Tuesday, March 19, 2024
Breaking News
Home » 2019 » February » 14

Daily Archives: 14th February 2019

वेलेंटाइन डे को मनाया शहीद दिवस के रूप में

भगत सिंह राजगुरू सुखदेव को दी श्रृद्धांजलि
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। महिला पतंजलि योग समिति राज्य कार्यकारिणी सदस्य सीमा आर्या के निर्देशन में चल रहे योग प्रशिक्षण शिविर पैमेश्वरगेट पर 14 फरवरी को श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाया। वही भगत सिंह, राजगुरू सुखदेव के चित्र पर पुष्प चढ़ाये। वही तुलसी क्लव द्वारा भी वैलेन्टन डे का विरोध दिवस मनाया गया।
महिला पतंजलि योग समिति युवा भारत द्वारा संचालित 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में आज 14 फरवरी को श्रद्धाजंलि दिवस के रूप में मनाया गया। जहां भगत सिंह राजगुरू सुखदेव के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर भाव पूर्वक श्रृद्धांजलि दी गयी। वही आज के दिन के बारे में विस्तार से लोगो को बताया। इस माके पर बीएसटी महामन्त्री अर्चना युवा भारत जिला प्रभारी आदित्य यादव, बीएसटी सहप्रभारी सुर्याद्धन राणा युवा महिला प्रभारी साधना, मीडिया प्रभारी अमन युवा तहसील प्रभारी निशाॅत महिला प्रभारी सरिता, सोनू राना, आकाश राना, राधा आदि थी।

Read More »

आपात काल विभाग में चिकित्सक न पहुंचने पर हड़कम्प

दो घण्टे तक खाली पडा रहा चिकित्सक कक्ष
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल के आपात काल विभाग में दो घण्टे तक कोई चिकित्सक न पहुचे पर हडकम्प मच गया। मरीजों के साथ मेडीकल को आने वाले अभियुक्त- पुलिस परेशान रही। सीएमएस द्वारा निरीक्षण करने के बाद एक चिकित्सक को अस्पताल पहुचाया गया।
बताते चले कि जिला अस्तपाल में एक आपातकाल विभाग होता है जहाॅ 24 घण्टे चिकित्सक की डयूटी रहती है। लेकिन गुरूवार की सुबह अचानक दो घण्टो तक आपातकाल विभाग खाली रहने के कारण मरीजों के साथ तीमारदार परेशान नजर आये। उसी दौरान अभियुक्त का डाक्टरी परीक्षण कराये आये लोग भी परेशान रहे। वही थाना रामगढ़ क्षेत्र निवासी सात वर्षीय बालक का पडोस के युवक ने यौन शोषण होने के कारण उसको उपचार के साथ डाक्टरी परीक्षण कराने के लिए पुलिस आयी अस्पताल में चिकित्सक न मिलने पर हंगामा हुआ। उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 आर के पाण्डे द्वारा डयूटी पर अन्य चिकित्सक को भेजा तब जाकर आपातकाल विभाग का कार्य शुरू हुआ।

Read More »

वृद्ध महिला गिरकर घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के जोशियाना मौहल्ला में गिरने से एक वृद्ध महिला घायल हो गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। थाना दक्षिण क्षेत्र के जोशियाना मौहल्ला निवासी 65 वर्षीय आमना बेगम पत्नी रफीक अपने घर पर कुछ काम कर रही थी। उसी दौरान सीड़ियों से गिरकर वह घायल हो गयी। जिसको उपचार के लिए परिजनों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार किया गया।

Read More »

विषाक्त सेवन से युवक अचेत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना फरिहा क्षेत्र गांव रैमी में विषाक्त सेवन से युवक अचेत हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्तपाल लाया गया। थाना फरिहा क्षेत्र गांव रैमी निवासी 20 वर्षीय रूपेन्द्र कुमार पुत्र भागीरथ सिंह ने विगत रात्रि में अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार किया गया।

Read More »

सड़क हादसों में दो लोगों की मौत कई लोग घायल, स्कूटी फिसलने से छात्रा गम्भीर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में हुए अलग -अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। वही कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां एक स्कूटी चालक युवती की हालत चिन्ताजनक बतायी गयी।
थाना जसराना क्षेत्र एटा- शिकोहाबाद मार्ग पर आज सुबह बाइक सवार दो परीक्षार्थियों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी, हादसें में घायल छात्रों की शिनाख्त मौके पर पहुचे लोगों द्वारा जसराना के गांव नगला रामा निवासी प्रवीन कुमार पुत्र जगत सिंह उसके मामा मैनपुरी के थाना घिरौर क्षेत्र झार नगरिया निवासी अनिल कुमार पुत्र सोबरन सिंह के रूप में की गयी। जो कि बाइक द्वारा हाईस्कूल की परीक्षा देने के लिए जसराना के आदर्श इण्टर कालेज का सेन्टर बनवारा स्थित शाल सिंह इण्टर कालेज में आ रहे थे। कुतकपुर के समीप हादसा होने से अनिक कुमार की मौत हो गयी। जबकि प्रवीन घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए आगरा भेजा गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी ने कस्बे में अतिक्रमण समस्या के सम्बन्ध में बैठक की

रुरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर गुरुवार को थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी ने कस्बे में अतिक्रमण के कारण लगातार दो हादसों से सबक लेते थाना परिसर में टेम्पो यूनियन रेहडी, सब्जी दुकानदारों के साथ बैठक कर अतिक्रमण हटाने के लिये कहा, नहीं हटाने पर कार्यवाही की बात कही क्योकि कस्बे में इन दिनों टेम्पों फर्राटे से सड़क पर दौड़ रहे। लोगों को ट्रैफिक रूल का डर नहीं है और पीछे चलने वाले वाहन चालकों की जिंदगी की परवाह भी। टेम्पो चालकों की इसी मनमानी की वजह से रुरा की सड़कों पर हादसे हो रहे हैं। चालक सवारी बैठाने के चक्कर में सड़कों पर मनमाने तरीके से टेम्पो घुमाते और दौड़ाते हैं। टेम्पो चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी ने आज थाना परिसर में टेम्पो चालको ठेलिया, रेहड़ी, ट्रेडिंग स्वामियों, सभासदो के साथ बैठक की इस दौरान थानाध्यक्ष ने बताया बिना स्टॉपेज के कहीं भी कोई टेम्पो रोकने, रेड लाइट तोड़ने पर ट्रैफिक एक्ट की धारा 122 और 127 के तहत कार्रवाई करने का प्रावधान है। इसके तहत पहली दफा 600 रुपए जुर्माना उसके बाद दूसरी बार 1000 रुपए जुर्माना लगाने का प्रावधान है, इसलिये इस तरह की लापरवाही पर कार्यवाही की जायेगी क्यो के आमजनमानस की जीवन रक्षा सर्वोपरि है।
नगर पंचयात की अनदेखी के चलते कस्बा के बस स्टॉप चौराहा, टेंपो टैक्सी के अतिक्रमण से घंटों जाम की समस्या अब आम बात हो गई है। लेकिन सरकारी अभिलेखों में वाहनों के स्टैंड तक मुकर्रर है, पर उसे अमलीजामा पहनाया जाएगा या नहीं, यह समय के गर्भ में है। इस दौरान रजोल शुक्ल, राजेश दुबे, नवनीत शुक्ल सभासद, सौरभ सिंह बिल्डिंग मैटीरियल के अलावा उपनिरीक्षक विवेक तिवारी, विकल्प चतुर्वेदी, नियाज हैदर समेत दर्जनों टेम्पो चालक व दुकानदार मौजूद रहे।

Read More »

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कार्य को युद्ध स्तर पर अधिकारी करें पूर्ण: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में पारदर्शी किसान पोर्टल में रजिस्टर्ड पात्र किसानों से भराये गये घोषणा पत्र के अनुसार डाटा फीडिंग में जनपद कानपुर देहात प्रदेश में 40वें स्थान पाये जाने पर जिलाधिकारी ने इस कार्य में लगे सभी अधिकारियों कर्मचारियों से नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारी, कर्मचारी को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि इस योजना से छोटे गरीब व असहाय किसानों को लाभांवित कराये जाने हेतु विशेष प्रयास करें। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए जल्द ही लागू की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों का डाटा सरकार द्वारा मांगा गया है जिसमें जनपद कानपुर देहात की रैकिंग प्रदेश में खराब पाई गई है।

Read More »

सीडीओ ने ईवीएम व वीवीपैट की जागरूकता हेतु एलईडी वैन को झंडी दिखा, किया रवाना

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गयी ईवीएम एवं वीवीपैट प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु एलईडी वैन का मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार राय, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एडीएम पंकज वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह एलईडी वैन जनपद कानपुर देहात में एक माह तक अलग अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी देगी जिससे कि आगामी लोक सभा निर्वाचन में किसी भी मतदाताओं के मन में भ्रम न रहे कि ईवीएम व वीवीपैट से कोई गडबडी होती है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी हेतु यह एलईडी वैन जनपद में एक माह अलग अलग भीड वाले जगहों जाकर आमजन को ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी देगी जिससे कि आमजन को लोक सभा निर्वाचन के समय किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 से लेकर अब तक ईवीएम के जरिए लगभग 10 लाख मतदान केन्द्रों पर 113 राज्य विधान सभा के साधारण निर्वाचन और 3 लोक सभा निर्वाचन सफलतापूर्वक कराए गये है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं का भरोसा बढ़ाने के लिए ईवीएम को अब वोटर वेरीफाएबल पेपर आॅडिट ट्रेल (वीवीपैट) से युक्त कर दिया गया है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

पूर्व राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति के भाषणों का एक संकलन 15 फरवरी को जारी करेंगे

अनेक गणमान्‍य व्‍यक्ति इस अवसर की शोभा बढ़ायेंगे
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्‍ट्रपति श्री एम वैंकेया नायडू के भाषणों का एक संकलन ‘’सलेक्‍टेड स्‍पीचिस: वोलयूम-1’’ 15 फरवरी को नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में शाम 5 बजे जारी करेंगे।
इस पुस्‍तक में श्री वैंकेया नायडू के 11 अगस्‍त, 2017 को कार्यभार संभालने के बाद 400 से अधिक कार्यक्रमों दिए गए चुनिंदा भाषणों को शामिल किया गया है। इनमें उनकी दूरदर्शिता और देश के सामने मौजूद अनेक मुद्दों के बारे में उनके दृष्टिकोण की झलक मिलती है। इस दौरान उपराष्‍ट्रपति ने कृषि, युवा और शिक्षा, विज्ञान और प्रोद्योगिकी और संस्‍कृति पर ध्‍यान केन्द्रित किया है।
इस पुस्‍तक में उनके 92 भाषण हैं और उन्‍हें 6 विस्‍तृत वर्गों – ‘विधायिका के कामकाज’, ‘राष्‍ट्र और राष्‍ट्रवाद’, ‘राज्‍य व्‍यवस्‍था और शासन’, ‘आर्थिक विकास’, ‘मीडिया’ तथा ‘भारत और विश्‍व‘।
इस अवसर पर राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता श्री गुलाम नबी आजाद, युवा और खेल तथा सूचना और प्रसारण (स्‍वतंत्र प्रभार) राज्‍यमंत्री कर्नल राज्‍यवर्धन सिंह राठौर, राज्‍यसभा के उप सभाप‍ति श्री हरिवंश तथा अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति मौजूद रहेंगे। इस पुस्‍तक का प्रकाशन सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने किया है।

Read More »