Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » 2019 » April » 18

Daily Archives: 18th April 2019

मतदान दिवस पर रहेगा अवकाश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 चतुर्थ चरण 29 अप्रैल 2019 दिन सोमवार को मतदान दिवस पर अविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को मतदान का उपयुक्त अवसर प्रदान करने तथा अनविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जनपद की समस्त दुकानों और वाणिज्य अधिष्ठानों में मतदान दिवस 29 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उक्त जानकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी ने दी है।

Read More »

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने जनपद के शहरी क्षेत्रों के पोलिंग स्टेशनों/बूथ पर महिला मतदाताओं के साथ आये बच्चों की देखभाल करने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये थे जिसके क्रम में सीएसए कैलाश भवन सभागार आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्री/सहायिकाओ की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप का कार्य सराहनीय है आप के कार्य को देखते हुए आप को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है। जनपद के शहरी क्षत्रो के पोलिंग स्टेशन में आने वाली असहाय महिलाओ को मतदान कक्ष तक ले जाने में नियमानुसार अपेक्षित सहयोग आप को प्रदान करना है तथा जिन महिलाओं के साथ उनजे बच्चे यदि उनके साथ आते है तो उन बच्चों की देखभाल कुछ समय के लिए आप को ही करनी है जिसके लिए समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्री अपनी निर्धारित यूनिफार्म पहन के ही आये और अपना ड्यूटी कार्ड, पहचान पत्र अपने साथ अवश्य रखें।

Read More »

विक्षिप्त बेटे ने लाठी से वार कर मां को उतारा मौत के घाट

शहाबगंज/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुआं गांव में आज तड़के एक विक्षिप्त लड़के ने लाठी से वार कर अपनी मां की हत्या कर दी। इस सम्बन्ध में बताया गया कि मृतक तेतरा देवी उम्र लगभग 60वर्ष अपने अद्धविक्षिप्त बेटे मिथिलेश 22 वर्ष के साथ अपने घर में रहती थी। विक्षिप्त मिथिलेश की दवा सहित झाड़ फूक का कार्य घर से ही चलता था। इसी बीच अचानक मिथिलेश लाठी लेकर चार बजे भोर में भाजने लगा उसकी इस हरकत को उसकी मां तेतरा देवी रोकना चाही लेकिन किसी तरह उसकी लाठी तेतरा के सर पर लग गयी जिससे वह वहीं गिर गयी। किसी तरह घटना की सूचना पड़ोस में व उसके बहन को लगी तो उन लोगों ने थाने को सूचित किया सूचना मिलने पर स्थानीय थाने ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा उसे बाद में पोस्ट मार्टम के लिए भेजा दिया गया। बताया जाता है कि पुलिस ने उस विक्षिप्त को भी पकड़ लिया है तथा उसका चालान सम्बन्धित धाराओं में किया जा रहा है।

Read More »

कार्मिकों के प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण करने पहुंचे प्रेक्षक संतोष कुमार

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा निर्वाचन अपडेट पॉलिटेक्निक में कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। जिसमें पी1, पी2, पी3 कार्मिकों का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा 2 पालियों में कराया जा रहा है प्रथन शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्मिकों के प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण करने पहुंचे 43 लोकसभा कानपुर नगर के प्रेक्षक महोदय संतोष कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन कार्मिकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है उन समस्त कार्मिकों का टेस्ट भी लिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रेक्षक महोदय को बताया कि आज दो पालियों में प्रशिक्षण कराया जा रहा है जिसमें प्रथम पाली में 1300 का कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा दूसरी पाली में भी 1300 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा दोनों पालियों में कुल 2600 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Read More »