Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कैसर की बीमारी से तंग कपडा व्यापारी ने गोली मार कर की आत्महत्या

कैसर की बीमारी से तंग कपडा व्यापारी ने गोली मार कर की आत्महत्या

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र के सरस्वती कालौनी में केंसर की बीमारी से परेशान एक व्यापारी ने खुद को गोलीमार कर मौत के घाट उतार लिया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्तपाल भिजवाया।
थाना टूण्डला क्षेत्र के सरस्वती कालौनी निवासी 66 वर्षीय नवल किशोर बंसल पुत्र रामकुमार टूण्डला बाजार में गारमैन्ट कपडों को व्यापार करते थे। काफी दिनों से वह कैसर की बीमारी से पीड़ित होने के कारण दवा खाते-खाते परेशान होने लगी। परिजनों ने दवा में किसी प्रकार की उदासीनता नही वर्ती फिर भी खुद को बीमारी से परेशान देखते हुए आज सुबह लाइसैन्सी रिवाल्वर से गोलीमार कर आत्म हत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजनों में हडकम्प मच गया। कमरे में जाकर देखा तो पैरो तले जमीन खिसक गयी। क्यो में नवल किशोर लहु-लुहान हालत में मृत जमीन पर पडे थे। शव को देख परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गये। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी टूण्डला डा0 धर्मेन्द्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भानू प्रताप सिंह, बीजेपी नेता गुड्डू बघेल, दीपक चौधरी, शहर के सम्मानित व्यापारियों के साथ दर्जनों समाज सेवी मौके पर एकत्रित हो गये। शव का पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।