Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » साहित्यकार शायर मंगल नसीम को भारतेंदु हरिश्चंद 2017 नवाजा गया

साहित्यकार शायर मंगल नसीम को भारतेंदु हरिश्चंद 2017 नवाजा गया

नई दिल्लीः जन सामना ब्यूरो। युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच ने अपना चतुर्थ अखिल भारतीय साहित्य महोत्सव रविवार 19 नवम्बर की सुबह प्रातः 9 बजे से पी.के. रोड, रेलवे अधिकारी क्लब, नई दिल्ली-1 में श्री जितेन्द्र निर्मोही (वरिष्ठ साहित्यकार, कोटा राजस्थान) जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ इंदु शेखर थे। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में प्रो. सरन घई (अध्यक्ष विश्व हिंदी संस्थान, कनाड़ा) एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाज सेवी डॉ अशोक मैत्रेय, हरिसुमन बिष्ट वरिष्ठ कथा एवं उपन्यासकार (सचिव ,भोज पुरी अकादमी दिल्ली), डॉ देवनारायण शर्मा (अध्यक्ष देशज हिंदी समिति ), डॉ रमा दिवेदी (वरिष्ठ साहित्यकार हैदराबाद एवं डॉ राम कुमार चतुर्वेदी, कवि एवं व्यंग्यकार (मध्य प्रदेश )उपस्थित हुए !
सभा में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा माँ शारदे के चित्र के समुख दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरान्त सरस्वती वंदना सरस्वती पुत्री मंजू वशिष्ठ ने अपने मधुर कंठ से की। अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान मंच के पदाधिकारियों रामकिशोर उपाध्याय, त्रिभुवन कौल, सुरेशपाल् वर्मा, श्वेताभ पाठक, अकेला ईलाहाबादी और ओमप्रकाश शुक्ल द्वारा पुष्पगुच्छ एवं शाल देकर किया गया, इसके उपरान्त मंच के महासचिव ओम प्रकाश शुक्ल ने मंच की गत एक वर्ष की साहित्यिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ‘ वर्तमान में साहित्य एवं साहित्यकार तथा ‘कविता के समक्ष वर्तमान की चुनौतियों ‘ पर एक परिचर्चा आयोजित की गई जिसमें कई वरिष्ठ साहित्यकार डा. पुष्पा जोशी, प्रमिला आर्य, डा,अतिराज सिंह, त्रिभवन कौल देश ने अपने विचार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों ने मंच के कार्य की भूरी भूरि प्रशंसा की। इस सुअवसर पर ओमप्रकाश शुक्ल द्वारा रचित काव्य पुस्तक ‘गांधी और उनके बाद’ एवं मँच की स्मारिका ‘उत्कर्ष की ओर (वार्षिकी 2016-2017 )का विमोचन भी सभा में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया।
युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच ने इस वर्ष का शिखर सम्मान भारतेंदु हरिश्चंद 2017 हिन्दुस्तान के प्रख्यात साहित्यकार एवं उस्ताद शायर मंगल नसीम जी को प्रदान किया ! यह सम्मान हर वर्ष साहित्य में अपना विशेष योगदान करने वाले वरिष्ठ साहित्यकार को प्रदान किया जाता है। इस वर्ष (2017) कविता का शिखर सम्मान-महादेवी वर्मा श्रेष्ठ कवयित्री सम्मान -डॉ रमा दिवेदी को दिया गया एवं हिंदी कविता की श्गीत विधाश् में उत्कृष्ट लेखन के लिए वरिष्ठ कवि बालकृष्ण शर्मा बालेन्दु जी को .श्भारत भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया ! व्यंग्य में उत्कृष्ट लेखन के लिए सुशील सिद्धार्थ शरद जोशी सम्मानसे सम्मानित किया। मुक्तक विधा में गोपाल सिंह नेपाली सम्मान -श्री बसंत शर्मा ,श्रेष्ठ साहित्यिक संचालिका सम्मान -नीरजा मेहता, अमीर खुसरो सम्मान युवा कवि चंचलेश शाक्य, श्रेष्ठ कथाकार केदार नाथ मसीहा को उत्कृष्ट लेखन के लिए‘मुंशी प्रेमचन्द्र सम्मान, गजल के क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखन के लिए मिर्जा गालिब सम्मान गजलकार अजय पाण्डेय को, हिंदी साहित्य में छंद सृजन के उत्कृष्ट लेखन के लिय कबीर सम्मान गोप कुमार मिश्र, हिंदी कविता में मुक्त विधा में उत्कृष्ट लेखन के लिए सूर्यकान्त निराला सम्मान कवियत्री डॉ इंदिरा शर्मा, श्रेष्ठ साहित्यिक संचालक सम्मान कवि राजकिशोर मिश्र, श्रेष्ठ साहित्यिक संस्था सम्मान -पर्पल पेन को दिया गया। इस अवसर पर मंच द्वारा अपने मीडिया प्रभारी संजय कुमार गिरि को देश के विभिन्न समाचार पत्र पत्रिकाओं में साहित्यिक जलसों की खबरें प्रकाशित करने एवं हिंदी साहित्य में अपना विशेष योगदान देने हेतु गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान 2017 से सम्मानित किया गया! ट्रू मीडिया ‘ पत्रिका एवं वेब चेनल ने युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के सम्बद्ध साहित्यकारों को सम्मानित किया।
देश के कोने कोने से आये लगभग दो सौ साहित्यकारों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में युवा उत्कर्ष मंच के अध्यक्ष रामकिशोर उपाध्याय ने सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम को सुचारू एवं व्यवस्थित ढंग से चलाने के मंच संचालक श्वेताभ पाठक, महासचिव ओम प्रकाश शुक्ल, कोषाध्यक्ष सुरेश पाल वर्मा जसाला, अकेला ईलाहाबादी, संजय गिरि, जगदीश मीणा सहित मंच के समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।