Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नागेंद्र सिंह को परिवार कल्याण न्याय बोर्ड का वरिष्ठ सदस्य (जज) नामित किया गया

नागेंद्र सिंह को परिवार कल्याण न्याय बोर्ड का वरिष्ठ सदस्य (जज) नामित किया गया

कानपुर देहात, संदीप गौतम। सोमवार को अकबरपुर में भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र सिंह भदौरिया को जिलाधिकारी कानपुर देहात की संस्तुति पर जिला जज न्यायालय कानपुर देहात द्वारा परिवार कल्याण न्याय बोर्ड का वरिष्ठ सदस्य (जज) नामित किया गया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता/पदाधिकारियों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा पारित निर्णय फौजदगी अपील न. 1265/2017 राजेश शर्मा आदि बनाम उत्तर प्रदेश राज्य आदि में उच्चतम न्यायालय ने दिनांक 27 जुलाई 2017 को आदेश पारित किया है कि दहेज प्रताड़ना सम्बंधित मुकदमों की सुनवाई के अतिरिक्त घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न आदि मामले सत्यापित करने के लिए परिवार कल्याण समिति के गठन का आदेश दिया गया है। जिसके अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात द्वारा भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव (शिक्षा संरक्षण) तथा गांधी इण्टर कालेज में अध्यापन कर रहे नागेन्द्र सिंह भदौरिया को परिवार कल्याण समिति कानपुर देहात का वरिष्ठ सदस्य नामित किया गया है। उक्त समिति न्यायालय परिसर में स्थित एडीआर बिल्डिंग में बैठकर सम्बन्धित मामलों की कार्यवाही करेगी। उक्त समिति में 3 सदस्यी समिति होगी जिसमे उपरोक्त मामलों को सत्यापित करने के उपरान्त ही गिरफ्तारी की जा सकेगी जिससे फर्जी मामलों से बचत हो सकेगी और कोई निर्दोश को सजा नहीं हो सकेगी इस प्रकार कई प्रकार से उत्पीड़न पर रोक लगेगी।