Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » 2019 » March » 05 (page 2)

Daily Archives: 5th March 2019

युवती ने किया विषाक्त सेवन अचेत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना पचोखरा क्षेत्र गांव सिकरारी में विषाक्त सेवन से एक युवती अचेत हो गयी। जिसको उपचार के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर आये। जहो उसका उपचार किया गया।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव सिकरारी निवासी शेरसिंह की 19 वर्षीय पुत्री कु0 रेखा ने आज सुबह अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। जिसको परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उसका उपचार किया गया।

Read More »

सड़क हादसों में एक युवक की मौत कई लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में हुए अलग -अलग सड़क हादसों में युवक की मौत हो गयी। जबकि कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना मटसैना क्षेत्र हलपुरा निवासी 21 वर्षीय टंक्कू यादव विगत रात्रि में बाइक द्वारा मक्खनपुर की ओर जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में उसकी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गयी। जिसके शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहाॅ उसके पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी। दूसरी घटना में थाना दक्षिण क्षेत्र छोटी छपैटी निवासी 48 वर्षीय दीपक झा पुत्र नाथूराम झा अपनी पत्नी 40 वर्षीय सीमा के साथ बाइक द्वारा दबरई की ओर जा रहे थे। उसी दौरान कनैटा मौडा के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दम्पति बुरी तरह से घायल हो गये। वही मौके से निकल रहे भाजपा नेता धर्मेन्द्र शर्मा द्वारा घायलों को अपनी कार द्वारा उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर पहुचाया। वही परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए जिला अस्पताल बुलाकर परिजनों के आने पर वहां से निकले। अन्य घटना में थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव गुदाऊ निवासी 40 वर्षीय राजेश पुत्र फोरनसिंह बाइक द्वारा रैना की पुलिया की ओर होते हुए कहीं जा रहा था। उसी दौरान अचानक तवियत बिगडने पर बाइक से गिरकर घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

कंप्यूटर डाटा एंट्री कोर्स के दिव्यांग प्रतिभागियों को दिये गये प्रमाण पत्र

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। स्किल इंडिया के तहत दिव्यागजनों को स्वभालम्बी बनाने के प्रयास मे तीन माह का विशेष कंप्यूटर डाटा एंट्री कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त 11 दिव्यागों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिला चिकित्सा अधिकारी हीरा सिंह, सीएससी स्टेट मैनेजर मनदीप सिंह ने मोइम्मद नईम, सुदामा, प्रकांक्षा दीक्षित, आदिल अंसारी, फातिमा को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
उक्त अवसर पर सीएससी स्टेट मैनेजर मनदीप सिंह ने बताया कि सीएससी ई गवर्नेंस की तरफ से पुखरायां स्थित इंद्रा कंप्यूटर्स एंड सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर ) पर 3 महीने का निशुल्क डाटा इंट्री ऑपरेटर कोर्स का प्रशिक्षण दिया, प्रशिक्षण मे 11 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया इसमें उन्हें कंप्यूटर संबंधी जानकारी प्रदान कराई गई थी, अतः परीक्षा उत्तीर्ण करने पर यह प्रमाण पत्र दिए गए। प्रशिक्षण और सीएससी ई गवर्नेंस प्रभारी दीपांशु यादव के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के दिव्यागों को स्वरोजगार उपलब्ध कराकर सरकार उनको आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है। प्रमाण पत्र वितरण समारोह मे ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर तेजस्वी कटियार, जिला समंवयक मुकेश सेंगर, वीएल ई अमित सचान, अनिल कुमार, संदीप सिंह, रोशन रजा आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

शहीद की पत्नी को आईएएस संगठन की ओर से एक लाख की चेक भेंट 

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विगत दिवस हुए पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जनपद कानपुर देहात के ग्राम रैगवां (नुनारी बुजुर्ग) तहसील व थाना डेरापुर के शहीद सीआरपीएफ के जवान स्व0 श्याम बाबू की पत्नी रूबी देवी को जिलाधिकारी द्वारा प्रदेश के आईएएस संगठन की ओर से आर्थिक सहायता के स्वरूप एक लाख की चेक को भेट की गयी। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें भारतीय सेना व सशस्त्र बल के सौर्य व साहस का पूरा देश ऋणी है। उन्होंने पुलवामा हमले की घटना को आतंकबादियों द्वारा किया गया कायरता पूर्ण कार्य बताते हुए इसकी निंदा भी की। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि शहीद की पत्नी श्रीमती रूबी देवी को शासन के निर्देशों के तहत कलेक्ट्रेट में कनिष्ठ सहायक लिपिक के पद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिनांक 6 मार्च 2019 को लखनऊ में नियुक्त पत्र दिया जायेगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, शहीद के परिवारीजन शहीद के पिता रामप्रसाद व शहीद की पत्नी के पिता रामबालक, चचेरा भाई सर्वेश आदि मौजूद रहे।

Read More »

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना कार्डों का किया वितरण

किसानों को जवानों को गरीबों को समर्पित सरकार: प्रतिभा शुक्ला
अधिक से अधिक श्रमिकों के पंजीकरण कराए जाएं: जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की मौजूदगी में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया और माननीय प्रधानमंत्री जी का गुजरात से और माननीय मुख्यमंत्री जी का उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट परिसर में एलईडी टीवी व प्रोजेक्टर के द्वारा तथा विकास भवन माती के प्रागढ में एलईडी वैन के द्वारा देखा गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देख कर लाभार्थियों में जोश जुनून ऊर्जा नजर आ रही थी और लाभार्थियों का कहना था कि सरकार सभी को साथ लेकर चल रही है और सभी को अच्छी अच्छी योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधायक व जिला अधिकारी ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के व लाभार्थियों को कार्ड वितरण किए जिसमें रामबाबू, बलवन्त, अन्जू देवी, राज किशोर, रोशन रजा, शिल्पी आदि को कार्ड वितरण किये गए।

Read More »

साक्ष्य प्रस्तुत करें 15 मार्च तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार, कानपुर देहात में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी इसपेक्टर उर्फ देवीदयाल कठेरिया पुत्र सूबेदार उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम टिपटिया, थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात की दिनांक 16/17 दिसम्बर 2018 की रात्रि समय 22.05 बजे एलएलआर चिकित्सालय कानपुर नगर में भर्ती रहने के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच जिलाधिकारी द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर कानपुर देहात को दी गयी थी।
उक्त के तहत उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी अकबरपुर द्वारा अपील की गयी है कि उक्त प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति अपना बयान/साक्ष्य देना चाहता है तो दिनांक 15 मार्च 2019 तक कार्यालय समय में आकर कार्यालय उप जिला मजिस्ट्रेट, अकबरपुर कानपुर देहात के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अभिलेखीय अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे तो वह भी प्रस्तुत कर सकता है।

Read More »

वृक्षों की नीलामी हेतु करें धनराशि जमा 12 मार्च तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय पौधशाला नत्थूजहेली, विकास खण्ड डेरापुर जनपद कानपुर देहात के चारो ओर बाउण्ड्री पर खडे यूकेलिप्टस के 54, नीम के 10 तथा शीशम के 4 कुल 68 वृक्षों की नीलामी दिनांक 12 मार्च 2019 को सायं 4 बजे जिला उद्यान अधिकारी कानपुर देहात के कार्यालय विकास भवन माती मुख्यालय में गठित समिति की अध्यक्षता में सम्पन्न की जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी रविचन्द्र जैसवाल ने बताया कि इच्छुक बोलीदाता, खरीददार, ठेकेदारों से अपील है कि निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित होकर वृक्षों की पातन की बोली में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। पंजीकृत ठेकेदार अपना पंजीकरण, रजिस्टेªशन की मूल कापी एवं उसकी प्रमाणित छायाप्रति अवश्य पहले जमा करेंगे। बोली की जमानत धनराशि रू. 50, 000.00 (रू0 पचास हजार मात्र) कार्यालय में पहले जमा करानी होगी।

Read More »

महिला उत्पीड़न प्रकरणों की सुनवाई 6 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर द्वारा 06 मार्च 2019 बुधवार को सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश महिला आयोग में लंबित महिला उत्पीडन के मामलों की स्थलीय जन सुनवाई हेतु समीक्षा की जायेगी तथा साथ ही जनपद की महिलाए अपने उत्पीडन संबंधी प्रार्थनापत्र सदस्यों को सौंप कर अपनी समस्याओं के बारे में व्यापक रूप से विचार विमर्श कर सकती है।

Read More »

वस्‍त्र मंत्री ने नवीकृत हैंडलूम हाट का उद्घाटन किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्‍द्रीय वस्‍त्र मंत्री श्रीमती स्‍मृति जुबिन इरानी ने आज नई दिल्‍ली में नवीकृत हैंडलूम हाट का उद्घाटन किया। उन्‍होंने एनआईएफटी की तीन परियोजनाओं- रूझान के पूर्वानुमान संबंधी पहल-विजन एनएक्‍सटी, भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प संग्रह तथा डिजाइन इनोवेशन और इन्‍क्‍यूबेशन का भी शुभारंभ किया। नई दिल्‍ली में जनपथ स्थित इस हाट की स्‍थापना वस्‍त्र मंत्रालय द्वारा विभिन्‍न राज्‍यों,सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों तथा सहकारी समितियों के विश्‍वसनीय हथकरघा उत्‍पादों के लिए विपणन के अवसर उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से की गई है। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य हथकरघा एजेंसियों के हथकरघा उत्‍पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए उनको बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना तथा देश भर में उत्‍पादित होने वाले उत्‍कृष्‍ट हथकरघा उत्‍पादों की किस्‍मों को प्रदर्शित करना है। इस अवसर पर वस्‍त्र मंत्री ने एक बुकलेट- वर्ल्‍ड हैंडमेड टैक्‍सटाइल बाइनियल्‍स का भी विमोचन किया।

Read More »

प्रधानमंत्री ने एक राष्‍ट्र एक कार्ड का शुभारंभ किया

वि‍भिन्‍न मेट्रो और अन्‍य परिवहन प्रणालियों के माध्‍यम से बिना किसी बाधा के यात्रा करने के लिए एकल कार्ड की शुरुआत
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा अहमदाबाद में भारत के पहले देश में विकसित भुगतान पेमेंट प्‍लेटफॉर्म का शुभारंभ
गुजरात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में परिवहन गतिशीलता के लिए एक राष्‍ट्र एक कार्ड का शुभारंभ किया। यह स्‍वदेशी स्‍वचालित किराया संग्रह प्रणाली एक राष्‍ट्र एक कार्ड मॉडल पर आधारित है। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) देश में अपने किस्‍म का ऐसा पहला कार्ड है। परिवहन के लिए पहला स्‍वदेशी वि‍कसित भुगतान प्रणाली में शामिल एनसीएमसी कार्ड, स्‍वीकार (स्‍वचालित किराया- स्‍वचालित किराया संग्रह प्रणाली) और स्‍वागत (स्‍वचालित गेट) एनसीएमसी मानकों पर आधारित है।
ये बैंक द्वारा जारी किए गए डेबिट/क्रेडिट/प्रीपेड कार्ड हैं। ग्राहक मेट्रो, बस, उपनगरीय रेलवे, टॉल, पार्किंग, स्‍मार्ट सिटी और खुदरा खरीदारी सहित सभी क्षेत्रों में भुगतान के लिए इस एकल कार्ड का उपयोग कर सकता है। इस कार्ड में संग्रहित मूल्‍यराशि सभी हितधारकों के लिए न्यूनतम वित्तीय जोखिम के साथ-साथ सभी प्रकार की यात्रा जरूरतों में ऑफ लाइन लेन देन में मदद करती है।

Read More »