Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 15-15 हजार के दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

15-15 हजार के दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

असलाहों सहित माद्यक पदार्थ भी किया बरामद
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ कि0इ0वि सयुक्त् टीम द्वारा 15-15 हजार के इनामी दो वाछिंत कुख्यात दुर्दान्त अन्र्तजनपदीय अपराधियों को विगत रात्रि में असलाहों सहित दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने नशीला पदार्थ ओमनी कार जिन्दा कारतूस तमंचे भी बरामद किये है।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए वार्ता के दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्ष आगरा जोन द्वारा जनपर स्तर पर इनामी बादमाशों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये थे। विगत रात्रि मुखबिर की सूचना पर थाना रामगढ़ क्षेत्र में डकैती लूट के वांछित इनामी बदमाश ओमनी कार द्वारा सरजीवन नगर चैकी वाले रोड होते हुए बाबन बीघा की ओर गये है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए क्राइम इ0 वि0 , सर्विलास टीम के साथ मौके पर पहुच कर पुलिस टीम ने टेक्स व सिखलाई के हुनर का इस्तेमाल करते हुए दो लोगो को घेराबन्द करतेे हुए दबोच लिया। पकडे गये बदमाशों के पास से पुलिस ने नशीला पदार्थ सहित असलाह भी बरामद कर लिये। अभियुक्तो ने पूछताछ पर अपने नाम जनपद एटा के देहात कोतवाली निवासी किदबई बण्टी उर्फ बादशाम पुत्र जहीर उर्फ हनीफ, नासिर उर्फ लल्ला उर्फ इमरान पुत्र जहीर उर्फ हनीफ बताये। नासिर उर्फ लल्ला पर के खिलाफ रामगढ़ थाने में पांच अभियोग में वाछित है वही बण्टी उर्फ बादशाह पर दो अभियोगों में बांछिद है। दोनो लोगो का अपराधिक इतिहास भी है बन्टी पर आठ तो लल्ला के खिलाफ 18 अपराधिक मामले है। पकडे गये अभियुक्त दुर्दान्त किस्म के अपराधी है जो आपराधिक घटना करते समय परिवार किे किसी भी सदस्य को आहट पाते ही फाॅयर करते और लूट डकैती की घटना में वाधा पहुचाने का प्रयास करते हुए हत्या भी करदेते है। लूट/डकैती का अभ्यस्थ शातिर अपराधी है जो योजना बनाकर समय-समय पर अलग-अलग जनपदोकं में वक्त नावक्त घटनाओं को अंजाम देते है।
अभियुक्तों को पकडने वाली टीम में सर्विलांस प्रभारी संजय कुमार थाना प्रभारी रामगढ़ प्रविन्द कुमार, उ0नि0 नीरज कुमार मिश्रा प्रभारी क्रि0 इ0 वि0, उ0नि0 आदित्य सिंह, का0 राहुल यादव, नदीम खंन, अमित उपाध्याय, सर्वेश कुमार, अमित गौतम, विपिन कुमार आदि थे।