Tuesday, April 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारतीय सवर्ण महासभा करेगी एक जुलाई को मेघावी छात्रों का सम्मान

भारतीय सवर्ण महासभा करेगी एक जुलाई को मेघावी छात्रों का सम्मान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय सवर्ण महासभा द्वारा एक वार्ता का आयोजन नगर के एक होटल में किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पं0 संजीव उपाध्याय, अभिषेक मित्तल चंचल, अनिल लहरी, प0 दिनेश चन्द्र शर्मा ने सयुक्त रूप से बताया कि महासभा द्वरारा आगामी एक जुलाई 2018 की दोपहर दो बजे नगर के पालीवाल हाॅल में जनपद के मेघावी छात्र-छात्राओं समाज सेवियों का सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रहे है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी हरिओम शर्मा आचार्य करेगें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी नेहा शर्मा सदर विधायक मनीष असीजा, रहेगे। दीप प्रज्जवलित कार्य समाज सेवी अनिल गर्ग शिव शक्ति वृद्धा आश्रम अपना घर के अध्यक्ष अभिषेक मित्तल करेगें। मुख्य वक्ता के रूप में महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी, ठा0 विश्वदीप सिंह, हरीशंकर तिवारी जिलाध्यक्ष काॅग्रेस, मुकेश गुप्ता मामा, मघु सिंह गवर्नर लाइंस क्लब, नेहा जैन सीडीओ, नगर मजिस्टैट प्रियंका सिंह, समाज कल्याण अधिकारी प्रज्ञा तिवारी, सीएमओ एस के दीक्षित, भाजपा अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, रहेगे। जिन छात्रों के वर्ष 2017-2018 की हाई स्कूल , इंण्टर की परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक आये है वह लोग 25 जून तक अपने रजिस्टेशन होटल गर्ग, शर्मा बुक सेन्टर, लक्ष्मी मेडीकल, सोनू मैडिकल आसफाबाद, पर आधार कार्ड अंकतालिका की छायाप्रति मोबाइल नम्बर सहित जमा कर सकते है। वार्ता के दौरान ठा0 मोहन सिंह, जिलाध्यक्ष, अनिल गर्ग, जयदीप सिंह, मनोज सिंह प्रतीक चतुर्वेदी आदि थे।