Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने 50 माइक्रोन की पॉलीथिन न प्रयोग हेतु दुकानदारों को जागरूक किया

डीएम ने 50 माइक्रोन की पॉलीथिन न प्रयोग हेतु दुकानदारों को जागरूक किया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। 50 माइक्रोन से कम वाली पॉलीथिन किसी भी स्थिति में प्रयोग नहीं होना चाहिए। पर्यावरण को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है इस हेतु सभी बाजारों को पॉलीथिन मुक्त करना और लोगों को जागरूक किया जाये।
जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने घन्टाधर स्थित मार्केट में 50 माइक्रोन से कम वाली पाॅलीथिन शासन द्वारा प्रतिबंधित हो चुकी है के अनुपालन हेतु दुकानदारों को जागरूक किया। जिलाधिकारी ने छापेमारी के दौरान 50 माइक्रोन से कम वाली पॉलीथिन जिन दुकानदारों के पास मिली उसे जप्त करते हुए दुकानदारों का चालान कर पॉलीथिन प्रयोग न करते हुए पॉलीथिन मुक्त बाजार घोषित करने की अपील की। उन्होंने व्यापरियों से बैठक कर 50 माइक्रोन की पॉलीथिन प्रयोग न करने के लिए कहा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सतीश पाल, सिटी मजिस्ट्रेट वैभव, नगर निगम अधिकारी आदि उपस्थित थे।