Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तहसील जसराना के सभागार में जमकर हंगामा

तहसील जसराना के सभागार में जमकर हंगामा

आशायें, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो और रोजगार सेविकाओ ने किया स्पष्ट
कहा-पुरान मानदेय न मिलने तक नहीं करेंगी बीएलओ का कार्य
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। तहसील जसराना के सभागार में जसराना ब्लाक, एका बलाक और हाथबंत ब्लाक की रोजगार सेविकाओं आशायें, एवं आंगनबाडी कार्यकत्रीयो ने मीटिंग के दौरान तहसीलदार के सामने ही बीएलओ का कार्य करने से मनाकर जमकर हंगामा काटा। तहसीलदार के समझाने पर भी वह नही मांनी और बीएलओ का कार्य करने से साफ इंकार कर दिया। उनका कहना है कि जब तक उनका पुराना मानदेय नही मिलेगा वह बीएलओ का कार्य नही करेगी।
जसराना के तहसील सभागार में तहसीलदार बिंदा प्रसाद पटेल ने जसराना तहसील के तीनो ब्लाको की आषायें, आंगनवाडी कार्यकत्री और रोजगार सेविकाओ-सेवको की बैठक बुलाई और सभी को वोट काटने और बढाने के लिये बीएलओ का कार्य सौंपने की बात कही। इसी पर सभी आशायें, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं रोजगार सेवको ने हंगामा करना शुरू कर दिया और बीएलओ का कार्य नही करने को कहा। उन्होंने कहा कि उनके पास और भी कार्य है पिछले बार का भी मानदेय अभी तक नही मिला है। तहसीलदार ने उन्हे काफी मनाने का प्रयास किया पर वह नही मांनीं। उन्होने साफ कह दिया जब तक उनका मानदेय नही मिलेगा तब तक वह बीएलओ का कार्य नहीं करेगी। इस दौरान उनकी तहसीलदार से नोक झोंक भी हुई पर वह अडी रही। काफी देर तक हंगामा भी चलता रहा तो तहसीलदार को मीटिंग समाप्त करनी पडी।