Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तहसील दिवस में आईं 75 शिकायतें

तहसील दिवस में आईं 75 शिकायतें

सासनी, जन सामना संवाददाता। तहसील परिसर के सभागार में एडीएम एस रेखा चैहान की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 75 शिकायतें दर्ज की गईं इससे पूर्व एडीएम ने अभिलेखों तथा तहसील का निरीक्षण किया। मंगलवार को तहसील दिवस से पूर्व एडीएम ने तहसील का निरीक्षण किया। जिसमें अभिलेखों के अलावा लंबित पडे मामलों को लेकर नारजगी जताई। नगर पंचायत लिपिक से तहसील दिवस में ईओ के न आने का कारण पूछा तो वह जबाव नहीं दे सका। इसे लेकर उन्होंनें लिपिक को फटकार लगाई। एडीएम ने तहसील परिसर में गंदगी को देखकर भी काफी नाराजगी जताई। उन्होंने साफ सफाई तथा लंबित मामलों को जल्द निबटाने के सख्त निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुना। तहसील दिवस में 75 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें राजस्व की 32 विद्युत 8, विकास 16, चकबंदी 5, पुलिस 6, समाज कल्याण 2, नगर पंचायत 1, तथा 5 अन्य शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें करीब आधा दर्जन शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस तहसील दिवस में एसडीएम अंजुम बी, एएसपी सिद्धार्थ वर्मा, तहसीलदार ठाकुर प्रसाद, कानूनगो शिवा यादव, आरके वीरेन्द्र पाल सिंह, एसडीओ नरेन्द्र सिंह, पूर्ति अधिकारी संतोष सिंह, एडीओ धनीराम शर्मा, एडीओ पंचायत दिनेश सिंघल, एसआई रामदास पचैरी, चिकित्सा प्रभारी डा. एमआई आलम, नगर पंचायत लिपिक नरेन्द्र रावत, खंड शिक्षाधिकारी वीरेन्द्र यादव, तथा लेखपाल ओमप्रकाश ठेनुआं, धवल सिंह, शिवा यादव, वीरेन्द्र पाल सिंह, जगन्नाथ प्रसाद, रामजीलाल, राजकुमार, प्रेमपाल सिंह, जनरल सिंह, आदर्श गौड, मनोज कुमार, तेजवीर सिंह, विजय कुमार शर्मा, राजेश्ज्ञ, रामचंद्र पाण्डेय, नरेन्द्र सिंह, संगीता राठौर, रेनू शर्मा, मोहसिन खां, अरविंद कुमार, धर्मवीर सिंह, आदि सहित संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।