Tuesday, April 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान पाठशाला द मिलियन फार्मर्स स्कूल का हुआ आयोजन

किसान पाठशाला द मिलियन फार्मर्स स्कूल का हुआ आयोजन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कृषि विभाग द्वारा किसान पाठशाला द मिलियन फार्मर्स स्कूल का आयोजन ग्राम देवराहट विकास खण्ड अमरौधा में किया गया जिसमें सांसद प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसौदिया क्षेत्र भोगनीपुर गरौठा एवं योगेन्द्र द्विवेदी सलाहकार सदस्य रेलवे बोर्ड द्वारा प्रतिभाग किया गया। उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव द्वारा जनपद में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी। भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार द्वारा कृषकों को खेती में आय दोगुनी करने के बारे में, बीज भण्डार प्रभारी अरूण कुमार द्विवेदी द्वारा बीज भण्डार पर उपलब्ध करायी गयी, विनोद कुमार द्विवेदी द्वारा कृषि यन्त्रों एवं सोलर पम्पों के अनुदान की जानकारी दी गयी, योगेन्द्र द्विवेदी द्वारा कृषकों को बताया गया कि सरकार की मंशा कृषकों की आमदनी दो गुनी करने की है। किसान पाठशाला में बताया गया कि कृषकों की आमदनी दोगुनी सरकार की मंशा के अनुरूप हो इसके लिए जरूरी है किसान नई नई तकनीकी व जानकारी जानकर कृषि करें। सांसद प्रतिनिधि ने ग्राम स्वराज अभियान व किसान पाठशाला के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शासन प्रशासन समस्याओं के निराकरण तथा किसानों के बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है। पिछडे क्षेत्रों में किसान पाठशाला चैपाल लगाकर किसानों की समस्याओं को हल कराया जाये। पाठशाला में बिजली के खम्भे, तार नीचे लटकने, आवारा पशुओं, गौशाला के निर्माण आदि के बारे में भी विस्तार से चर्चा हुयी। किसान पाठशाला में ग्राम प्रधान मदन पाल निषाद ने सम्बोधित किया तथा किसानों का आभार प्रकट किया।