Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाजवादी पार्टी मजदूर सभा ने विरोधी नीतियों के खिलाफ दिया धरना

समाजवादी पार्टी मजदूर सभा ने विरोधी नीतियों के खिलाफ दिया धरना

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी मजदूर सभा कि तत्वाधान में नगर अध्यक्ष राजू ठाकुर की अध्यक्षता में फूलबाग गांधी प्रतिमा स्थित धरने का आयोजन किया गया। धरने में मुख्य अतिथि सपा मजदूर सभा प्रदेश अध्यक्ष राम गोपाल पुरी रहे। राम गोपाल पुरी ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में रही अखिलेश यादव की सरकार मैं नाखून दैनिक मजदूरों का श्रम विभाग द्वारा पंजीयन कराया गया था मौजूदा योगी सरकार ने सभी योजनाओं को बंद कर दिया जिससे मजदूरों को मिलने वाले लाभ की जानकारी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहां थी भारत सरकार के श्रम मंत्रालय ने सेस शुल्क की नाम पर हजारों करोड़ रूपए का ब्यौरा अपनी वेबसाइट पर नहीं डाल रहे हैं। नगर अध्यक्ष राजू ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि उद्योगों की राजधानी कहीं जाने वाले कानपुर नगर से मजदूरों का पलायन हो रहा है मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा के नाम पर तथा उन्हें गंभीर बीमारियों के चलते सरकार से कोई लाभ नहीं मिल रहा है मोदी और योगी पूरी तरह से पूंजीपतियों के सिंडिकेट में गिरे हुए हैं जिसके चलते कानपुर की बेशुमार कीमती जमीन का आकलन भी किया जा रहा है ऐतिहासिक धरोहर को प्लीज पर देना तथा बीआईसी की चल अचल संपत्ति जोकि लगभग 20000 करोड रुपए की है जो इन्हीं पूंजी पतियों को औने पौने में बेचने का कृत्य किया जा रहा है। धरने में मुख्य रूप से उपस्थित राजू ठाकुर राम गोपाल पुरी इम्तियाज रसूल कुरेशी वरुण मिश्रा राकेश रावत मिंटू यादव मोहम्मद मुर्तजा कमलेश वर्मा रामखिलावन आदि लोग मौजूद रहे।
छायाकारः नीरज राजपूत।