Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खुदाई में मिले मुगल कालीन सिक्के

खुदाई में मिले मुगल कालीन सिक्के

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। घर के बाहर शौचालय के गड्ढे की खुदाई कर रहे युवक के हाथ मुगलकालीन सिक्के लग गए, खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की अफवाह से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्राप्त विवरण के अनुसार जाजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम रहा में चंद्रपाल दिवाकर के दरवाजे उसका पुत्र कुलदीप दिवाकर शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा खोद रहा था। करीब 4ः30 फुट की गहराई में खुदाई के दौरान उसे मिट्टी की एक छोटी भड़िया मिली जिसे तोड़ने पर उसे कुछ मुगलकालीन सिक्के हाथ लगे यह खबर गांव में फैलते ही हड़कंप मच गया लोग सोने के सिक्के मिलने की अफवाह सुनकर उसके घर की तरफ लोग दौड़ पड़े। ग्राम प्रधान पति मनोज सिंह ने बताया कि खुदाई के दौरान कुछ सिक्के मिलने की जानकारी हुई थी। जिनमे उर्दू से कुछ लिखा था। सिक्के मुगलकालीन बताए जाते हैं। ग्रामीणों के अनुसार प्राप्त सिक्कों की संख्या करीब 9 है। सिक्के मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होती रही।