Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » 2019 » March (page 4)

Monthly Archives: March 2019

सौरभ यादव बने टी जी -2

दीपक कुमार के स्थानांतरण से पद चल रहा था,रिक्त
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय विद्युत उपखंड कार्यालय में रिक्त चल रहे टीजी-2 की सीट पर सौरभ यादव की नियुक्ति होने से विद्युत कार्य सुचारू रूप से पुनः शुरू हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों टी जी- टू दीपक कुमार का प्रमोशन अवर अभियंता पद पर होने के कारण उनका स्थानांतरण फर्रुखाबाद हो गया था। जिसके चलते इस सीट के कार्य बाधित हो रहे थे। पूर्व में पश्चिम बंगाल स्थित रेलवे संचार मंत्रालय में कार्यरत रहे सौरव यादव को विद्युत खंड कार्यालय घाटमपुर में टी जी -2 के पद पर नियुक्त किया गया है। अब वह खराब विद्युत बिल सुधारने, नए कनेक्शन देने एवं आर ए पी डी आर पी टाउन घाटमपुर (अर्बन) से संबंधित कार्य देखेंगे, उनकी नियुक्ति से कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने संतोष व प्रसन्नता व्यक्त किया है।

Read More »

मतदान एवं पीठासीन कार्मिकों के प्रशिक्षण में 6 अनुपस्थित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अकबरपुर डिग्री कालेज में मतदान कार्मिक व पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम कार्मिकों का प्रशिक्षण आज दिनांक 27 मार्च 2019 को आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम पाली में 600 कार्मिकों में से 6 कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पाली में 600 कार्मिकों में से 6 कार्मिक अनुपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि जो भी मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान अनपुस्थित रहे है वे अगले दिवस के आयोजन प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाया जा रहा है उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाने के साथ साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 उपधारा (1) तथा उपधारा (2) के अन्तर्गत का उल्लंघन मानते हुए प्रथम सूचना दर्ज करा दी जायेगी।

Read More »

ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था हेतु प्रतिदिन प्राप्त शिकायतों को किया जाये दर्ज: सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आगामी आने वाली ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की गंभीर समस्या के दृष्टिगत जनपद स्तर पर एवं जनपद के विकास खण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाये गये है।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने बताया कि जनपदस्तरीय ग्रामीण पेयजल नियंत्रण कक्ष विवरण नियंत्रण कक्ष संख्या 213 विकास भवन में बनाया गया है। जिसमें प्रभारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राकेश कुमार गुप्त 8765536003 तथा सह प्रभारी रामसेवक सहायक अभियन्ता जल निगम व सम्बन्धित लिपिक आदित्य को बनाया गया है। इसी प्रकार विकास खण्ड स्तरीय ग्रामीण पेयजल की समस्या निवारण हेतु स्थापित नियंत्रण कक्ष अकबरपुर विकास खण्ड हेतु प्रभारी हरिओम सक्सेना 9651025029, सरवनखेडा हेतु दिनेश चन्द्र पाण्डेय, मैथा हेतु पुनीत त्रिपाठी, मलासा हेतु आरपी पाठक, राजपुर हेतु कमलेश गौतम, अमरौधा हेतु मधूलता , डेरापुर हेतु लाखन सिंह, झींझक हेतु रजनीश वर्मा, संदलपुर हेतु आरके दीक्षित, रसूलाबाद हेतु प्रदीप कुमार को बनाया गया है।

Read More »

रसूलाबाद (अ0जा0), तथा अकबरपुर रनियां हेतु आयोग द्वारा मतदेय स्थल हुए अनुमोदित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। 205-रसूलाबाद (अ0जा0), तथा 206-अकबरपुर रनियां, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रांे के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये गये मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्तावों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 205-रसूलाबाद (अ0जा0) हेतु आयोग द्वारा पूर्व में अनुमोदित मतदेय स्थल संख्या 70 प्राथमिक पाठशाला गहिलू उ0क0 के स्थान पर 70 प्राथमिक पाठशाला बक्सहा मजरा गहिलू उ0क0 को संशोधित किया गया है। इसी प्रकार मतदेय स्थल संख्या 71 प्राथमिक पाठशाला बक्सहा मजरा गहिलू द0क0, 75 प्राथमिक पाठशाला उसरी कक्ष सं0 3, 76 प्राथमिक पाठशाला उसरी अतिरिक्त कक्ष को संशोधनोपरान्त आयोग द्वारा अनुमोदित किया गया है। इसी प्रकार 206- अकबरपुर रनियां हेतु मतदेय स्थल संख्या 267 उच्च प्रा0वि0 सरियापुर कक्ष सं01, 272 उच्च प्रा0वि0 कुम्भी कक्ष सं01, 273 उच्च प्रा0वि0 कुम्भी कक्ष सं0 2, 336 जू0हा0स्कूल चिराना म0 विसायकपुर कक्ष सं0 1, 337 जू0हा0स्कूल चिराना म0 विसायकपुर कक्ष सं0 2, पूर्व मा0वि0 रनियां कक्ष सं0 5 को संशोधनोपरान्त आयोग द्वारा अनुमोदित मतदेय स्थलों को किया गया है।

Read More »

मीडिया प्रतिनिधि मतदान प्रेस पास हेतु प्राधिकार पत्र उपलब्ध करायें: मीडिया प्रभारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के मतदान प्रेस पास कवरेज हेतु 29 अप्रैल 2019 एथारिटी लेटर तथा दो नवीनतम कलर फोटो पासपोर्ट साइज, 30 मार्च 2019 तक जिला सूचना कार्यालय माती कलेक्ट्रेट कानपुर देहात के कार्यालय कमरा नम्बर 211 में उपलब्ध करानें का कष्ट करें।
उक्त यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी/जिला क्रीडाधिकारी प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पात्र मीडिया प्रतिनिधि मीडिया पास हेतु तत्काल प्राधिकार वर्ष 2019 का पत्र, तीन फोटो आदि जमा कर दे। तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में रजिस्टर्ड समाचार पत्र/इलेक्ट्रानिक मीडिया के ही पत्रकार बन्धु सम्पर्क करें।

Read More »

लोकपाल अध्‍यक्ष ने लोकपाल सदस्‍यों को पद की शपथ दिलाई

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। लोकपाल अध्‍यक्ष न्‍यायमूर्त‍ि पी.सी. घोष ने आज नई दिल्‍ली में आयोजित एक समारोह में लोकपाल के निम्‍नलिखित सदस्‍यों को पद की शपथ दिलाई न्‍यायमूर्ति दिलीप बाबासाहेब भौसले, न्‍यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहंती, न्‍यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी, न्‍यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी, दिनेश कुमार जैन,अर्चना रामसुन्‍दरम, महेन्‍द्र सिंह,
डा. इन्‍द्रजीत प्रसाद गौतम।
इस अवसर पर कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के सचिव डॉ. सी चन्‍द्रमौली, केन्‍द्रीय सतर्कता आयुक्‍त (सीवीसी) के वी चौधरी, गुप्‍तचर ब्‍यूरो (आईबी) के निदेशक राजीव जैन और अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति उपस्थित थे।

Read More »

मंत्रिमंडल ने स्‍टार्टअप सहयोग पर भारत और कोरिया गणराज्‍य के बीच समझौते को मंजूरी दी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्टार्टअप सहयोग पर भारत और कोरिया गणराज्य के बीच सहमति पत्र पर पूर्व-प्रभाव से अपनी मंजूरी दे दी है। इस सहमति पत्र पर फरवरी 2019 में हस्‍ताक्षर किए गए थे।
इस सहमति पत्र से दोनों देशों के स्‍टार्टअप उद्योगों के बीच द्विपक्षीय सहयोग में आसानी होगी और बढ़ावा मिलेगा, जो उनके राष्‍ट्रीय कानूनों और नियमनों तथा ऐसे किसी प्रभावी अंतर्राष्‍ट्रीय संधियों और समझौतों पर आधारित होगा, जो दोनों देशों से संबंधित हों।

Read More »

प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा ‘प्रत्येक राष्ट्र की यात्रा में ऐसे क्षण आते हैं जो गौरव प्रदान करते हैं और उनका आने वाली पीढियों पर ऐतिहासिक प्रभाव पड़ता है। आज वैसा ही एक क्षण है। भारत ने उपग्रह रोधी प्रक्षेपास्त्र’ (एएसएटी) का सफलतापूर्वक परिक्षण किया है। मिशन शक्ति की सफलता पर आप सभी को बधाई। मिशन शक्ति अत्यधिक कठिन था और इसे स्टीक ढ़ंग से अत्यंत उच्च गति पर संचालित किया गया। यह भारत के असाधारण वैज्ञानिकों के कौशल तथा हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम की सफलता को दिखाता है।
मिशन शक्ति दो कारणों से विशेष है:
1. भारत इस तरह की विशेषज्ञ और आधुनिक क्षमता प्राप्त करने वाला चौथा देश बन गया है।
2. संपूर्ण प्रयास स्वदेशी है।
3. भारत गर्व के साथ अंतरिक्ष शक्ति के रूप में उभरा है। यह परीक्षण भारत को सशक्त, पहले से अधिक सुरक्षित बनाएगा तथा शांति और सदभाव को बढ़ायेगा।

Read More »

मतदान केन्द्रों पर 30 मार्च तक सारी व्यवस्थायें हो जानी चाहिए पूर्ण: डीएम

रूट चार्ट के अनुसार सही आंकलन कर वाहन व्यवस्था सुनिश्चित की जाये: जिला निर्वाचन अधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल, पारदर्शी एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विधानसभावार हेतु मतदान बूथों/मतदान केन्द्रों पर रैम्प, बिजली, पीने के पानी, शौचालयों आदि की विभाग वार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सम्बन्धित विभागों के कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि आगामी 30 मार्च 2019 तक हर हाल में सारी व्यवस्थायें ठीक हो जानी चाहिए। इस कार्य हेतु किसी प्रकार की हीला हवाली की गयी तो उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। वहीं उन्होंने प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी, यातायात/वाहन व्यवस्था को निर्देशित किया कि चुनाव के लिये पर्याप्त संख्या में भारी/हल्के वाहनों की व्यवस्था रूटचार्ट के अनुसार सुनिश्चित की जाये। इसमें किसी प्रकार की हीला-हवाली बर्दाश्त नही की जायेगी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु कार्ययोजना एवं एएमएफ की समीक्षा की।

Read More »

राम नवमी को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी की हुई बैठक

चकिया/चन्दौली, दीपनारायन यादव। चकिया चन्दौली स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर पर हिदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों की एक बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमे रामनवमी के पर्व को देखते हुए शांति ब्यवस्था, आचार संहिता का पालन करते हुए शस्त्र का प्रयोग न करते हुए शांतिपूर्वक ढंग से श्री राम नवमी मनाने का संकल्प लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष सारांश केशरी ने कहा कि श्री राम नवमी का पर्व हिन्दुओ के लिए बहुत बड़ा पर्व है। हिन्दू रीती रिवाज के अनुसार नव वर्ष का आगाज भी होता है। इस बार आचार संहिता को देखते हुए कोई भी शस्त्र का प्रयोग नही करेगा। जिसमे नगर उपाध्यक्ष शुभम मोदनवाल ने कहा कि शांति पूर्ण से शोभा यात्रा निकाली जायेगी। ताकि किसी को परेशानी न हो। सभी कार्यकर्ता मर्यादा का ख्याल रखेगे।
बैठक में विजय वर्मा, सरदार जीत सिंह, शुभम मोदनवाल, बिनय मद्देशिया, धवन, आदित्य सिंह, चंदन मोदनवाल, प्रियांशु, सावन गुप्ता, सुनील यादव, अनूप कश्यप, दीपक चौहान, मनोज चौहान, मनीष विष्वकर्मा, समीर, उमेश, हिमांशु, रविकांत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Read More »