Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने किया नगर पालिका का आकस्मिक निरीक्षण

डीएम ने किया नगर पालिका का आकस्मिक निरीक्षण

डीएम नेहा शर्मा शिकोहाबाद नगर पालिका का निरीक्षण करते हुये।

साफ सफाई के दिये निर्देश-पेयजल समस्या का निदान कराने को भी कहा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद नगर में शुक्रवार दोपहर जिलाधिकारी नेहा शर्मा अचानक नगर पालिका परिषद पहुंच गई। डीएम को नगर पालिका में देख पालिका कर्मचारी सतर्क हो गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी और पालिकाध्यक्ष से नगर की साफ-सफाई के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने सप्ताह में एक दिन श्रमदान कर सफाई अभियान की समीक्षा की और कर्मचारियों की सर्विस बुक और जीपीएफ के बारे में भी विस्तार से पूछा। इस दौरान डीएम ने सफाई कार्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
शुक्रवार दोपहर उस समय नगर पालिका में अचानक खलबली मच गई, जब बिना किसी पूर्व सूचना के जिलाधिकारी नगर पालिका परिषद पहुंच गई। डीएम को अचानक नगर पालिका में देख सभी कर्मचारी हैरान रह गए। अधिशाषी अधिकारी रामपाल यादव और पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम तथा पालिकाध्यक्ष पति अब्दुल वाहिद ने डीएम को नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे कार्यों को बताया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अभिलेखों के रख रखाव और साफ सफाई व्यवस्था देखी। कलेक्शन रूम में गंदगी देख उन्होंने कर्मचारियों से प्रत्येक शनिवार को श्रमदान कर सफाई कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान कर्मचारियों की सर्विस बुक और जीपीएफ की पासबुकें देखीं। अपूर्ण होने पर उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर में व्याप्त पेयजल समस्या के समाधान के लिए पालिकाध्यक्ष और ईओ से शीघ्र व्यवस्था कराने को कहा। इसके बाद डीएम ने पालिका परिषर में लगाए गए वाटर एटीएम को भी देखा और एक रुपये का सिक्का डाल कर उसमें से पानी निकाला। इस अवसर पर गौतम यादव, पंछी यादव, सभासद पति राज बहादुर राठौर, अशोक राजपूत, पंछी यादव, मोहित बंसल के अलावा पालिका के ह्रदय राम यादव, जेई सुखवीर सिंह, नानक चंद्र कश्यप, पंकज जैन आदि मौजूद रहे।