Tuesday, April 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धूमधाम से मनायी गयी बाबा साहेब की जन्म जयन्ती

धूमधाम से मनायी गयी बाबा साहेब की जन्म जयन्ती

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। 14 अप्रैल संविधान रचेता बाबा सहाब भीमराव अम्बेडर जन्म जयन्ती उत्सव जनपद में बडी धूमधाम से जगह-जगह मनाया गया। सभी राजनेैतिक संगठनों द्वारा अपने -अपने स्तर से बाबा सहाब को याद किया। कही रैली तो कही बिचार गोष्ठी के साथ मनाया गया जन्म उत्सव।
14 अप्रैल का दिन भरत के साथ विदेशा में भी भारत सविंधान रचेता डा0 भीमराव अम्बेडकर के नाम से जाना जाता है। आज उनकी 127 वीे जन्म जयन्ती जनपद में विभिन्न स्थानों पर मनायी गयी। इसी क्रम में दवरई स्थित समाजवादी कार्यालय पर एमएलसी डा0 दिलीप यादव, असीम यादव के नेत्त्व में मनायी गयी। जहां वाक्ताओं द्वारा बाबा सहाब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उसके जीवन गाथा के बारे में लोगो को बताया गया। एक दलित परिवार में जन्म लेने के बाद स्कूल के बाहर बैठ कर शिक्षा ग्रहण करते हुए देश विदेश में जाकर जाति छुआछुत का अन्त करने का भरपूर प्रयास किया। आज उसकी महान व्यक्ति के द्वारा बनाये गये संविधान से देश को चलाने का काम किया जा रहे है। ऐसी महान हस्ती को हम लोगो को कभी भी भूलना नही चाहिये। देश के लिए जाति से उठकर काम करने के लिए जाति धर्म को भूल कर सभी को साथ लेकर आगे बढ़ाना ही जयन्ती मनाने का उद्ेदश्य पूरा हो सकेगा। इस मौके पर प्रदेश नेता राजनरायन गुप्ता मुन्न, के साथ चरनसिंह यादव, जिलाध्यक्ष सुमन देवी सविता, कप्तान सिंह, वीरेश्वर ददुआ, आगरा कालेज के प्रवक्ता नरेन्द्र यादव, कल्लू गुर्जर, राजकुमार राठौर, महिला सभा जिलाध्यक्ष रूबी यादव, बडे यादव, रमेशचन्द्र चंचल, राजा यादव शैलेन्द्र बाल्मीक, केपी सिंह, बन्टू कठेरिया, जगमोहनयादव के साथ दर्जनों सपा नेता मौजूद रहे। वही शहर के रसूलपुर स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा सहाव भीमराव अम्बेडकर जयन्ती महोत्सव समिति के अध्यक्ष बनवारी लाल की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा बाबा सहाब की प्रतिमा पर माल्यार्णपन करते हुए। विचार गोष्ठी में बाबा सहाब के जीवन की बारे में लोगो को बताया। हम लोगो को आज सभी लोगो के साथ मिलकर जाति धर्म से हटकर विकास की ओर ध्यान देना चाहिये। जहां विकास होता है वहा लोगो की पहचान होती है। बाबा सहाव ने भी लोगो को शिक्षत बनकर आगे बढ़ने व विकास करने के लिए जागरूक करने के लिए अलख जगाने का काम किया था। आज उनके जीवन पर ध्यान देते हुए हम लोगो को जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढना होगा। इस मौके पर केडी जाटव, जीतू जाटव, चन्द्रमोहन चक्रवर्ती उदयवीर यादव , रविन्द्र शर्मा ने अपनी चंग के माध्यम से गीत सुनाकर बाबा के जीवन पर लोगो को खुब हर्षित किया। राकेश पार्षद, महेश पिप्पल, आदि दर्जनो बसपा नेता मौजूद रहे।