Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्कूल चलो रैली का एसडीएम ने किया शुभारंभ

स्कूल चलो रैली का एसडीएम ने किया शुभारंभ

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। शिक्षा एक ऐसा अनिवार्य विषय हैं जो ज्ञान का दीपक जलाता है। शिक्षित व्यक्ति की समाज और देश के लिए अच्छी सोच रखता है। वहीं अशिक्षा मनुष्य को जीने की कला भी नहीं सिखा सकती। शिक्षित व्यक्ति ही समाज में सम्मान पाता है। वहीं एक अशिक्षित व्यक्ति के जीवन में सिर्फ अंधेरा रहता है। इसलिए प्रत्येक के लिए शिक्षा का होना अनिवार्य है।  यह विचार एसडीए अंजुम बी और ब्लाक प्रमुख पति चैधरी अर्जुन सिंह ने संयुक्त रूप से आगरा अलीगढ रोड स्थित जूनियर हाईस्कूल से निकाली गई स्कूल चलो रैली का फीताकाटकर शुभारंभ करते हुए प्रकट किए। उन्होंने प्रत्येक को शिक्षित करने पर जोर दे ते हुए कहा कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालय पढने के लिए भेजने के लिए शिक्षक और विद्यार्थी प्रेरित करें। वहीं मौके पर मौजूद चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर ने कहा कि आज भी हमारे समाज में कई लोग शिक्षा के आभाव में जी रहे है। अशिक्षा के गर्त से बाहर निकालने के लिए शिक्षा का दीप जलना बहुत जरूरी है। रैली जूनियर हाईस्कूल से शुरू होकर शहीद पार्क, कमला बाजार, गांधी चैक, ठंडी सडक, पंजाब बैंक, मोहल्ला विष्णुपुरी होते हुए पुनः जूनियर हाईस्कूल पहुंची जहां समापन के दौरान बच्चों को स्वल्पहार दिया गया। इस दौरान खंडशिक्षाधिकारी अखिलेश यादव, प्रधानाध्यापक संजय शर्मा, ब्रजेश सेंगर, संतोष शर्मा, प्रदीप सेंगर, अजब सिंह आदि मौजूद थे।