Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गठित संयुक्त टीम भूमि विवाद शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयवद्ध तरीके से करें निस्तारण: डीएम

गठित संयुक्त टीम भूमि विवाद शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयवद्ध तरीके से करें निस्तारण: डीएम

26 अप्रैल को तहसील अकबरपुर, भोगनीपुर, डेरापुर, सिकन्दरा, मैथा, रसूलाबाद के निर्धारित गांवों का संयुक्त गठित टीम ग्रामों का करेंगी निरीक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजस्व व पुलिस विभाग की गठित संयुक्त टीम तहसील, थानावार/ग्रामों में उपस्थित होकर भूमि विवाद आदि संबंधी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयवद्ध तरीके से निस्तारण जनपद के सभी तहसीलों में निस्तारण कराया जा रहा है। जिसके तहत 26 अप्रैल को अकबरपुर तहसील के ग्राम मैरखपुर, गजनेर थाने के ग्राम रसूलपुर गोगूमऊ, रूरा के सरायां, भोगनीपुर तहसील के छतेनी, बरौर थाने के टुटईखान, मूसानगर थाने के ग्राम अमिलिया, डेरापुर तहसील के नन्दपुर, मैथा तहसील के ग्राम तातमऊ, रसूलाबाद तहसील के ग्राम जगम्मनपुरधीर, सिकन्दरा तहसील के सरदारपुर, राजपुर थाने के ग्राम बिजहरा सिकन्दरा कछार, मंगलपुर थाने के ग्राम मुहम्मदपुर सुल्तानपुर, अमराहट थाने के ग्राम गौहानी कछार गांव का गठित राजस्व व पुलिस टीम संयुक्त रूप से भ्रमण कर उपस्थित होकर भूमि विवाद संबंधी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण करेंगी। इससे पूर्व निर्धारित विभिन्न तहसीलों के ग्रामों का निर्धारित तिथियों पर गठित संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि राजस्व व पुलिस की गठित संयुक्त टीमों को निर्धारित तिथि व ग्राम ग्राम में उपस्थित होकर भूमि विवाद संबंधी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण किये जाये तथा मा. न्यायालय में विचाराधीन मामलों को छोडकर शेष प्रकरणों का समाधान ग्राम के सभ्रान्त लोगों व राजस्व समिति के सदस्यों की उपस्थिति में आपसी बातचीत, सुलह समझौता के माध्यम से विधिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए किया जाये तथा प्रकरणवार सुलहनामा तैयार किया जायें, जिससे संयुक्त टीम के सभी सदस्यों, पक्षकारों तथा ग्राम के संभ्रान्त व्यक्तियों के हस्ताक्षर करायें जायें, यदि ग्राम में समयाभाव अथवा किसी विशेष परिस्थितियों में किन्ही प्रकरणों का समाधान उसी दिन नही हो पता है तो संयुक्त टीम द्वारा अगले दिन ग्राम में जाकर मामले का समाधान कराया जाये, संयुक्त टीम द्वारा अभियान दिवस पर कार्यवाही पूर्ण करने के उपरान्त कृत कार्यवाही का पूर्ण विवरण आईजीआरएस पोर्टल में दर्ज किया जायें, संयुक्त टीम द्वारा आईजीआरएस में दर्ज सभी प्रकरणों के साथ ऐसे प्रकरणों का भी निस्तारण किया जाये जो प्रकरण पूर्व से आईजीआरएस पोर्टल में सूचीवद्ध न हो और ग्राम भ्रमण के समय उनके संज्ञान में आये हो तथा संयुक्त टीम द्वारा ग्राम में अवशेष भूमि विवादों की जानकारी जनसामान्य से भी प्राप्त की जाये तथा उन्हें भी मौके पर ही निस्तारित कर उनका विवरण एवं कृत कार्यवाही की आख्या आईजीआरएस पोर्टल मंे दर्ज करायी जायें। उन्होंने कहा कि संयुक्त टीम इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेगी कि न्यायालयों मंे विचाराधीन वादों के अतिरिक्त संबंधित ग्राम में भूमि संबंधी कोई अन्य विवाद शेष नही है। संयुक्त टीम, अभियान दिवस पर सीमा संबंधी अथवा मार्गाधिकार और अन्य सुखाचार संबंधी प्रकरणों को यथास्थिति राजस्व संहिता – 2006 की धारा-24 अथवा धारा -25 के अन्तर्गत किया गया निस्तारण मानते हुए निस्तारित किये गये समस्त प्रकरणों की पत्रावलियां/सुलहनामा आदि उपलब्ध हो, को तथा ग्राम के विवाद रहित होने का प्रमाण पत्र आदि समस्त अभिलेख तहसील में संरक्षित कराये जायें।