Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लेखपालों की हड़ताल जारी

लेखपालों की हड़ताल जारी

सासनी, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ हाथरस की उपशाखा सासनी के लेखपालों की हडताल अभी जारी है। लेखपाल अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन पर अडे है। शासन को कई बार अपनी मांगपत्र भेजने के बाद भी शासन का दिल नहीं पसीज रहा है। इसे लेकर लेखपाल आंदोलन को अनिश्चितकालीन करने पर मजबूर है। लेखपालों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। मंगलवार को प्रेषित ज्ञापन में लेखपालों ने कहा है कि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ अनंुशासित संगठन है। मगर राजस्व परिषद द्वारा लेखपाल संवर्ग की उपयोगिता के दृष्टिगत उसकी जायज मांगों को ठुकरा दिया हैं जिसे लेकर वह आंदोनल को मजबूर है। लेखपालों ने वेतन उच्चीकरण, एससीपी विसंगति, पेंशन विसंगति, लेखपाल सेवा नियमावली में संशोधन तथा भतें में वृद्धि आदि के लिस मांग की थी। जिसे शासन ने नहीं माना है। लेखपालो ने ज्ञापन में कहा है कि 6 मई व 11 जून को भी दो बार नोटिस देने क बाबजूद शासन ने मांगों के प्रति उदासीनता दिखाई है। लेखपालों की मांगों को यदि पूरा किया जाएगा तब ही हडताल खत्म की जाएगी। अन्यथा बडे पैमाने पर लेखपाल आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान धवल सिंह, शिवा यादव, वीरेन्द्र पाल सिंह, जगन्नाथ प्रसाद, रामजीलाल, राजकुमार, प्रेमपाल सिंह, रेनू शर्मा, मोहसिन खां, अरविंद कुमार, धर्मवीर सिंह, जनरल सिंह, आदर्श गौड, मनोज कुमार, तेजवीर सिंह, विजय कुमार शर्मा, राजेश्ज्ञ, रामचंद्र पाण्डेय, नरेन्द्र सिंह, सौरव चैधरी, संगीता राठौर, आदि लेखपाल मौजूद थे।