Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » 2019 » April » 09

Daily Archives: 9th April 2019

बजाज कंज्यूमर केयर ने लॉन्च किया बजाज कूल आमंड ड्रॉप्स हेयर ऑयल

एक नया लाइट एवं चिपचिपाहट रहित तेल, जो गर्मियों के दिनों में बिना चिपचिपाहट के आपके सिर को ठंडा बनाये रखता है
पटना, जन सामना ब्यूरो। लाइट हेयर ऑयल कैटेगरी में एक प्रमुख कंपनी बजाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड (पूर्व में बजाज कॉर्प लिमिटेड के रूप में मशहूर) ने कूलिंग ऑयल्स सेगमेंट में एक नया हेयर ऑयल लॉन्च किया है। इसका नाम है दृ बजाज कूल आमंड ड्रॉप्स हेयर ऑयल। बजाज कंज्यूमर केयर ने पर्सनल केयर उत्पादों की अपनी श्रृंखला का विस्तांर करते हुये गर्मियों के मौसम में भारतीय ग्राहकों के लिये एक और नया उत्पाद पेश किया है।
बजाज कूल आमंड ड्रॉप्स हेयर ऑयल चिपचिपाहट की समस्या के बगैर और बिना किसी परेशानी के कूलिंग ऑयल के फायदे उपलब्ध कराता है। यह बेहद हल्का है और बादाम के मीठे तेल एवं विटामिन ई का एक अनूठा संयोजन है। यह बालों को पोषण देता है। इसमें मेंथॉल और कपूर भी है, जो शरीर और मन दोनों को ही ठंडक और राहत प्रदान करते हैं।

Read More »

मतदान एवं पीठासीन कार्मिकों के प्रशिक्षण में प्रथम पाली में 4 व द्वितीय पाली में 8 अनुपस्थित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अकबरपुर डिग्री कालेज में मतदान कार्मिक व पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम कार्मिकों का प्रशिक्षण आज दिनांक 9 अप्रैल 2019 को आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम पाली में 600 कार्मिकों में से 4 कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पाली में 600 कार्मिकों में से 8 कार्मिक अनुपस्थित रहे। प्रशिक्षण 44 मास्टर ट्रेनरों द्वारा विधिवत प्रशिक्षण दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि जो भी मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान अनपुस्थित रहे है वे अगले दिवस के आयोजन प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाया जा रहा है उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाने के साथ साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 उपधारा (1) तथा उपधारा (2) के अन्तर्गत का उल्लंघन मानते हुए प्रथम सूचना दर्ज करा दी जायेगी।

Read More »

डीएम-एसपी ने की शांति समिति की बैठक

शोभा यात्रा व जवारे जुलूस की नहीं शुरू होनी चाहिए नई परम्परा: डीएम
लोक तन्त्र के महापर्व पर प्रत्येक जनपदवासी करें सहभागिता: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिह ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, ईओ, डीपीआरओ, क्षेत्राधिकारियों आदि को निर्देश दिये आगामी 14 अप्रैल को डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती व नवरात्र को देखते हुए जनपद में भ्रमण कर असमाजिक तत्वों पर कडी नजर रखते हुए कानून व शांति व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रहे। उन्होंने कहा कि नवरात्र का पर्व चल रहा है जिसे देखते हुए जनपद के सभी मंदिरों की साफ सफाई व उनके आस पास सफाई होनी चाहिए अगर कही कोई शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि जिस क्षेत्र से शोभा यात्रा व जवारे जुलूस निकले वहां के आयोजकगणों से बात कर ले कही कोई नई परम्परा नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में अभी शांति समिति की बैठक नही हुई वहां करा ले किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।
उपरोक्त निर्देश जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अधिकारी सजग व सचेत रहे, शांतिपूर्ण वातावरण पूरी तरह से बना रहे। भाईचारे और राष्ट्रीय एकता अखण्डता को प्रदान करने वाला पर्व है सकुशल सम्पन्न हो इसकी तैयारी भी दुरस्त रखे।

Read More »

स्वयंसेवी संस्थायें मतदाताओं को शत प्रतिषत वोट हेतु करें प्रेरित: एडीएम 

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के तहत पुलिंग मतदाताओं के सहयोग हेतु जनपद के 15 स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता रैली एवं गोष्ठी का आयोजन हेतु बैनर, होडिंग, मतदाता जागरूकता गीत, पम्पलेट आदि बनवाकर मदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करें। उन्होंने कहा कि एक वाट्सएप ग्रुप बना ले जिसमें जो कार्यक्रम कराये उनकी फोटो आदि भी डालते रहे।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में बताया कि जब हम अपना मकान बनाते हैं, तो अच्छा कारीगर ढूढ़ते हैं। कोई बीमार होता है, तो अच्छे उपचार के लिये अच्छे चिकित्सक के पास जाते हैं और जब जनप्रतिनिधियों को चुनना होता है, तो हम सभी जातिवाद, भाषा धर्म में उलझ कर अच्छा जनप्रतिनिधि नहीं चुनते।

Read More »

जनपद न्यायाधीश 12 अप्रैल को विधिक साक्षरता वैन को दिखायेंगे हरी झण्डी: एकता वर्मा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय विधिक साक्षरता मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के द्वारा भेजी गयी प्रचार मोबाइल वैन के माध्यम से विधिक सेवा कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार किया जायेगा। जिसके अनुसार मोबाइल वैन को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात द्वारा हर झण्डी दिखाकर दिनांक 12 अप्रैल 2019 को जनपद न्यायालय से प्रातः 10 बजे से रवाना किया जायेगा जो दिनांक 12 व 13 अप्रैल 2019 को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर विधिक सेवा कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करेगी।
उक्त जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एकता वर्मा ने बताया कि प्रचार वाहन द्वारा 12 अप्रैल को जनपद मुख्यालय से कलेक्ट्रेट परिसर, तहसील अकबरपुर, अकबरपुर चौराहा, मुंगीसापुर चौराहा व डेरापुर तहसील में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा तथा 13 अप्रैल को मोबाइल वैन द्वारा लालपुर चौराहा, तहसील भोगनीपुर एवं तहसील घाटमपुर में विधिक साक्षरता कार्यक्रम प्रचार सामग्री एवं विधिक जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि मोबाइल वैन पर दो पैनल अधिवक्ता व सम्बन्धित तहसीलों के पराविधिक स्वयंसेवक आदि उपस्थित रहेंगे।

Read More »

चेकिंग अभियान में उड़न दस्ता टीम ने पकड़ी बीजेपी टैग लगी साड़ियां

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मथुरा से हल्द्वानी जा रही जा रही बीजेपी टैग मार्ग की 480 साड़ियों को उड़न दस्ता टीम ने चेकिंग अभियान में पकड़ा। लोकसभा चुनावो के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा संघन वाहन चेकिंग अभियान। उड़न दस्ता टीम द्वारा पकड़ी गयी बीजेपी टैग मार्ग की साड़ियों का महिला वोटरों को लुभाने के लिए किया जाना था प्रयोग। पकड़ी गयी सििड़यों को उड़न दस्ता टीम ने थाना सदर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया पुलिस मामले की जाँच में जुटी।
आपको बतादे लोकसभा चुनावो का ऐलान होते ही राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशी वोटरों को अपनी तरफ लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है। जिस पर हाथरस जिला प्रशासन अपनी सतर्कता दिखाते हुए संघन वाहन चेकिंग अभियान चला रहा है।

Read More »