Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 12 अप्रैल को भाजपा के सांसद पूरे देश में करेंगे उपवास

12 अप्रैल को भाजपा के सांसद पूरे देश में करेंगे उपवास

कानपुर नगर, चंदन जायसवाल। सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सपा, बसपा पार्टी के द्वारा गलत व्याख्या करने का आरोप लगा कर और संसद में कांग्रेस सपा और बसपा के द्वारा बजट सत्र में कोई काम न होने के विरोध में भाजपा सांसद पूरे देश में उपवास का कार्यक्रम करेगे। यह जानकारी भाजपा के अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कानपुर प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता में कही कि आगामी 12 अप्रैल को चेतना चौराहे पर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी और अनीता गुप्ता के साथ एमएलसी अरुण पाठक, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, मनोज सिंह, कमलेश पाठक समेत हजारों भाजपा के नेता उपवास का कार्यक्रम करेंगे। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि इस समय बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता, ईमानदारी, लोककल्याणकारी पारदर्शी विकास कार्यो से बढ़ी है। जिसके कारण विपक्षी दलों की बौखलाहट भी बढ़ रही है हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की गलत व्याख्या कर के देश के कई भागों में हिंसा का जो खेल रचा गया वो पूरी तरह उजागर हो चुका है क्यों कि आजादी के बाद से अधिकतर समय कांग्रेस ने सत्ता में रहकर देश का बंटाधार कर दिया है। कांग्रेस को सत्ता से बर्खास्तगी पच नही रही है इसलिए स्थानीय स्तर और क्षेत्रीय दलों सपा और बसपा के साथ मिलकर देश में ऐसे हालात पैदा करने पर उतर आई है। जिससे ईमानदारी और विकास की पटरी पर व्यवस्था को भंग किया जा सकता है। इसीलिए कांग्रेस सपा और बसपा के इन लोकतंत्र विरोधी कार्यों के विरोध में भाजपा सांसद देश भर में उपवास कर रहे कानपुर में भी 12 अप्रैल को कचहेरी के चेतना चौराहे पर हजारों कार्यकर्ताओं के साथ उपवास किया जाएगा।