Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खुले आम सड़क किनारे हो रही गैस रिफलिंग

खुले आम सड़क किनारे हो रही गैस रिफलिंग

गैस वितरक डाल रहे लोगों की जेब में डाका
सिलेंडरों से चोरी चुपके एक से दो किलो तक गैस निकाल कर उपभोक्ताओं को लगा रहे चूना
एजेन्सी मालिक इसके एवज में डिलीवरी मैन से वसूलता है पैसा
कानपुर, भूपेन्द्र सिंह। महंगाई के दौर से जूझ रहे शहर वासियों की जेब में चोरी चुपके पड़ रहा डाका जिसकी भनक तक नहीं लग पा रही है। एलपीजी गैस के बढते हुए दामों को लेकर रो-रोकर झेल रहे उपभोक्ताओं को उनके दिये सरकारी रेट देने पर भी नहीं मिल रही पूरी गैस डिलीवरी मैन हर सिलेन्डर से एक से दो किलो गैस निकाल उपभोक्ताओं की जेब में डाका डाल रहे और उपभोक्ता विश्वास में खुशी से अपनी मेहनत के पैसे पर हाथ साफ करवा रहा है।

कानपुर दक्षिण इलाके में स्थित ममता गैस एजेन्सी के डिलीवरी मैन मुख्य चौराहे पर बने मन्दिर के अंदर नये चौदह किलो का सिलेंडरो की सील तोड़ कर एक-एक किलो गैस निकला कर एक नया सिलेंडर तैयार करते है और उपभोक्ता को तेरह किलो का ही सिलेंडर देकर पूरे दाम वसूल रहे वही हमारे संवाददाता द्वारा मौके पर छापे मारी करने पर दबंग की दबंगई बोल उठी और कहा एजेन्सी मालिक का भी हिस्सा रहता है। इस गोरखधंधे में वही एजेंसी मालिक से बात करने पर डिलीवरी मैनो की डॉटने की बात कह कर आगे से न करने की चेतावनी देकर भगा दिया गया पर सवाल ये है कि क्या मंहगाई के दौर में गरीब के चूल्हे पर भी एजेन्सी मालिकों की नजर है।