Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 2IITNS के मयंक शुक्ला CIPET में बने यूपी टॉपर मिला सम्मान

2IITNS के मयंक शुक्ला CIPET में बने यूपी टॉपर मिला सम्मान

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। जज्बा हो कुछ कर दिखाने का तो कोई रोक नहीं सकता मैथा क्षेत्र के बैरी में 2IITNS नाम से चल रही कम्पटीशन कोचिंग के मयंक शुक्ला ने पूरे उत्तर प्रदेश में पहला स्थान और प्रशांत शुक्ला ने दूसरा स्थान हासिल कर अपना और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया आप को बता दे की कानपुर देहात के छोटे से गांव बैरी में चल रही यह 2IITNS कोचिंग संस्था ने पूरे उत्तर प्रदेश में अपना नाम रोशन कर दिया इस संस्था में CIPET की तैयारी करवा रहे 2IITNS के संचालक विवेक गोयल (M.Tech , IIT Kanpur) से जब संवाददाता ने बात की तो विवेक गोयल ने बताया की शिक्षा जीवन का मुख्य आधार होती है। आज के समाज में शिक्षित होना प्रत्येक नागरिक के लिए आवश्यक है व्यक्ति को समाजिक ज्ञान के साथ साथ शिक्षा भी लेनी चाहिए। मयंक शुक्ला और प्रशांत ने अपनी जी तोड़ मेहनत और लगन से जो कर दिखाया वह काफी काबीले तारीफ है। श्री गोयल ने बताया की हमारा और हमारी संस्था का मुख्य लक्ष्य बढ़ रही बेरोजगारी से बेरोजगार युवा छात्रों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी क्षेत्रो में नौकरिया मिल सके तथा बेरोजगारी दूर हो सके हमारी संस्था युवाओं के भविष्य को लेकर सचेत है और हमारा यही प्रयास है की युवाओं को नौकरियों में लेखपाल, पुलिस, SSC GD आदि की तैयारी करवाते है। मैथमैटिक का जिम्मा संतोष कुमार (M.Sc, IIT) तो रीजनिंग विजय गोयल (B.TEC, DELHI) संभाल रहे है। तथा और भी कई अध्यापक पढ़ाते है तथा संस्थान संचालन की जिम्मेदारी सौम्या शुक्ला की है सफलता का राज हमाारे संवाददाता ने पता किया। जब पहली/दूसरी रैंक हासिल किये मयंक शुक्ल/अमित शुक्ला से पूछा की आपको सफलता कैसे मिली तो बताया की हमारे शिक्षक ने जिस प्रकार से हमारा साथ दिया उन्हीं कि वजह से आज हम इस ऊंचाई पर पहुंच पाए उनके लगातार मार्गदर्शन से इस शीर्ष स्थान पर पहुंच पाए है। इस मौके पर महिमा कश्यप, निशा यादव, अमरजीत, अभिषेक, सचिन, राजू, ऋषि स्वर्णकार, देवेंद्र, रवि, सन्दीप आदि लोग उपस्थित रहे।