Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैसाखी पर्व पर आयोजित होंगे रंगारंग कार्यक्रम

बैसाखी पर्व पर आयोजित होंगे रंगारंग कार्यक्रम

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। सिख वेलफेयर एसोसिएश द्वारा आयोजित एक वार्ता के दौरान संस्था के अध्यक्ष गुरूविन्दर सिंह छाबडा ने बताया कि खालसा सृजन दिवस, वैसाखी पर्व पर आयोजित एवं बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान को समर्पित कार्यक्रम टशन पंजाबियां दा में मुख्य रूप से पंजाबी लोकगीत गायक पम्मी भाई पंजाब से अपने पूरे ग्रुप के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने आ रहे है।
उन्होने बताया कि बाॅलीवुड से फिल्मी कलाकर मंगल ढिल्लो, जो गुरूवाणी के माध्यम से असाध्य रोगों का ईलाज कर रहे है वह भी आ रहे है। महामंत्री डा0 मनप्रीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ एलईडी के माध्यम से वैसाखी के बारे में विस्तृत जानकाी के साथ होगा। शहर की प्रतिभाओं को भांगडा एवं गायन के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का भी मौका दिया जायेगा साथ ही सक्क्षों की वीरता एवं युद्ध कौशल का परिचय दशमेष शस्त्र दल के द्वारा सिक्ख मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया जायेगा। वार्ता में चरनजीव सिंह, परमजीत सिंह, रिम्पी बिन्द्र, नीतू सिंह, हरमिन्दर सिंह, मोनू सहगल, रिन्कू गंभीर, रविन्दर सिंह मौजूद रहे।