Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीएमओ ने किया आपातकाल विभाग का निरीक्षण मिली खामियां

सीएमओ ने किया आपातकाल विभाग का निरीक्षण मिली खामियां

मरीजों के बैड पर चादर न दिखने पर नाराज नजर आये
अब हर दिन होगी मरीजों के बैड पर अलग-अलग कलर की चादरें- सीएमओ
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेन्टर आपात काल विभाग का मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा औचिक निरीक्षण किया गया। जिसमें आपालकाल विभाग में काफी कमियों के साथ मरीजों के लिए बैड पर चादर न पाकर काफी नाराज नजर आये। आगे से शिकायत न मिलने की कर्मचारियों का हिदायत भी दी गयी।
बताते चले कि जिला अस्पताल में बने सरकारी ट्रामा सेन्टर पर आये दिन लोगो द्वारा शिकायत की जा रही थी। कि वहाॅ किसी प्रकार की कोई सुविधा नही होती है। कभी दबा का अभाव तो साफ-सफाई के साथ मरीजों के बैड पर चादर न मिलने की शिकायत मिल रही थी। शुक्रवार की दोपहर सीएमओ डा0 एस0के 0दीक्षित अपने सहयोगी के साथ औचिक निरीक्षण के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर पहुच गये। जहां आपात काल में बैठे फार्मसिस्ट जगदीश से मैनटेंन रजिस्टर के साथ दबा रख रखाव रजिस्टर का चैक करते हुए मरीजो ंके बैड पर चादरों को न देख चादर की बात की गयी तो फार्मसिस्ट ने बताया कि उनके पास कोई चादर नही है चादरों का रख रखाव सिस्टर के पास रहता है। सिस्टर को बुलाने के बाद आगे से शिकायत न मिलने की हिदायत देने के बाद ट्रामा सेन्टर के समीप गन्दगी को साफ करने के निर्देश दिये। उसके बाद महिला आपातकाल विभाग का भी निरीक्षण किया। जहां भी गन्दगी को देख काफी नाराज नजर आये। चादरों के बारे में सीएमओ डा0 एस0 के दीक्षित ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार सप्तान के सात दिनों में सात ही कलर की चादरों को अस्पताल में भेजने की व्यवस्था की गयी है। हर दिन अलग कलर की चादर होगी। जिससे पता चल सकेगा कि चादर का कलर किस दिन का है।