Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दीवानी न्यायालय में हैन्डपम्प व सफाई व्यवस्था न होने पर अधिवक्ता फूकेंगे ईओ का पुतला

दीवानी न्यायालय में हैन्डपम्प व सफाई व्यवस्था न होने पर अधिवक्ता फूकेंगे ईओ का पुतला

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के अध्यक्ष अतुल आंधीवाल एवं सचिव नवदीप पाठक के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद की कार्यप्रणाली के विरोध में जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया तथा पूर्व में कई बार अधिशासी अधिकारी को दिये गये प्रार्थना पत्र में दीवानी न्यायालय में हैन्डपम्प खराब होने एवं सफाई व्यवस्था न होने के सम्बन्ध में 22 जून को दिये पत्र के अलावा कई बार मौखिक रूप से हैन्डपम्पों को सही कराने एवं सफाई व्यवस्था कराने को कहा गया है, किन्तु अधिशासी अधिकारी द्वारा अभी तक कोई सम्स्या का हल न होने पर अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने कहा है कि अगर समस्याओं का हल नहीं किया गया तो 7 जुलाई को अधिशासी अधिकारी का पुतला दहन किया जायेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में सुनील कान्त शर्मा, शैलेश शर्मा, महेन्द्र सिंह दिवानियां, रामकुमार गुप्ता, नरेन्द्र भारद्वाज, मीनू यादव, वीरेश शर्मा, प्रशान्त कमल पाराशर, रोकेन्द्र सारस्वत, मनोज शर्मा, देवेश दीक्षित, शिवाकान्त शर्मा, रवेन्द्रपाल सिंह, शैलेन्द्रसिंह, चन्द्रशेखर शर्मा, दिगम्बर सिंह, भूरीसिंह, विपिनपाल, सुशील वर्मा, रामसिंह, रामेश्वर दयाल, निष्कर्ष गोस्वामी, विनीत शर्मा, अनुराग शर्मा, दिव्यांश अरोड़ा, पार्थ गौतम, कमाल खां आदि अधिवक्ता थे।