वाली नकली ब्रांड की बोतले बनाकर होती थी सप्लाई
जब्त समान की कीमत बताई जा रही 20 लाख से ऊपर
रायबरेली, सलमान चिश्ती। सरकारी शराब के ठेको में सप्लाई की जाने वाली अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए कोतवाली पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री में पकडी गयी सामाग्री की कीमत 20 लाख से ऊपर बताई गई है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दो अभियुक्त फरार है जिन्हे जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसपी ने बताया कि पुलिस को कोतवाली क्षेत्र के गांधी का पुरवा मजरे गौरा रूपई गांव में कई दिनो से अवैध शराब की फैक्ट्री चलाये जाने की जानकारी मिल रही थी। पूरे प्रदेश में चलाये जा रहे अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में कोतवाली प्रभारी कंचन सिंह ने दलबल के साथ उक्त फैक्ट्री में देर रात छापा मारा। जहां मौके से दो लोग पकडे गये जबकि सरगना भागने में सफल रहा।

Read More »

स्कूटी सवार शिक्षिका की ट्रक की टक्कर से मौत

रुरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। थाना क्षेत्र के नहर पुल के समीप स्कूटी सवार शिक्षक महिलाओं की ट्रक की टक्कर में एक की मौत दूसरी जख्मी को भर्ती कराया गया है। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। खबर पाकर चौकी इंचार्ज विकल्प चतुर्वेदी ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
रुरा थाना क्षेत्र के कानपुर निवासी स्नेहलता (40) अम्बरपुर गांव के प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका के पद पर तैनात थीं। सोमवार दोपहर वह महिला शिक्षका अर्चना सिंह के साथ स्कूटी से स्कूल से रुरा आ रही थी। रास्ते में नहर पुल समीप पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने इतनी जोरदार टक्कर मारी के मृतक स्नेहलता काफी दूर तक घिसटती चली गयी। ट्रक की टक्कर से शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी स्कूटी चालक अन्य दूसरी शिक्षका अर्चना गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सूचना पर मृतका के पति व अन्य परिजन का रो रो कर बुरा हाल है मृतका के दो बच्चे कृशका, देवेश है हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। जिसके बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। साथ ही जख्मी महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने ट्रक व बाइक को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया घटना को लेकर तहरीर केस दर्ज किया जा रहा है। जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

Read More »