Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बच्चों ने शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली रैली

बच्चों ने शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली रैली

सैफई में गींजा न्याय पंचायत में निकाली गई स्कूल चलो रैली
सैफई, इटावा, जन सामना संवाददाता। सर्व शिक्षा व स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने तथा सब पढ़ें-सब बढ़ें के तहत विकास खण्ड सैफई के अन्तर्गत न्याय पंचायत गींजा में रैली निकाल कर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। प्राथमिक विद्यालय गींजा से शुरू हुई स्कूल चलो रैली विद्यालय से होती हुई पूरा गींजा गांव घूमकर वापस विद्यालय पर आकर समाप्त हुयी। इन स्कूलों के बच्चो ने हाथों में सब पढ़ें-सब बढ़ें, कोई न छूटे इस बार-शिक्षा है। सबका अधिकार, घर-घर विद्या दीप जलाओ- अपने बच्चे सभी पढाओ, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ -स्कूल में चलकर नाम लिखाओ, आदि की तख्तियाॅ लिये विभिन्न नारे लगाते हुये ग्रामीणों के बीच शिक्षा के प्रति बड़ा माहौल बनाने का एक अलग सा प्रयास किया।
इस दौरान बच्चों ने बताया कि हम सभी शिक्षा के अलख जगाने का काम कर रहे हैं। बच्चों ने महात्मा गांधी, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, खिलाड़ी, क्रांतिकारी की भूमिका में शामिल होकर अपनी छाप छोड़ी। इस अवसर पर संकुल प्रभारी अनिल यादव, श्रीमती मीनाक्षी गोयल प्रधानाध्याक, श्रीमती पूजा गौतम सहायक अध्यापक, रजनीबाला, विमलेश कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, के सी, सुघर सिंह, राजेश यादव प्रधानाध्यापक, मालती यादव प्रधानाध्यापक, रविंद्र यादव, महाराज सिंह यादव, रुखसार बानो, कुसुम, आदि मौजूद रहे।