Tuesday, March 19, 2024
Breaking News
Home » 2019 » February » 24

Daily Archives: 24th February 2019

समझौते से दो वर्ष पुराना अदालती विवाद खत्म

जाजपुर चौकी इंचार्ज पवन कुमार के प्रयास से पंचायत ने विवाद निपटाया
घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम कटरी में शनिवार अपराहन जमीन पर कब्जे को लेकर तीन पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष ने हंड्रेड डायल कर पुलिस बुलाई तो दो पक्ष मौके से भाग निकले, सूचना पर मामले की गंभीरता को देखते हुए रविवार अपराहन कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह के निर्देशन में जाजपुर पुलिस चौकी इंचार्ज पवन कुमार व सिपाही योगेस कुमार ने कटरी गांव पहुंचकर ग्रामीणों को व S-10 सदस्यों को इकट्ठा कर उनकी मौजूदगी में तीनों पक्षों राम सेवक राम बाबू व रमेश को बुलाकर पंचायत करवाई। रामबाबू ने बताया कि पड़ोसी रामसेवक आदि उसके सेहन के सामने कब्जा करना चाहते हैं। जिसका उसने 2 वर्ष पूर्व सिविल न्यायालय से स्टे ले रखा है। दरोगा पवन कुमार के समझाने पर तीनों पक्षों में सुलह हो गई, और उन्होंने स्वेच्छा से कब्जा छोड़कर समझौता कर लिया। जिसके चलते न्यायालय से मुकदमा उठा लेने की भी सहमति बन जाने पर तीनों पक्षों ने राहत की सांस ली है। पीड़ित पक्षों ने बताया कि कोर्ट कचहरी के चक्कर में 2 वर्षों में उनके हजारों रुपए बर्बाद हो चुके हैं। लेकिन जाजपुर चौकी इंचार्ज पवन कुमार के प्रयास से झगड़ा व मुकदमा खत्म होने से पैसे व समय की बर्बादी से निजात मिल जाएगी एवं आपसी प्रेम भी लौट आएगा। इस मौके पर पंचायत में ग्राम प्रधान पति घनश्याम निषाद, पूर्व प्रधान राजेश सिंह, अच्छे लाल सिंह, राज बहादुर सिंह, जसवंत सिंह सहित आधा सैकड़ा ग्रामीण मौजूद रहे।

Read More »

भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लाभार्थियों से घर-घर जाकर मुलाकात की

कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर दक्षिण अनुसूचित मोर्चा की ओर से किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के द्वारा मंडल में राज्य सरकार एवं भारत सरकार के द्वारा प्राप्त लाभार्थियों को जैसे गैस सिलेंडर, आवास, बिजली का कनेकशन, पेंशन आदि सरकार से लाभ प्राप्त हुआ है उन सभी लाभार्थियों से अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनके घर-घर जाकर मुलाकात की और सरकार के द्वारा दिए गए सभी लाभ को विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी गई और साथ में यह भी बताया गया कि आगे चलकर के सरकार के द्वारा जो भी योजना आएंगी, जिन व्यक्तियों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है उन सभी को मिलेगा। जनता से लोगों ने अपील भी की और आने वाले आगामी लोकसभा के चुनाव में कमल वाले खाने के सामने का बटन दबाकर के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नरेश कठेरिया, जिला कार्यालय मंत्री राकेश खोटे, मंडल अध्यक्ष लालजी पासवान आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »

ग्रामीण क्षेत्रों को बनायेंगे आत्मनिर्भर: माघवेंद्र सिंह राष्ट्रीय महामंत्री एकल अभियान

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। शास्त्रीनगर के सेंट्रल पार्क मैदान में ग्राम स्वराज मंच के तत्वावधान में जनपंचायत का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में कानपुर के ग्रामीण क्षेत्र और कानपुर देहात जिले के ग्रामों से तमाम स्वयंसेवियों संगठनों के लोग भारी संख्या में किसानों, मजदूरों के परिवार महिलाओं और पुरुषों ने भागीदारी की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री एकल अभियान माघवेंद्र सिंह ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे ग्राम स्वराज मंच की स्थापना का मूल उद्देश्य ही ग्रामीणों की बदहाल दशा को सुधारने के सभी तरह के प्रयास करना है हमें प्रयास करने हैं कि गावँ के युवाओं को महिलाओं को पढ़ाई, रोजगार आदि के समान अवसर मिलें किसानों की फसलों के सही मूल्य मिलना सुनिश्चित हो साथ ही गन्ना किसानों को उनकी फसल का मूल्य भी जो गन्ना मील के मालिकों द्वारा बहुत देर सवेर दिया जाता है कई बार दिया भी नहीं जाता, ऐसी व्यवस्था सुधरे यह प्रयास भी हम सभी करेंगे सरकार की योजनाओं का सही लाभ पात्रों को ही मिले और जरूर मिले यह सुनिश्चित करना भी ग्राम स्वराज मंच के अभियान का हिस्सा है।

Read More »

सपा बसपा गठबंधन के बाद भाजपा अपनी सीटों की गिनती भूली : तेजप्रताप यादव

भाजपा जाति व धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम कर रही है सांसद तेजप्रताप यादव
सैफई/इटावा, सुघर सिंह। मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के सांसद व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद सांसद तेज प्रताप सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश में जाति व धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम कर रही है।
सैफई बाईपास रोड स्थित प्रिंस सेलिब्रेशन गार्डन में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित युवा मिलन समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद तेजप्रताप यादव ने कहा कि जबसे बसपा सुप्रीमो मायावती व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने गठबंधन की घोषणा की तभी से भाजपा के लोगों ने समाज में माहौल खराब करने शुरू कर दिया है मैनपुरी के भोगांव में तीन दिन पहले भाजपाईयो द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया गया था। पुलबामा घटना पर उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हम सरकार के साथ है लेकिन दूसरे राज्यो में रह रहे कश्मीरी लोगो के साथ जो मारपीट की जा रही है उन्हें भगाया जा रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है अपने ही देश में अपने लोगो के साथ इस तरह का अत्याचार गलत है आखिर क्या वजह है कि हमारे ही देश के लोग हमारे ही देश के खिलाफ हथियार उठाने को मजबूर हो रहे है इसका समाधान किया जाना चाहिए।

Read More »

35 करोड़ की लागात से बनेगा आसफाबाद रेलवे ओवर ब्रज

पूजन के दौरान हवन करते नगर विधायक मनीष असीजा, पूर्व सांसद ओमपाल सिंह निडर जनता
भूमि पूजन के साथ निमार्ण कार्य का हुआ शुभारम्भ
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर विधायक मनीष असीजा, पूर्व सांसद ओमपाल सिंह निडर द्वारा आज आसफाबाद रेलवे फाटक के पास ओवर ब्रज बनाने के लिए भूमि पूजन किया। उद्धाटन मौके पर विधायक ने बताया कि लगभग 35 करोडों की लागात से ओवर ब्रज बनेगा। रेलवे विभाग की टीम के साथ निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। जिससे आसफाबाद से लेकर मटसैना, फतेहाबाद आगरा के लिए वाहनों का आगमन शुरू हो जायेगा। जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी।

Read More »

25 दिवसीय योग शिविर हवन पूजन के साथ सम्पन्न

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत 25 दिन से चल रहे महिला पतंजलि योग समिति द्वारा शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आज हवन पूजन के साथ समापन किया गया। इस माॅैके पर जिला कार्यकारणी के साथ योग प्रचाकर का साल उडाकर सम्मान किया गया।

Read More »

आर्दश कुण्ड के दलदल में फंसकर गाय की मौत

क्षेत्रीय पार्षद बैठे धरने पर विपक्ष नेता पार्षद ने कराया धरना समाप्त
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। वार्ड नम्बर 27 के पार्षद हरिओम गुप्ता आर्दश कुण्ड में गिरकर गाय की मौत होने पर आक्रोश में धरना प्रर्दशन करना शुरू कर दिया। वही नगर निगम के विपक्ष के नेता देश दीपक यादव ने मौके पर पहुच कर धरना समाप्त कराते हुए गाय का अंतिम संस्कार कराया।
रविवार की सुबह एक गाय घूमते-घूमते आर्दश नगर स्थित भुजरिया विर्सजन कुण्ड में जाकर गिर गयी। जिसमें दलदल होने के कारण गाय की फस कर मौत हो गयी। जिसकी जानकारी आज सुबह क्षेत्रीय लोगो को हुई जहाॅ गाय को देखने वालों का हुजूम लग गया। उसी दौरान घटना की जानकारी क्षेत्रीय पार्षद हरिओम गुप्ता चटनी को हुई तो वह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुच गये। जहाॅ गाय को मृत देख आक्रोश होकर वह धरने पर बैठ गये। पार्षद ने बताया कि क्षेत्र की समस्यों की शिकायत नगर निगम के अधिकारियों साथ महापौर नूतन राठौर से कई बार की है। लेकिन उनकी समस्यों की ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। इस तालाम में गिरकर कई लोगो की मौत हो चुकी है। गाय के साथ अन्य पशुओं की मौत होती है। लेकिन इस समस्या की ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। नगर निगम के विपक्ष ने पार्षद देश दीपक यादव के पहुचने पर धरना समाप्त कराते हुए गाय का अंतिम संस्कार कराया गया।

Read More »

ट्रक से गिरकर मजदूर की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना लाइनपार क्षेत्र के मीरा चौराहा स्थित एक कारखाने में ट्रक से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया।
थाना टूण्डला क्षेत्र नगला हरीशचन्द्र निवासी 55 वर्षीय रामप्रकाश बघेल पुत्र बाबूराम बघेल की विगत रात्रि में लाइनपार क्षेत्र मीरा चौराहा स्थित टाइगर कारखाने में ट्रक पर सामान लोड-अनलोड करने का काय्र करता था। विगत रात्रि में ट्रक में सामान लोट कर रहा था। उसी दौरान किसी तरह से वह ट्रक से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। मजदूर को जीवित समझकर उसके साथी उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया।

Read More »

पेपर खराब होने के कारण छात्रा ने लगायी फांसी मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर क्षेत्र यादव नगर आसफाबाद में छात्रा ने फांसी लगा कर जान देदी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के यादव नगर आसफाबाद निवासी देवेन्द्र सिंह की 17 वर्षीय पुत्री कु0 तृष्टी उर्फ मोना ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों के साथ आस-पास के लोगो की भीड लग गयी। उसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने बताया कि मोना का एक पेपर फिजिस्क का खराब हो गया था। जिसके कारण उसने यह कदम उठाया है।

Read More »

युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद पर एक छात्र ने रेलगाडी के आगे कूद कर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
थाना रसूलपुर क्षेत्र मोतीनगर आसफाबाद निवासी बादल दीक्षित पुत्र मनोज दीक्षित जो कि एक शिक्षण संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। जो कि इस्लामिया इ0 का0 में परीक्षा दे रहा था। आज सुबह अचानक रेलवे ट्रेक पर पहुच कर रेलगाडी के सामने छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। क्षेत्रीय लोगो में चर्चा थी कि पास के ही मौहल्ले में एक छात्रा फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। जिसको देखने के बाद उसने यह कदम उठाया। वही छात्रा भी इसी के साथ पढ़ाई कर रही थी।परिजनों को जिला अस्पताल में रो-रोकर बुरा हाल था।

Read More »