Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जापानी कम्पनियों के प्रतिनिधि मण्डल ने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त से मुलाकात की

जापानी कम्पनियों के प्रतिनिधि मण्डल ने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त से मुलाकात की

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। जापान की मिटसुई केमिकल्स एग्रो तथा कोनोआईकेई कम्पनियां के प्रतिनिधि मण्डल ने आज प्रदेष के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय से उनके सचिवालय स्थित सभाकक्ष में मुलाकात की।
जापानी कम्पनियों ने प्रदेश में फसलोत्पादन, फूड सप्लाईचेन की स्थापना एवं रखरखाव, गन्ना तथा डेयरी क्षेत्र में निवेष की इच्छा व्यक्त की। श्री पाण्डेय ने प्रतिनिधि मण्डल को निवेष हेतु समस्त आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में भारत स्थित जापानी दूतावास के प्रथम सचिव (खाद्य एवं कृषि) तेत्सुया, उएताके, जापान के कृषि, वनीकरण एवं मत्स्य मंत्रालय के उपनिदेषक रीजनल अफेयर्स डिवीजन, मरकरी कन्सल्टिंग सर्विसेज इण्डिया के सीनियर कन्सलटेन्ट शामिल थे।