Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रेलवे स्टेशन पर चलाया स्वच्छता अभियान

रेलवे स्टेशन पर चलाया स्वच्छता अभियान

हाथरसः जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के अन्तर्गत आज भाजपा नगर अध्यक्ष मूलचन्द वाष्र्णेय के नेतृत्व में सिटी रेलवे स्टेशन पर नगर इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
नगर अध्यक्ष मूलचन्द वाष्र्णेय ने स्वच्छता कार्यक्रम में कहा कि कोई भी अभियान या योजनायें बिना आमजन की सहभागिता के सफल नहीं हो सकतीं। प्रधानमंत्री द्वारा देश को स्वच्छ रखने के लिये 2014 से ही स्वच्छता अभियान तेजी के साथ चलाया जा रहा है। लाखों लोग स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ चुके हैं। भाजपा द्वारा अभियान में ज्यादा से ज्यादा आमजन की सहभागिता के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। आज हम सभी अपने आस-पास सफाई रखेंगे तो हम तो अनेकों बीमारियों से बचेंगे ही उसके साथ ही हमारी आने वाली पीढ़ी कुपोषण के साथ अनेकों बीमारियों से बचेगी और हमारा यह कर्तव्य है कि अपनी तथा आने वाली पीढ़ी के साथ ही देश को स्वच्छ बनाने की दिशा में हमको गंभीरता से सोचना चाहिये।
स्वचछता कार्यक्रम में स्टेशन अधीक्षक कालीचरण, महामंत्री अशोक गोला, मीडिया प्रभारी यतेन्द्र वाष्र्णेय, उपाध्यक्ष रमेश राजपूत, मंत्री अंकित बंसल, उद्धवकृष्ण शर्मा, दिलीप चैधरी, उपाध्यक्ष लीलावती पुण्डीर, अल्पसंख्यक मोर्चा संयोजक हिमांयु खान, युवा मोर्चा संयोजक दीपक वाष्र्णेय, सभासद श्रीभगवान वर्मा, सभासद जाकिर हुसैन, भाजपा नेता कृष्णमुरारी वाष्र्णेय, शुभम गोस्वामी, शेखर वाष्र्णेय, जुगनू यादव, मोहनलाल, भरत माहेश्वरी, राजू बाल्मीकि, सभासद नारायणलाल, प्रमोद शर्मा, प्रदीप शर्मा के साथ स्टेशन कर्मचारी मौजूद रहे।