Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सफारी खुलने पर बढ़ेगा व्यापार व रोजगार

सफारी खुलने पर बढ़ेगा व्यापार व रोजगार

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा सफारी पार्क जिले में व्यापार व रोजगार को बढ़ावा देने वाला भी साबित होगा। सफारी पार्क के खुलने पर जैसे-जैसे यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी तो स्वभाविक रुप से रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे तथा व्यापार भी बढ़ेगा। इसके जुलाई में खोले जाने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही व्यापार व रोजगार बढ़ने की संभावनाएं भी बढ़ती जा रही हैं।
सफारी पार्क लगभग बनकर तैयार है। इसके उद्घाटन की तैयारियां चल रही हैं। अभी तक इटावा की गिनती पिछड़े जिलों में होती रही है और यहां कोई बड़ा उद्योग भी नहीं है। एक मात्र स्पिनिंग मिल डेढ़ दशक पहले बंद हो चुकी है। इसके चलते यहां रोजगार के ज्यादा साधन नहीं है और व्यापार भी मंदा रहता है। कोई नया उद्योग यहां लगाए जाने की हाल-फिलहाल योजना भी नहीं दिखाई देती है। ऐसे में इटावा सफारी पार्क जिले के लिए एक बड़ी उम्मीद बनकर सामने आया है। हालांकि अभी इसका उद्घाटन नहीं हुआ है और जनता के लिए खोला भी नहीं गया है। लेकिन इसके उद्घाटन के बाद जैसे जैसे पर्यटक जिले में आएंगे तो रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे और व्यापार भी बढ़ेगा। सफारी में सैकड़ों की संख्या में पर्यटक रोजाना आने की उम्मीद है। इनके चलते रेस्टोरेंट के साथ ही होटल का व्यवसाय भी बढ़ेगा क्योंकि पर्यटक यहां रुक भी सकते हैं। कैब तथा टैक्सी का व्यापार भी बढ़ेगा क्योंकि पर्यटक इन्हीं का सहारा लेकर सफारी पार्क तक पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही अन्य व्यवसाय भी बढ़ेंगे। सफारी देखने के बाद पर्यटकों ने बाजार का रुख किया तो बाजार में भी रौनक बढ़ेगी और खरीद-फरोख्त भी स्वभाविक रुप से बढ़ जाएगी। लोगों को यह लग रहा है कि सफारी पार्क के उद्घाटन के बाद शहर में व्यापार के अच्छे दिन आ सकते हैं।