Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अग्नि सुरक्षा के साथ लू प्रबंधन पर भी प्रशिक्षण

अग्नि सुरक्षा के साथ लू प्रबंधन पर भी प्रशिक्षण

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एचएएल विद्यालय तथा मॉल रोड स्थित एसएनसेन बालिका इंटर कालेज में अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन, मनु बाजपेई सदस्य रेडक्रास ने दिया। लखन शुक्ला ने बताया अपर जिलाधिकारी वित्त महोदय के निर्देश के क्रम में विधालय स्तर पर फैक्ट्री स्तर पर वार्ड स्तर पर लोगों को अग्नि सुरक्षा की जानकारी दी जा रही है। आज लगभग 1200 बच्चों को अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया तथा उन्हें फायर सिलेंडर चलाने का भी प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में किसी घटना के 3 कारण लापरवाही, अज्ञानता, जल्दबाजी बताया गया। हमे अपने आस-पास, साफ-सफाई रखनी चाहिए आग के लगने के तत्व ऑक्सीजन ईंधन ताप है। आग बुझाने के दृष्टि से 5 भागों में बाटा गया है। इसके साथ ही एलपीजी गैस का डेमो प्रस्तुत किया गया, गर्मी लू से बचाव के बारे में बताया खाली पेट धूप में न निकले पानी का प्रचुर मात्रा में सेवन करें धूप में सिर पर टोपी गमछा आदि का प्रयोग करे। ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन का प्रयोग न करे चक्कर आदि के आने पर नीबू पानी ओआरएस का प्रयोग करे, चाय-काफी जैसे पेय-पदार्थो का प्रयोग न करे, ज्यादा गहरे रंग के कपड़े पहनने से बचे ठंडे स्थान से गर्म में एकदम से न निकले या धूप से एकदम से एसी कमरे में न जाये।