Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तारों से निकली चिंगारी, फसल जलकर हुई राख

तारों से निकली चिंगारी, फसल जलकर हुई राख

दो अलग-अलग स्थानों पर लगी खडी फसल में आग
नौ बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर गेहूं की खडी फसल में आग लग गई। इसमें करीब नौ बीघा फसल जलकर राख हो गई। पीडित ने 11 हजार की लाइन से चिंगारी निकलनेे पर आग लगने का कारण बताया है। घटना को लेकर पीडित ने थाने में तहरीर दी है।
थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव नगला बल्लू निवासी नेपाल सिंह के पास कुल साढे आठ बीघा खेत है। इसमें उन्होंने गेहूं की फसल की है। शनिवार सुबह उनके खेत के ऊपर से जा रहे 111 हजार के तारों से निकली चिंगारी खेत में गिर गई। इससे पांच बीघा फसल जलकर राख हो गई। पीडित का परिवार फसल से ही कमाकर भरण पोषण कर रहा था। पीडित के परिवार में 4 बेटी और एक बेटा है। बेटे पर भी पांच बेटियां और एक बेटा है। फसल जल जाने के कारण परिवार के सामने भरण पोषण की समस्या खडी हो गई है। वहीं थाना नगला सिंघी क्षेत्र के ही गांव गढी भाऊ निवासी महाराज सिंह यादव पुत्र सूरजपाल यादव के पास 30 बीघा जमीन है। उनके घर में पत्नी रानी देवी और पांच बेटे जिनमें अशोक कुमार, राजेश कुमार, सीकरी, नरसी, देवेन्द्र हैं। सभी अलग-अलग परिवार समेत रहते हैं। पिता के हिस्से की पांच बीघाा जमीन पर खडी फसल में विद्युत तार की चिंगारी से आग लग गई। पीडित किसानों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है।