Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपदीय अधिकारी शिकायतों को गंभीरता व समयवद्ध तरीके से करें निस्तारण: सीडीओ

जनपदीय अधिकारी शिकायतों को गंभीरता व समयवद्ध तरीके से करें निस्तारण: सीडीओ

अकबरपुर तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सीडीओ व एसपी फरियादियों की शिकायत सुनते हुए

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने तहसील अकबरपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर समस्यों, शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त समयवद्ध तरीके से निराकरण के निर्देश दिये। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को सुनते हुए मुख्य विकास अधिकारी व पुलिस अधीक्षक राधेश्याम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस को गंभीरता से लेकर तथा प्राप्त फरियादियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण रूचि लेकर गंभीरता से करना सुनिश्चित करे। उच्च अधिकारियों द्वारा लगभग 50 से अधिक फरियादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना। मुख्य विकास अधिकारी ने ने कहा कि तहसील दिवस पर राजस्व विभाग, जल निगम, विद्युत विभाग आदि की शिकायतें अधिक प्राप्त हो रही है अतः एसडीएम तथा बीडीओ तथा अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी रूचि लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम है पेयजल की समस्या किसी भी दशा में लंबित न रहे जो भी खराब हैण्डपंप हो या रिबोर होने लायक हो उसे समय से दुरस्त करा ले। विद्युत विभाग के लोग कहीं भी ढींले तार हो या खराब हो उसे तत्काल ठीक कराये। इसके अलावा अग्नि से संबंधित घटना होती है तो राजस्व विभाग तथा विद्युत विभाग के टीम अवश्य पहुंचे। उन्होंने कहा कि राजस्व व पुलिस के अधिकारी मौके पर जाकर भूमि संबंधी, अवैध कब्जे, नाली, पट्टा, चकरोड कार्यवाही गुणवत्तापूर्वक सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जो शिकायते प्राप्त हुई है उनका निस्तारण अगली तहसील दिवस के पहले कर दिया जाये। यदि कोई विभागीय अधिकारी अपनी शिकायत के प्रति गंभीर नही है लापरवाही करता है वह स्वयं उत्तरदायी होगा। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की प्राथमिकता वाला बिन्दु है। समाधान दिवस में ज्यादा से ज्यादा शिकायतों में न्याय दिलाना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है।
मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह को तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पर ग्राम हरचन्दापुर मजार गजनेर के फरियादी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गाटा संख्या 766 में आने पर सिचाई के लिए नाली को तोडकर अपनी गाटा संख्या 167 में मिलान कर लिया है इस पर उन्होंने संबंधित लेखपाल को निर्देश दिये कि जांच कर उचित कार्यवाही करें। डूडादेव की एक महिला ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी कृषि भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है जिस पर परिवार के जीवन यापन में बहुत परेशानी हो रही है इस पर संबंधित अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम शीतलपुर के एक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र देकर फरियाद की कि उसके पट्टे की भूमि पर कब्जा कर लिया है इसे दिलाया जाये इस पर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रकरण को जांच कर सही कार्यवाही की जाये। इस मौके पर एसडीएम परवेज अहमद, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, डीएफओ ललित गिरी, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, डीएसओ अंशिका दीक्षित, डीपीआरओ अजय कुमार श्रीवास्तव, पीडी शिव कुमार पाण्डेय, डीडीओ अभिराम त्रिवेदी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।