Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसआरबी स्कूल में योग कर रहो निरोग

एसआरबी स्कूल में योग कर रहो निरोग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर तमाम जगहों पर योग दिवस मनाते हुये हर उम्र के लोगों ने योग कर रोग दूर भगाने व स्वस्थ रहने के लिये योग कर पसीना बहाया। योग दिवस तमाम स्कूल कालेजों आदि स्थानों पर मनाया गया और तड़के सुबह से ही योग शिक्षकों ने योग क्रियायें कराकर स्वस्थ रहने के टिप्स दिये।
आगरा रोड पर एमजी पाॅलीटेक्निक कालेज के पीछे स्थित अंग्रेजी माध्यम के स्कूल एसआरबी पब्लिक स्कूल में योग दिवस भारी धूमधाम से मनाया गया और क्या शिक्षक-शिक्षिकायें और क्या बच्चों ने भारी उत्साह के साथ योग क्रियायें कर शरीर को स्वस्थ रखने के लिये कसरत की गई। योग दिवस पर आयोजित योग शिविर में योग प्रशिक्षक डेविड द्वारा सभी को कपाल भारती, अनुलोम-विलोम, सूर्य नमस्कार सहित तमाम योग क्रियायें करायी गईं।
योग शिविर में स्कूल संस्थापक नन्नूमल गुप्ता, स्कूल संचालक प्रदीप सेंगर व पुनीत कुमार, प्रधानाचार्य ए.पी. सिंह, सचिन कुमार अग्निहोत्री, विनय गुप्ता, रामजीलाल प्रधान के अलावा स्कूल के बच्चों तथा केशव बिहार कालौनी की तमाम महिलायें शामिल थीं।