Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ब्लड जांच शिविर में 80 लोगों की जांच

ब्लड जांच शिविर में 80 लोगों की जांच

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। रोटरी क्लब हाथरस सिटी और बासु पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में ब्लड की जांच का शिविर अग्रवाल  धर्मशाला चामड़ गेट पर लगाया गया। जिसमें 80 मरीजों की जांच थायरोकैयर मुंबई को भेजे गए। शिविर का उद्घाटन रोटरी क्लब गवर्नर अरुण कुमार जैन व असिस्टेंट गवर्नर डॉ. अनुराग उपाध्याय द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने कहा कि जनपद में ऐसे कैम्प होते रहने चाहिए जिससे जो मरीज बड़ी जांचें महंगी होने के कारण गरीब लोग करा नहीं पाते वह कैम्प के माध्यम से करा सकें। रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट डॉ. रघुकुल तिलक दुबे व सेक्रेटरी मनोज अग्रवाल ने शिविर को सफल बनाने की सराहना की। शिविर में रोट्रियन मुकुल दीक्षित, भगवती प्रसाद, जे के, समीर, लोकेश सिंघल, राहुल देव शर्मा, राजेन्द्र कुमार रावत, मुकेश रावत, सुमित वाष्र्णेय, विनीता दुबे आदि उपस्थित थे।