Thursday, April 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भीषण गंदगी से क्षेत्रीय लोग परेशान

भीषण गंदगी से क्षेत्रीय लोग परेशान

कानपुरः नीरज राजपूत। देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि पूरा देश साफ सुथरा रहे और लोग स्वस्थ व विरोगी रहें। वहीं प्रधानमन्त्री जी के आवाहन पर पूरे देश में सफाई अभियान चलाया जा रहा है लेकिन शहर के नौबस्ता इलाके के धरीपुरवा के वासिन्दों को गंदगी से निजात मिलती नहीं दिख रही आलम यह है कि भीषण गंदगी के चलते जीना मुहाल हो गया है। स्थानीय नागरिकों के मुताबिक गलियों की बात कौन कहे, मोहल्ले के आस पास से निकलना कोई पसन्द नहीं करता। क्षेत्रीय लोगों की माने तो वार्ड 66 की महिला  पार्षद यशोदा देवी से कई बार शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं की। इस बारे में पार्षद यशोदा देवी का कहना है कि जो भी काम हो वो हमारे पति से कहिए, वही सबकुछ करवाते हैं। इस बारे में लक्ष्मी शंकर बोलते है कि काम हो जाए पर सफाई कर्मचारी नहीं आता है इस लिए हम लाचार हैं। अब ऐसे हालातों में प्रधानमन्त्री के सपनों को पलीता लगना स्वाभाविक सी बात है।