Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2019 » April » 06 (page 2)

Daily Archives: 6th April 2019

सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत, कई घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वही कई लोग घायल हो गये। घायलों को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसका उपचार कराया गया।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के बटेश्वर मार्ग पर विगत रात्रि में दो बाइको की आपसी भिड़त में धर्य नगर निवासी 45 वर्षीय प्रभूदयाल पुत्र जेल सिंह की मौत हो गयी। जबकि ठार नत्थू निवासी 24 वर्षीय विजय शेखर पुत्र रामदयाल, उसकी पत्नी 20 वर्षीय रविना गम्भीर रूप से घायल हो गयी। उक्त बाइक सवार अपने-अपने घर से बाजार की ओर किसी काम के लिए निकले थे। उक्त घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही अन्य सड़क हादसों में शिकोहाबाद के रेलवे स्टेशन रोड निवासी 30 वर्षीय अरविन्द कुमार पुत्र एवरन सिंह, एटा चैराहा निवासी 15 वर्षीय शिवम् पुत्र बलवीर सिंह बाइक द्वारा मथुरा से अपनी बुआ के घर होकर बाइक द्वारा घर लोट रहे थे। उसी दौरान टूण्डला क्षेत्र उसायनी के समीप सिफ्ट कार की टक्कर लगने से उक्त दोनो लोग घायल हो गये। जिनको भी उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। नारखी के कपावली निवासी 30 वर्षीय अमित पुत्र आनन्द बिहारी भी सड़क हादसें में घायल हो गया।

Read More »

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जीआरपी फिरोजाबाद क्षेत्र मालगोदाम के समीप आज तडके रेलवे लाइनपार कर रही एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। मृतका के शव को जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
जनपद औरेया के गांव टिकाऊ निवासी आशीष कुमार की 30 वर्षीय पत्नी प्रीति विगत कुछ दिन पूर्व अपने मायके लाइनपार क्षेत्र के आजाद नगर आयी हुई थी। रात्रि में घर पर सो रही थी अचानक वह घर से निकल गयी, जिसकी रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुची जीआरपी नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्तपाल भिजवाया।

Read More »

युवक ने फांसी लगाकर दी जान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी के नगला सिकन्दर में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
थाना नारखी के गांव नगला सिकन्दर निवासी 28 वर्षीय परवीन पुत्र धीरू सिंह ने विगत रात्रि में अज्ञात कारणों के चलते स्वयं को अपने घर पर अकेला देख फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

तमंचे के बल पर नाबालिग से दुष्कर्म

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। जाजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पालपुर में युवक ने तमंचे के बल पर नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म किया और शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पालपुर निवासी पीड़िता के पिता ने पुलिस से लिखित शिकायत की है कि बीती 4 मार्च को वह चित्रकूट गया था। घर में पत्नी तीन पुत्रियां एक पुत्र मौजूद थे 4 मार्च की शाम करीब 8:00 बजे मेरी मझली नाबालिक 13 वर्षीय पुत्री शौच क्रिया के लिए खेतों की ओर गई थी। जहां गांव के धर्मेंद्र ने तमंचे के बल पर उसे घसीटते हुए घुघवा पुल की तरफ खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया तथा किसी को इसके बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए छोड़ दिया। आज जब चित्रकूट से मै वापस घर लौट कर आया तब पुत्री ने रोते हुए घटनाक्रम को बताया पीड़िता के पिता ने स्थानीय पुलिस से मुकदमा दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Read More »

भतीजे ने चाची से की मारपीट पीड़िता ने की पुलिस से शिकायत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम गुच्चूपुर निवासी घसीटे के पुत्र राम नारायण ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। कि उसका भतीजा तुलसीराम आए दिन मारपीट करता है। तथा सारा सामान तोड़ता है व परेशान कर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गुच्चूपुर निवासी घसीटे के पुत्र राम नारायण ने पुलिस से शिकायत की है की कल दोपहर शिवनारायण का पुत्र तुलसीराम शराब पीकर उसके घर में घुस आया और गाली गलौज करते हुए घर का सामान तोड़ने फोड़ने व खाना फेकने लगा। पत्नी शिव देवी ने जब विरोध किया तो उसको बुरी तरीके से मारपीट कर घायल कर दिया आए दिन मारपीट तोड़फोड़ से पूरा परिवार भयभीत है वहीं पीड़िता शिव देवी ने बताया कि पूर्व में भतीजे तुलसीराम की मारपीट से उसके दांत व हाथ टूट चुका हैं। कोई कानूनी कार्रवाई ना होने से भतीजे तुलसीराम के हौसले बुलंद है। और वह शराब पीकर आए दिन पूरे परिवार का जीना हराम किए हैं।

Read More »

दबंग ने हमला कर ग्रामीण का सर फोड़ा

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। नंदना पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम आगापुर निवासी मेंहंदी हसन के पुत्र अल्लादीन ने पुलिस से शिकायत की है कि गांव के दबंग राजा ने आज सुबह हमला कर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम आगापुर निवासी अल्लादीन ने पुलिस को बताया कि 5 मार्च की शाम करीब 7:00 बजे गांव के ही राजा से उसका वाद विवाद हो गया था। आज सुबह करीब 7:30 बजे पीड़ित शौच के लिए खेतों की ओर जा रहा था। गांव के किनारे नाले के पास पीछे से आए ग्राम आग़ापुर निवासी दिनेश सिंह के पुत्र राजा सिंह ने कुल्हाड़ी के बट से उसके ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। चीख सुनकर दौड़े ग्रामीणों को आता देख राजा सिंह मौके से भाग निकला राजा सिंह की मारपीट से अल्लादीन के शरीर पर काफी चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »

पुरानी खुन्नस में महिला के साथ मारपीट

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम परास निवासी रमेश प्रजापति की पत्नी रूबी देवी ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है कि बीती 5 मार्च की दोपहर पीड़िता अपने खेत में बरसीम काटने जा रही थी तभी वहां पहले से मौजूद बेलनवा पुत्र सियाराम निवासी ग्राम परास पुरानी बातों को लेकर गाली गलौज शुरू कर दी विरोध पर हमलावर ने पीड़िता को बुरी नियत से पकड़ लिया और जमीन पर पटक कर लातों,घूसों से मारा पीटा। किसी तरह से जान बचाकर भागी पीड़िता ने अपने परिवार के लोगों को आप बीती बताई तब तक हमलावर अपने पारिवारिक जनों के साथ उसके दरवाजे पर चढ़ आया और अभद्र गालियां बकते हुए पीड़िता को मारने पीटने लगा बचाने दौड़े ससुर बैजनाथ के ऊपर भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। पीड़िता ने चिकित्सा कराने व आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई है।

Read More »

एसडीएम से प्लॉट पर कब्जे की शिकायत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के मोहल्ला शास्त्री नगर बसंत विहार निवासी आलोक कुमार पाण्डे ने उप जिलाधिकारी घाटमपुर को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है। कि दबंग भूमाफिया भीतरगांव रोड सरकारी सिंचाई विभाग के सामने स्थित घाटा संख्या 106 पर जबरन अवैध कब्जा कर रहे हैं। विरोध पर जान से मारने की धमकी व गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया की दबंग इसके पूर्व भी सरकारी जमीनों पर पक्के भवन बना कर कब्जे कर चुका है। जिसमें कुछ कर्मचारी व अन्य का उनको वर्धस्व प्राप्त है। पीड़ित ने अपनी जमीन दबंग के कब्जे से मुक्त कराए जाने की शासन प्रशासन से गुहार लगाई है।

Read More »

अवैध असलहा बनाने का कारखाना, 24 असलहों के साथ एक गिरफ्तार

मुगलसराय/चन्दौली, दीपनारायन यादव। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के ब्यास नगर के एक खण्डहरनुमा मकान से बीती रात मुखबिर की सूचना पर असलहा बनाने के कारखाने का भण्डाफोड़ किया है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक ने बीते दिनों जिले में अवैध असलहों की बिक्री करने वालो की धरपकड़ के आदेश दिये गये थे जिस पर मुगलसराय पुलिस ने अपने सूचना तंत्र पर विश्वास करते हुए रात में व्यास नगर में छापा मारकर एक खण्डहरनुमा मकान से एक व्यक्ति को पकड़ कर वहां से 24 अर्ध निर्मित व निर्मित असलहों के साथ प्रतिबन्धित बोर के कारतूसों सहित 19खोंखे बरामद हुए साथ ही ड्रिल मशीन, लोहे का बाका, हाफ वर्मा, निहाई, हथौड़ा, हथौड़ी, प्लास, जमूटा, आरी, रेती, तिकोना रेती सहित असलहों के कई निर्मित व अर्ध निर्मित पार्ट बरामद किये। पकडा गया व्यक्ति संजय शर्मा बलुआ थाना क्षेत्र के नदेसर गांव का बताया गया है, उसने बताया कि कुछ दिनों से वह यहा आकर असलहा बनाने का काम कर रहा था। गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम में मुगलसराय थाना प्रभारी शिवानन्द मिश्र के आलावा थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Read More »

सेना कमांडरों का द्विवार्षिक सम्मेलन 08 अप्रैल को शुरू होगा

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सेना कमांडरों का द्विवार्षिक सम्मेलन 08 अप्रैल, 2019 को शुरू होगा। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण उद्घाटन संबोधन देंगी। सम्मेलन के दौरान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की अध्यक्षता में वरिष्ठ कमांडर सेना की व्‍यवस्‍थाओं और संपूर्ण सेना के विशिष्ट मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।
जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है, वे हैं-मौजूदा सुरक्षा डायनामिक्‍स का प्रबंधन, आगामी सुरक्षा खतरों से निपटना और संभावित विरोधियों के मुकाबले लड़ाकू क्षमता बढ़ाना। इनके अलावा योजना बनाने और उसके कार्यान्‍वयन के लिए उत्तरी सीमाओं पर क्षमता बढ़ाने के लिए बुनियादी ढांचे का विकास, रणनीतिक रेलवे लाइनों की समीक्षा, महत्वपूर्ण गोला-बारूद की कमी को दूर करने के लिए सीमित बजट का अधिकतम उपयोग, सीमा सड़क संगठन परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों, ईसीएचएस और संचालन, प्रशासन तथा सैनिकों के कल्याण से जुड़े अन्‍य मामलों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
सेनाध्‍यक्ष की अध्‍यक्षता में कॉलेजिएट विचार विमर्श के माध्यम से महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय के लिए सेना कमांडरों का द्विवार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जाता है। यह भारतीय सेना की योजना और कार्यान्‍वयन प्रक्रिया के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

Read More »